Indian Railways: Howrah-Puri Vande Bharat Train का ट्रायल रन शुरू, जानें रूट और टाइमिंग
दोस्तों देश में लगातार वंदे भारत ट्रेनों (Indian Railways) की तादाद को बढ़ाया जा रहा है. इसी कड़ी में अब पश्चिम बंगाल को एक और वंदे (Vande Bharat Train) भारत एक्सप्रेस मिलने जा रही है. (Howrah-Puri Vande Bharat) हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी के बाद हावड़ा पुरी रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने जा रही है. इस ट्रेन का (Howrah-Puri Vande Bharat Train) पहला ट्रायल रन दक्षिण पूर्व रेलवे ने आज यानी शुक्रवार सुबह किया.
6 घंटे 25 मिनट का सफर
आपको बता दे की ट्रेन हावड़ा स्टेशन के न्यू कॉम्प्लेक्स से सुबह 6:10 बजे निकली. 6 घंटे 25 मिनट के बाद ये दोपहर 12:35 बजे पुरी पहुंचेगी. ट्रेन दोपहर 1:50 बजे पुरी से हावड़ा के लिए रवाना होगी और रात 8:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी यानी इसे उसी दिन वापस आ जायेगी,,16 कोच वाले इस वंदे भारत एक्सप्रेस की दूसरी ट्रेन कब शुरू होगी, यह अभी तय नहीं है. हालांकि दक्षिण पूर्व रेलवे के सूत्रों के मुताबिक यह ट्रेन मई से शुरू हो सकती है. उल्लेखनीय है कि रेल मंत्रालय ने हावड़ा न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर पहली जनवरी को यात्रियों को नए साल के तोहफे के तौर पर पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की थी.
कब होगी शुरुआत
दोस्तों पहली वंदे भारत ट्रेन की तरह दूसरी ट्रेन में भी वैसी ही सुविधाएं मिलेंगी. 16 कोच वाली पहली वंदे भारत ट्रेन में दो चालक कक्ष, दो विशेष कोच और बाकी सामान्य कोच हैं. हर कोच में दो कतारों में कुल 78 सीटें हैं. इन कोचों की टेबल्स को विशेष तरह से डिजाइन किया गया है, जो आकर्षण का केंद्र हैं.
वंदे भारत की खासियत
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस भारत में एक हाई स्पीड ट्रेन है. यह देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जिसकी अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर/घंटा है. यह ट्रेन पूरी तरह भारत में डिजाइन और मैन्युफैक्चर की गई है, जिसमें 80% उत्पादों को स्वदेशी बनाया गया था. ये ट्रेनें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर और हर कोच में चार आपातकालीन पुश बटन हैं