Independence Day 2022: देश अपनी आजादी के 75 साल पूरे होने के जश्न में सराबोर है. हर तरफ खुशियां मनाई जा रही हैं. वहीं इस 75वें स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने के लिए आज से ही ‘हर घर तिरंगा अभियान’ की शुरुआत हो चुकी है. लोग अपने-अपने घरों और दुकानों पर तिरंगा लगा रहे हैं. इस बीच बाहरी दिल्ली नरेला जोन की DC अंजली सहरावत द्वारा नरेला में सभी स्टाफ ,और अधिकारियों के साथ मिलकर नरेला जोन में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा में MCD विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे
आपको बतादे कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता adc राकेश शर्मा ने की और वही नरेला जोन की DC ने इस तिरंगा यात्रा में लोगो को सन्देश दिया की राष्ट्रीय झंडा हमारे देश का गौरव है इसे हर घर में फहराना है और सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए सबको आजादी का अमृत महोत्सव मनाना है। वही नरेला DC ने ये भी कहा की पूरा देश ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है. तिरंगा हमारी आन-बान-शान का प्रतीक है
दोस्तों नरेला की तिरंगा यात्रा में नरेला सभी सदस्यों ने झंडा फहरा कर आम जनता को संदेश दिया,,इस तिरंगा यात्रा में superintendent engineer कुलदीप सिंह , House tax arun khatri सहित हजारों की संख्या में लोंग तिंरगा यात्रा में शामिल हुए,,आपको बता दे की इस तिरंगा यात्रा में हजारों की तदाद में लोग मौजूद थे,,स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए सरकार ‘हर घर तिरंगा’ कैंपेन चला रही है. यह अभियान 13 अगस्त शुरू होकर 15 अगस्त तक चलाया जाएगा,,इसी के तहत हर जोन में इस तरह के कार्यक्रम मने जा रहे है,,