Uncategorized

Google Chrome की मदद से चोरी हो रहा आपका डाटा

Google Chrome दुनिया में सबसे ज्यादा पॉप्युलर वेब ब्राउजर है। इसकी एक सबसे बड़ी वजह है कि गूगल का यह ब्राउजर मल्टीपल एक्सटेंशन (Extensions) को सपोर्ट कर, प्रोडक्टिविटी को बूस्ट करता है। अब McAfee की एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऐसे 5 Google Chrome extensions का पता चला है जो यूजर का ब्राउजिंग डेटा चोरी कर रहे थे। इन एक्सटेंशन को कुल 1.4 मिलियन (14 लाख) से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

रिपोर्ट में दावा किया गया कि ये एक्सटेंशन उन फंक्शनालिटी को ऑफर कर रहे थे, जिनका वादा किया गया था। लेकिन ये यूजर के ब्राउजिंग ऐक्टिविटी डेटा को कलेक्ट कर मैलिशस ऐक्टिविटी के लिए इस्तेमाल भी कर रहे थे। आपको बताते हैं गूगल क्रोम के इन 5 ब्राउजर एक्सटेंशन के बारे में सबकुछ, जिन्हें यूजर का ब्राउजिंग डेटा कैप्चर करते हुए पकड़ा गया था।

डाटा चोरी के लिए ये एक्सटेशंस जिम्मेदार

गूगल क्रोम ब्राउजर में जो एक्सटेशंस यूजर्स का डाटा चोरी कर रहे हैं, उन्हें लाखों बार डाउनलोड किया गया है। इन एक्सटेशंस में नेटफ्लिक्स पार्टी, नेटफ्लिक्स पार्टी 2, फुल पेज स्क्रीनशॉट कैप्चर- स्क्रीनशॉटिंग, फ्लिपशोप- प्राइस ट्रैकर एक्सटेंशन और ऑटोबाय फ्लैश सेल्स शामिल हैं। इनमें से नेटफ्लिक्स पार्टी और नेटफ्लिक्स पार्टी 2 को सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। इनकी मदद से यूजर्स अपने दोस्तों के साथ अलग-अलग जगह बैठकर भी एकसाथ वीडियोज देख सकते थे।

ऐसे डाटा चोरी कर लेते थे क्रोम एक्सटेंशंस

रिपोर्ट में बताया गया है कि ये एक्सटेंशंस यूजर्स का ब्राउजिंग डाटा चोरी करने के लिए मल्टीपर्पज स्क्रिप्ट की मदद लेते थे। इस तरह उनका डाटा अटैकर के कंट्रोल वाले डोमेन में ट्रांसफर कर दिया जाता था। हर बार यूजर के नए URL पर जाते ही उसका ब्राउजिंग डाटा अटैक करने वाले को मिल जाता था। इस डाटा में यूजर ID, डिवाइस की लोकेशन, लोकेशन और इनकोडेड रेफरल URL जैसी जानकारी शामिल होती थी।

आप फौरन डिलीट कर दें ये ब्राउजर एक्सटेंशंस

अगर आप ऊपर बताए गए ब्राउजर एक्सटेंशंस में से किसी का इस्तेमाल कर रहे थे, तो उसे फौरन डिलीट कर दें। आप एड्रेस बार के बगल दिख रहे एक्सटेंशन आइकन पर क्लिक करने के बाद ‘मैनेज एक्सटेशंस’ से ऐसा कर सकते हैं। नेटफ्लिक्स पार्टी, नेटफ्लिक्स पार्टी 2 और ऑटोबाय फ्लैश सेल्स एक्सटेंशंस को क्रोम वेब स्टोर से हटाया गया है, जबकि बाकी अब भी डाउनलोड किए जा सकते हैं।

Google क्रोम एक्सटेंशन डेटा चुरा रहा है

McAfee की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पांच गूगल क्रोम एक्सटेंशन यूजर का ब्राउजिंग डेटा कलेक्ट कर रहे थे। इन एक्सटेंशन को 14 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इन एक्सटेंशन में- Netflix Party, Netflix Party 2, Full Page Screenshot Capture – Screenshotting, FlipShope – Price Tracker Extension और AutoBuy Flash Sales शामिल हैं। Netflix Party और Netflix Party 2 को इन पांचों में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है। Netflix Party को 80,000 से ज्यादा बार जबकि Netflix Party 2 Chrome Extension को 300,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button