Delhi liquor policy case: दोस्तों देश में आजादी के बाद अगर सबसे बड़ा आंदोलन हुआ तो वो था अन्ना हजारे का आंदोलन अन्ना हजारे के आंदोलन से ही चर्चा में आए थे अरविन्द केजरीवाल अन्ना हजारे के आंदोलन का फायदा उठाकर पहले दिल्ली ओर फिर पंजाब की सत्ता पर कब्जा कर लिया लेकिन शराब घोटाला (Arvind Kejriwal) अरविन्द केजरीवाल के चरित्र का धीरे धीरे उद्धघाटन ,करता जा रहा है ,शराब घोटाले में पहले ,मनीष सीसोदिया, सत्येन्द्र जैन, ओर अब सांसद संजय सिंह गिरफ्तार है ,खुद को जनता का सेवक बताकर ,राजनीति में कदम रखने वाले ,ये तीन आम यानि साधारण आदमी करोड़ों का घोटाला कर चुके है ,ये तो थे सिर्फ प्यादे जो प्यादे इतना बड़ा खेल कर के जनता की मेहनत की कमाई को खा गए और इस गेम का mastermind कब jail की हवा खाएगा यानि अब दिल्ली के सीएम(Delhi CM Arvind Kejriwal) अरविन्द केजरीवाल जायेगे jail???
घोटालों में लिप्त AAP
दोस्तों अरविन्द केजरीवाल का jail मे जाने का नंबर जल्दी ही आने वाला है और जब उनका नंबर आएगा तो उनके पास छुपने के लिए घर की छत तक नहीं होगी ,क्योंकि आपको तो पता ही होगा ,उनके शीश महल घोटले के बारे में ,कुछ हफ्तों की तो बात है सिर्फ शीश महल घोटाला ही नहीं ,शराब घोटाला ,पैनिक बटन घोटाला ,शिक्षा घोटाला ,हवाला कांड ,दिल्ली जल बोर्ड घोटाला ,dtc घोटाला ,क्लास रूम घोटाला ,ये लिस्ट तो बहुत लंबी है ,पर देखे तो छोटी है, ,पता नहीं कितने ओर घोटालों की पोल खुलनी बाकी है ,अब तो केजरीवाल का भगवान ही मालिक है ,आम आदमी से खास आदमी बन चुके आप के तीन सैनिक तो jail जा चुके है
हम सब जानते है की ,शराब घोटाले में ,पूर्व डेप्यूटी सीएम मनीष सीसोदिया jail में बंद है ,और अब उनकी मुसकीले ओर भी बढ़ने वाली है ,उनके करीबी दिनेश अरोड़ा और वाईएसआर कांग्रेस के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे ,राघव मगुंटा ने money laundering मामले में सरकारी गवाह बनने का फैसला लिया है ,और कोर्ट ने इसकी मंजूरी भी दे दी है ,अरोड़ा को जुलाई में ही ,मनी लॉन्ड्री मामले में गिरफ्तार किया गया था ,तब उन्होंने सीबीआई मामले में भी गवाह बनने का फैसला लिया था
ED के पास है सबूत
दिल्ली में हुए शराब घोटाले ,की जांच की आंच, अब सीएम केजरीवाल तक जाती दिख रही है ,अप्रैल मिड में CBI ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को ,इसी केस के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि उन्हें आरोपी नहीं, ,बल्कि गवाह के तौर पर बुलाया गया था. CBI ने तो पूछताछ के बाद छोड़ दिया, लेकिन दावा है कि ED के पास केजरीवाल से संबंधित एक विटनेस है. दिनेश अरोड़ा
इस मामले से आप नेता संजय सिंह का नाम दिनेश अरोड़ा के बयान के बाद जुड़ा था। दिनेश अरोड़ा इस मामले में खुद एक आरोपी हैं। ,और बाद में गवाह बन गए उन्होंने ईडी को बताया कि वह सबसे पहले संजय सिंह से ही मिले थे। ,उन्होंने संजय सिंह के अनुरोध पर कई रेस्त्रां मालिकों से संपर्क किया ,और पार्टी (AAP) के लिए 82 लाख रुपये जुटाए। ,अरोड़ा के मुताबिक, उन्होंने रकम की चेक मनीष सिसोदिया को दी थी। उनकी और सिसोदिया की, पांच-छह बार मुलाकात हुई थी। एजेंसी के मुताबिक, अरोड़ा ने यह भी दावा किया कि ,वह संजय सिंह के साथ ,मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिले थे।
ईडी का ये भी दावा है कि, इसके डिजिटल सबूत भी उसे मिले हैं। ED ने इस मामले के शुक्रवार और शनिवार को संजय सिंह के करीबी ,सर्वेश मिश्रा और विकास त्यागी से पूछताछ की। ,शराब घोटाले में अब तक …..मनीष सिसोदिया और संजय सिंह सहित ,कुल 22 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में दिनेश अरोड़ा राघव माटुंगा और शरत रेड्डी सरकारी गवाह बन चुके हैं।अरविन्द केजरीवाल की बारी अब आ गई है ,शराब घोटाले में अब बच नहीं सकते ,एक बार पूछताछ हो चुकी है ,लेकिन इस बार ed के जाल में बुरे तरीके से फस गए है ,क्योंकि इसके खिलाफ सबूत देने वाले सक्श ने खुलासा कर दिया है ,की कैसे घर जा करके रुपए दीये
Arvind Kejriwal इतने घबराएँ हुए क्यों ?
कुल मिलाकर देख जाए तो ये दावे केजरीवाल की तरफ इशारा कर रहे है ,आपको याद ही होगा ,मनीष सीसोदिया ,सत्येन्द्र जैन, ,संजय सिंह की गिरफ़्तारी की भविष्यनि करने वाले केजरीवाल ने ,अपनी भी भविष्यवाणी की थी ,क्या अब ये भविष्यवाणी सच में बदल जाएगी ,सरकारी दुकानों के ठेके को प्राइवेट हाथों में देकर ,मोटा पैसा कमाया ,और अब एक एक घोटाले का हिसाब लिया जाएगा ,अब आप बार बार कहे की, इसमे मेरा कोई हाथ नहीं ,ये तो बीजेपी का रचाया हुआ षड्यन्त्र है ,तो ऐसा तो हो ही नहीं सकता ,आपकी नाक तले ये सारा खेल चल रहा था ,ओर आपको खबर तक ना हुई ,आपको क्या लगता है ,दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल अपनी दिवाली jail मे मनाएंगे अपनी राय कमेन्ट कर जरूर दीजिएगा