धर्म

Ram Mandir: कौन होते हैं शंकराचार्य, कैसे मिलती है ये उपाधि? जानें हिंदू धर्म में इनकी कितनी है अहमियत

Ram Mandir: दोस्तों देशभर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां काफी जोरो-शोरों से चल रही हैं। प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश के वरिष्ठ गणमान्यों और साधु-संतों को मंदिर ट्रस्ट की ओर से निमंत्रण भी भेजा गया है। इसी बीच शंकराचार्यों का नाम भी काफी चर्चा में है। ऐसे में आपके मन में भी सवाल उठ रहा होगा (Who is Shankaracharya) कि आखिर

  • शंकराचार्य कौन होते हैं
  • आदि शंकराचार्य कौन थे ?
  • शंकराचार्य कैसे बनते हैं ?
  • हिन्दू या सनातन धर्म में इनका क्या स्थान है ?

कैसे हुई शंकराचार्य पद की शुरुआत?

केरला के कलाड़ी में नम-बूदिरी-पाद ब्राह्मणों की बसाहट थी. इन्हीं में एक विद्वान थे नाम था शिवगुरु. उनके घर एक बेटा पैदा हुआ. नाम रखा गया शंकर या बालक शंकर. बालक शंकर बचपन से ही कुछ अलग तरह के थे. जैसे जैसे वो बड़े हो रहे थे, उनकी प्रतिभा सामने आ रही थी. कहा जाता है कि 3-4 साल की उम्र में उन्होंने अपनी भाषा मलयालम सीख ली. वेदों को कंठस्थ कर लिया. फिर आया एक मुश्किल समय जब बालक शंकर के पिता की मौत हो गई. इसके बाद माँ उनका पालन पोषण करने लगीं. शंकर 5 साल के थे तब उनका उपनयन संस्कार जिसे आम भाषा में जनेऊ कहा जाता है वो हुआ और माँ ने उन्हें शिक्षा लेने गुरु के पास भेज दिया. यहाँ गुरुकुल में आने के बाद बालक शंकर विद्या सीखने लगे. पर जिस शिक्षा को लेने में अन्य लोगों को 20 साल लग जाते थे बालक शंकर ने उसे 2 साल में पूरा कर लिया. ये पहली बार था जब दुनिया उनके ज्ञान से परिचित हो रही थी.

शिक्षा पूरी करने के बाद बालक शंकर वापस माँ के पास कलाड़ी लौटे. माँ के साथ बालक शंकर के दिन बीत रहे थे. एक दिन अगत-स्य मुनि उनके घर आए. उन्होंने माँ को बताया कि बालक शंकर होंगे तो तेजस्वी पर उनकी उम्र 32 साल से ज्यादा नहीं है. माँ ये सुनकर बहुत दुखी हो गईं.

धीरे-धीरे बालक शंकर का मन संसार से हट रहा था. उनमें सन्यास लेने की इच्छा जोर पकड़ रही थी. पर माँ उन्हें ऐसा नहीं करने देना चाहती थी. एक दिन बालक शंकर नदी में नहा रहे थे. तभी एक घड़ियाल ने उनका पैर पकड़ लिया. माँ उन्हें बचाने के लिए चिल्लाने लगीं. इसी समय शंकर ने माँ से कहा कि अगर वो उन्हें सन्यास लेने की आज्ञा दें तो ये घड़ियाल उनका पैर छोड़ देगा. माँ इस बात से हैरान रह गईं. पर बेटे की जान की खातिर उन्होंने सन्यास लेने की अनुमति दे दी और इस तरह बालक शंकर अब शंकराचार्य बनने की राह पर आगे बढ़ चले.

ऐसा माना जाता है कि घर छोड़ने के बाद शंकर कलाड़ी से तुंगभद्रा की ओर गए फिर वहाँ से श्रृंगेरी से गोकर्ण और फिर वहाँ से ओंकारेश्वर पहुंचे. यहाँ गुरु गोविंदपाद का आश्रम था जो कि एक सिद्ध ऋषि थे. बालक शंकर उनके पास गए. उन्होंने शंकर से पूछा कि कौन हो तुम. यहाँ बालक शंकर ने जो जवाब दिया उसकी दूसरी मिसाल कहीं नहीं मिलती. बालक शंकर कहते हैं ,”न मैं पृथ्वी हूं, न जल हूं, न वायु हूं, न आकाश हूं, न ही उनके गुण हूं, न इंद्रियाँ हूं. बल्कि जो परम तत्व है, चैतन्य है, मैं वही हूं.”

इस तरह के जवाब सुन महर्षि गोविंदपाद बालक शंकर से प्रभावित हो गए और उन्हें अपना शिष्य बना लिया. यहीं उन्हें नया नाम शंकराचार्य मिला. 12 साल की उम्र में शंकराचार्य सभी शास्त्रों को जान चुके थे. पर वो ज्ञानी हैं या नहीं इसकी असली परीक्षा एक ही जगह हो सकती थी काशी. वही काशी जिसे आज बनारस या वाराणसी कहा जाता है. शंकराचार्य इसके लिए काशी आए. यहाँ कई लोग उनसे प्रभावित होकर उनके शिष्य बन गए. पर अभी परीक्षा बाकी थी.

कहानी कहती है कि एक दिन शंकराचार्य अपने शिष्यों के साथ कहीं जा रहे थे तभी एक तथाकथित छोटी जाति का शख्स जो कि शमशान में लाश जलाने का काम करता था वो शंकराचार्य का रास्ता रोककर खड़ा हो गया. उसे देखते ही उनके शिष्यों ने कहा कि आचार्य से दूर हट जाओ. ये सुनकर उस शख्स ने पूछा कि जब आप कहते हैं कि परम तत्व सभी में एक है, सबके अंदर ब्रह्म तत्व है फिर आप मुझे दूर होने को क्यों कह रहे हैं? क्या आप ब्राह्मण और मैं चांडाल हूं इसलिए ? शंकराचार्य को अनुभव हुआ कि व्यक्ति का तर्क काटने लायक नहीं है. उन्होंने अपने शिष्यों समेत उस शख्स को प्रणाम किया. ये थी बालक शंकर के शंकराचार्य बनने की कहानी

देश के चार दिशाओं में चार प्रमुख मठ स्थापित

आइए अब जानते है उन्होंने किन मठों कि स्थापना की और कौन से ग्रंथ लिखे. काशी में शंकराचार्य ने तय किया कि वे महर्षि व्यास के ब्रह्मसूत्र, श्रीमद्भागवतगीता और उपनिषदों को आम लोगों के समझने के लिए एक किताब लिखेंगे. इस किताब को प्रस्थानत्रयी कहा जाता है.

इसके बाद शंकराचार्य काशी से बद्रीनाथ के लिए निकले. ऐसी मान्यता है कि बद्रीनाथ में उन्होंने अलकनंदा नदी से भगवान बद्रीनाथ की मूर्ति निकालकर उसे मंदिर में स्थापित किया. फिर वो वहीं व्यास गुफा में रहने लगे. यहाँ रहने के दौरान उन्होंने भगवान शिव, माँ पार्वती और गणेश जी पर प्रार्थना की रचना की. इसके अलावा उन्होंने वेदांत से संबंधित कई छोटे ग्रंथ लिखे जिससे आम लोगों तक उनकी भाषा में ये ग्रंथ पहुँचने लगे. इन्हें प्रकरण ग्रंथ के नाम से जाना जाता है. शंकराचार्य के जीवन में बहुत सी दिलचस्प घटनाएं घटी लेकिन एक के जिक्र के बिना कहानी अधूरी रहेगी.

शंकरचार्य के वक्त में एक जाने माने विद्वान हुआ करते थे. नाम था मंडन मिश्र . मंडन मिश्र महिषी में रहते थे. यानी आज के बिहार का सहरसा जिला. उनकी पत्नी उभय भारती भी एक विद्वान महिला थीं. कहानियां कहती हैं मंडन मिश्र इस कदर विद्वान थे कि उनका तोता भी संस्कृत के श्लोक बोलता था.

शंकराचार्य एक सन्यासी थे जबकि मंडन मिश्र एक गृहस्थ. दोनों के बीच शास्त्रार्थ का विषय भी यही था कि वेदों में लिखे हुए कर्मकांड उचित हैं या उपनिषदों में लिखी बातें. दोनों के बीच ये तय हुआ कि,, अगर शास्त्रार्थ में शंकराचार्य हार जाते हैं तो वो सन्यास का त्याग कर देंगे वहीं अगर मंडन मिश्र हार गए तो वो गृहस्थ जीवन को त्याग सन्यास ले लेंगे. तो शास्त्रार्थ शुरू हुआ और कई दिनों तक चलता रहा. माना जाता है कि ये शास्त्रार्थ 42 दिनों तक चला था. अंत में मंडन मिश्र ने शंकराचार्य से अपनी हार मान ली. यानी शर्त के अनुसार उन्हें संन्यास लेना था.

लेकिन इतने में मंडन मिश्र की पत्नी उभय भारती आई. उन्होंने कहा, मैं मंडन मिश्र की अर्धांगिनी हूं अभी आपने आधे को ही हराया है. मुझसे भी आपको शास्त्रार्थ करना होगा. हालांकि, 21वें दिन भारती को यह लगने लगा कि अब वे शंकराचार्य से हार जाएंगी. तब उन्होंने शंकराचार्य से कुछ ऐसा पूछा जिसका जवाब देना उनके लिए मुश्किल था. सवाल था कि -काम क्या है? इसकी प्रक्रिया क्या है और इससे संतान कैसे पैदा होती है?

अब शंकराचार्य ठहरे सन्यासी इसलिए उन्हें कामशास्त्र का ज्ञान नहीं था. लिहाजा उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली. शंकराचार्य ने भारती से जवाब के लिए छह माह का समय मांगा. कहा जाता है कि इस सवाल का जवाब जानने के लिए शंकराचार्य ने 6 महीने कोशिश की. इसके बाद उन्होंने फिर भारती से शास्त्रार्थ कर उनके सवाल का जवाब दिया और उन्हें पराजित किया. अंत में मंडन मिश्र और भारती दोनों शंकराचार्य के शिष्य बन गए.

हिन्दू धर्म में शंकराचार्य का सबसे बड़ा योगदान ये माना जाता है कि उन्होंने चार कोनों में चार मठों की स्थापना की. हिन्दू धर्म के मुताबिक, मठ वो स्थान है जहां गुरु अपने शिष्यों को शिक्षा और ज्ञान की बातें बताते हैं. इन गुरुओं द्वारा दी गई शिक्षा आध्यात्मिक होती है. आइए पहले जानते हैं ये मठ कौन से हैं

  • पहला है गोवर्धन मठ. जो ओडिशा के पुरी में स्थापित है., गोवर्धन मठ के संन्यासियों के नाम के बाद ‘आरण्य’ सम्प्रदाय नाम लगाया जाता है. वर्तमान में इस मठ के शंकराचार्य हैं निश्चलानंद सरस्वती जी.
  • दूसरा मठ हैशारदा मठ, जो गुजरात के द्वारकाधाम में स्थित है. शारदा मठ के संन्यासियों के नाम के बाद तीर्थ या आश्रम लगाया जाता है., इस मठ के शंकराचार्य हैं सदानंद सरस्वती जी है
  • तीसरा नाम है, उत्तराखंड के बद्रिकाश्रम में ज्योर्तिमठ. ज्योर्तिमठ के संन्यासियों के नाम के बाद सागर का प्रयोग किया जाता है. इस मठ के शंकराचार्य हैं स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद.
  • चौथा और आख़िरी नाम है श्रृंगेरी मठ का. जो दक्षिण भारत के रामेश्वरम् में स्थित है. इस मठ के संन्यासियों के नाम के बाद सरस्वती या भारती का प्रयोग किया जाता है. इस मठ के शंकराचार्य है जगद्गुरु भारती तीर्थ.

अभी हमने आपको चार मठों के बारे में बताया। चारों के अपने शंकराचार्य हैं. जो असल में नाम नहीं एक पदवी है. सनातन या हिन्दू धर्म में शंकराचार्य का वही स्थान है जो बौद्ध धर्म में दलाई लामा और क्रिश्चियनिटी में पोप का है. शंकराचार्य हिन्दू धर्म के सबसे बड़े धर्माचार्य माने जाते हैं.

ये पद बना कैसे?

जो पहले शंकरचार्य थे जिन्हें आदि गुरु शंकराचार्य के नाम से जाने जाते हैं. उन्होंने सबसे पहले चार मठों के पीठाधीश्वर नियुक्त किए थे. इसके बाद वो केदारनाथ चले गए. 32 साल की उम्र में शंकराचार्य ने केदारनाथ के पास समाधि ले ली. हालांकि उनकी मृत्यु के बाद से उनके बनाए हुए मठों में आज तक शंकराचार्य की परंपरा जारी है.

कैसे चुने जाते हैं शंकराचार्य?

शंकराचार्य बनने के लिए संन्यासी होना जरूरी है. संन्यासी बनने के लिए गृहस्थ जीवन का त्याग, मुंडन, अपना पिंडदान और रुद्राक्ष धारण करना बेहद जरूरी माना जाता है. इसके अलावा माना जाता है कि शंकराचार्य के पद पर बैठने वाला व्यक्ति तन मन से पवित्र हो, उसके लिए जरूरी हो कि वो चारों वेद और छह वेदांगों का ज्ञाता होना चाहिए. शंकराचार्य पदवी के लिए चुने जाने वाले व्यक्ति को शंकराचार्यों के प्रमुखों, आचार्य महामंडलेश्वरों, प्रतिष्ठित संतों की सभा की सहमति और काशी विद्वत परिषद की मुहर लेनी जरूरी होती है. उसके बाद शंकराचार्य की पदवी मिलती है

शंकराचार्य करते क्या हैं?

जैसा पहले बताया शंकरचार्य हिन्दू धर्म में सबसे ऊंची अथॉरिटी माने जाते हैं. धर्म से जुड़े किसी विषय में शंका या विवाद होने की स्थिति में शंकराचार्य की बात आख़िरी मानी जाती है. इसके अलावा अपने मठों के अंदर आने वाले सभी धार्मिक संस्थान भी शंकराचार्य की देखरेख में ऑपरेट करते हैं.

कौन थे आदि शंकराचार्य?

प्राचीन भारतीय सनातन परंपरा के विकास और धर्म के प्रचार-प्रसार में आदि शंकराचार्य का महान योगदान है. उन्होंने सनातन परंपरा को पूरे देश में फैलाने के लिए भारत के चारों कोनों में मठों की स्थापना की थी. आदि शंकराचार्य , संस्कृत के विद्वान, उपनिषद व्याख्याता और सनातन धर्म सुधारक थे. धार्मिक मान्यता में उन्हें भगवान शंकर का अवतार भी माना गया. उन्होंने लगभग पूरे भारत की यात्रा की. इस महान शख्सियत के जीवन का अधिकांश भाग देश के उत्तरी हिस्से में बीता. इन मठों की स्थापना ईसा से पूर्व आठवीं शताब्दी में स्थापित बताए जाते हैं.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button