LPG Cylinder Price: सस्ता हुआ LPG सिलेंडर
LPG Cylinder Price Reduced: तेल विपणन कंपनियों (Oil Marketing Companies)ने 1 अगस्त 2022, सोमवार को उपभोक्ताओं को एक बड़ी राहत देते हुए 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर(commercial lpg cylinder) की कीमतों में कमी कर दी है। गौरतलब है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में आज 36 रुपये की कटौती(Commercial cylinder prices cut by Rs36 )की है। गैस सिलेंडर(gas cylinder) के कम हुए दाम आज से ही लागू हो गए हैं। चलिए जानते हैं दिल्ली सहित तमाम राज्यों में आज कमर्शियल गैस सिलेंडर कितना सस्ता हो गया है।
आज कितना सस्ता हुआ कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर
दिल्ली- दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36 रुपये (today gas cylinder price) की कटौती हुई है जिसके बाद अब कीमत 1976.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। इसके पहले दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 2012.50 रुपये प्रति सिलेंडर थे।
राजस्थान- राजस्थान के जयपुर मे कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत 2002.00 रुपये है
बिहार- बिहार की राजधानी पटना में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत आज से 2227.5 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।
चंडीगढ़- चंडीगढ़ में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत 2002.00 रुपये है
महाराष्ट्र- महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36 रुपये की कटौती के बाद ये 1936.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है।
झारखंड- झारखंड के रांची शहर में मे कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत 2149.50 रुपये है
छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 2181.00 रुपये हो गई है।
मध्य प्रदेश- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 1985.5 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम (domestic lpg cylinder price )
गौरतलब है कि बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर (domestic lpg cylinder)के दाम में आज ना तो कोई कटौत की गई है ना ही इजाफा हुआ है। फिलहाल दिल्ली सहित अन्य राज्यों में 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 6 जुलाई के रेट पर ही मिल रहा है। बता दें कि घरेलू गैस सिलेंडर के (domestic lpg cylinder rate )दाम फिलहाल 1000 रुपये के पार बने हुए हैं। इनके दाम में कोई राहत नहीं मिली है।
एक साल में ही इतने बढ़े रसोई गैस के दाम
पिछले एक साल में ही दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर करीब 219 रुपये महंगा हुआ है। साल भर पहले इसकी कीमत 834.50 रुपये थी, जो अब बढ़कर 1053 रुपये पर पहुंच गई है। 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में इससे पहले 19 मई को बढ़ोतरी की गई थी। तब इसकी कीमतों में चार रुपये का इजाफा हुआ था। इससे पहले 22 मार्च को भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की तेजी आई थी।
ऐसे बढ़ती गईं एलपीजी सिलेंडर की कीमतें
दिल्ली की बात करें तो 01 मार्च 2014 को सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 410.50 रुपये थी। इसके एक साल बाद यानी मार्च 2015 में इसकी कीमत बढ़कर 610 रुपये हो गई। अगले एक साल में क्रूड की घटती कीमतों से फायदा हुआ और मार्च 2016 में घरेलू सिलेंडर की कीमत 513.50 रुपय पर आ गई। मार्च 2017 में इनका दाम बढ़कर 737.50 रुपये हो गया। इस साल मार्च में इनकी कीमतें 899 रुपये थीं। अब रसोई गैस के घरेलू सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये है।
अब खत्म हो चुकी है गैस सिलेंडर पर सब्सिडी (subsidy on gas cylinder)
आपको बता दें कि मोदी सरकार ने मार्च 2015 से घरेलू रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेजने की पहल शुरू की थी। लोगों को तब हर साल 12 सिलेंडर सब्सिडी पर मिलते थे। कोरोना महामारी के बाद रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी कम होने लग गई। इससे पहले सरकार ने लोगों से स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ने क मुहिम की शुरुआत की थी। हालांकि महामारी के दौर में सब्सिडी सभी के लिए समाप्त हो गई। अब सिर्फ उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत कनेक्शन पाने वालों को ही एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती है।