Paris Olympics 2024 : दोस्तों पेरिस ओलंपिक 2024 (Vinesh Phogat) खत्म हो गया है लेकिन अभी तक भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल मामले का फैसला नहीं आया है. इसी बीच हरियाणा की खाप पंचायत विनेश के सपोर्ट में उतर आई है. हरियाणा में विनेश फोगाट के वापस लौटने पर भव्य स्वागत समारोह किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें गोल्ड मेडल भी दिया जाएगा। दरअसल विनेश फोगाट को लेकर सर्व खाप की तरफ से एक महापंचायत की गई है। इस महापंचायत में बड़ा फैसला लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक जब विनेश फोगाट वापस आएंगी तो खापें उनका स्वागत करेंगी। और गोल्ड मेडल भी दिया जाएगा।
CAS से गुहार लगाई
आपकी जानकरी के लिए बता दें कि पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने शानदार शुरुआत की थी। अपने पहले ही मैच में विनेश फोगाट ने चार बार की वर्ल्ड चैंपियन और पिछले ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहलवान को चित किया था। इसके बाद विनेश ने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में भी दमदार जीत दर्ज की थी और फाइनल में प्रवेश किया था।
विनेश फोगाट के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें गोल्ड मेडल का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। हालांकि फाइनल वाले दिन वह ओवरवेट होने की वजह से डिसक्वालीफाई हो गईं। 50 किग्रा स्पर्धा महिला कुश्ती में विनेश का गोल्ड जीतना तय माना जा रहा था। हालांकि, 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार विनेश फोगाट ने डिसक्वालीफिकेशन के फैसले का विरोध किया है और सिल्वर मेडल की मांग की है। CAS से गुहार लगाई है। विनेश फोगाट को मेडल मिलेगा या नहीं इसका फैसला 13 अगस्त को रात 10 बजे तक होगा। पेरिस ओलंपिक में भारत एक भी गोल्ड मेडल नहीं जीत पाया है। भारत ने इस बार 5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर मेडल है। अगर विनेश को सिल्वर मिल जाता है तो भारत के इस ओलंपिक में 7 पदक हो जाएंगे।
सोमबीर सांगवान ने कहा
रविवार को हरियाणा के कई खाप पंचायत महिला पहलवान विनेश फोगाट के समर्थन में सामने आई. इन खाप पंचायतों ने ने हरियाणा के चरखी दादरी में ‘सर्व खाप महापंचायत’ की. इन खाप पंचायतों ने विनेश फोगाट से रेसलिंग से संन्याय के फैसले पर फिर से विचार करने की अपील की.
सांगवान खाप के प्रमुख सोमबीर सांगवान ने कहा कि पूरे मामले की जांच उच्चतम न्यायालय के मौजूदा जज से करवाई जानी चाहिए साथ ही विनेश फोगाट को न्याय मिले. साथ ही उन्होंने साजिश की तरफ इशारा किया. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि अचानक वजन कैसे बढ़ गया? उनके साथ कई लोग थे और यह उनकी जिम्मेदारी थी कि उनका वजन नहीं बढ़े. खाप की मांगों को पढ़ते हुए सांगवान ने कहा कि विनेश की उपलब्धियों को मद्देनजर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए.
खाप पंचायत ने रखी ये मांग
• पूरे प्रकरण की सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाई जाए. दोषियों को कटघरे में खड़ा कर उन्हें सजा दी जाए और बेटी को न्याय मिलना चाहिए.
• विनेश फोगाट को केंद्र और राज्य सरकार स्वर्ण पदक विजेता का सम्मान दें.
• नांदल भवन के अंदर सर्वखाप ने जो फैसला लिया है.हम उसका अनुमोदन करते हैं. विनेश फोगाट को हम गोल्ड मेडल से नवाजेंगे.
• सभी खापें अपने-अपने इलाके में डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टरों पर डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगी.
• खाप पंचायतों ने विनेश से कुश्ती से संन्यास लेने के अपने फैसले की समीक्षा करने की भी अपील की है. उन्हें अपनी कुश्ती पहले की तरह जारी रखनी चाहिए. सर्वखाप-सर्वपंचायत उनके साथ खड़ी है.
• विनेश फोगाट को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए.
• नांदल भवन रोहतक में सामूहिक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाए.
सोमबीर सांगवान आगे कहते हैं कि विनेश ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला खिलाड़ी को मिलने वाली सभी सुविधाओं की हकदार हैं और उन्हें मिलनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने विनेश फोगाट से संन्यास वापस लेने और कुश्ती जारी रखने की अपील की.
वहीं जब विधायक सोमबीर सांगवान से पूछा गया कि विनेश फोगाट को राजनीति में आना चाहिए या नहीं इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उन पर निर्भर करता है. खाप पंचायतों ने यह भी घोषणा की कि वे एक समारोह आयोजित करके उनका सम्मान करेंगे.