Site icon जनता की आवाज

Tomato price hike: Petrol से भी महंगा टमाटर | Vegetable Price Hike | PM Modi on Inflation

tomato

tomato

Tomato price hike: “महंगाई डायन खाये जात है”… दोस्तों कहते हैं कि फिल्में समाज का दर्पण होती हैं,,। एक ऐसी ही फिल्म में,, महंगाई पर यह गाना बना था ,,जो एक ऐसा गाना साबित हुआ,,, जो आज के समय में,, बढ़ती महंगाई पर बिल्कुल सटीक बैठता है।

दोस्तों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi on Inflation) ,,अपने मंत्रियों और सांसदों से कह रहे हैं कि,, वे 2024 नहीं बल्कि 2047 की तरफ़ देखते हुए काम करें,,, जबकि आम आदमी के लिए एक दिन के बाद ,,दूसरे दिन की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो रहा है,,। और पीएम मोदी कह रहे है की ,,सरकार के 9 साल के काम और (Petrol) उपलब्धियां जनता को बताएं…,,,,क्या बताएं जनता को ,,की हमारी सरकार ने ,,गैस सिलिन्डर 1000 रु के पार ,,दाल 200 रु किलो ,,टमाटर केवल 200 रु किलो ,,हरी मिर्च 400 रु किलो ,,,अदरक ,,धनिया (Vegetable Price Hike) इनकी कीमतों का ,,ध्यान रखते हुए काम किया है ,,वाकई में

सभी सब्जियों के बीच यह प्रतिस्पर्धा चल रही

दोस्तों देश में ऐसा लग रहा है ,,सभी सब्जियों के बीच यह प्रतिस्पर्धा चल रही है,, कौन कितने महंगे दामों पर बिकेगा। ,,दरअसल देश में भले ही अभी बात सिर्फ टमाटर के दामों की हो रही हो ,,लेकिन इस बीच में टमाटर के अलावा अदरक, जीरा के बाद,, अब हरी मिर्च के रेट भी बढ़ गए हैं।,,हम सबको सब्जी के साथ मुफ्त में हरी मिर्च और,, हरा धनिया लेने की आदत है,, लेकिन मिर्च के साथ-साथ ,,हरा धनिया के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है।,,देश में इस वक्त टमाटर की कीमतों में आग लगी है।,,केंद्र सरकार यह आश्वासन दे रही है कि कीमतों में उछाल आना एक ,,अस्थायी मौसमी घटना है ,,और जल्द ही टमाटर की कीमतें देश में कम होंगी।,,

मोदी सरकार हमेशा की तरह शांत और उदासीन

आप मुझे बताइए, अगर इसी प्रकार से महंगाई बढ़ती गई तो.. गरीब क्या खाएगा…दोस्तों ये शब्द पीएम नरेंद्र मोदी के हैं ,,लेकिन जब उन्होंने यह बात कही थी, उस समय वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे।,,

दोस्तों सुना अपने क्या बोला है ,,पीएम मोदी ने ,,,अब खुद पीएम मोदी से महंगाई का म नहीं बोला जा रहा है ,,,साग-सब्जी की दरें century ‘ लगा रही हैं.,, टमाटर भड़क उठा है., जनता आक्रोश ,,से लाल हो रही है.,, वहां मणिपुर जल ही रहा है ,,लेकिन मोदी सरकार हमेशा की तरह शांत और उदासीन है.,, 9 सालों के शासनकाल का ढोल पीट रही है,,,, जोड़-तोड़ की राजनीति में व्यस्त है. ,,महंगाई की आग और उसमें झुलसती जनता की अवस्था,, की जानकारी इस सरकार को,, है क्या?,,

सरकार सामान्य मानक प्रक्रिया की व्यवस्था करेगी

Tomato price hike: Petrol से भी महंगा टमाटर | Vegetable Price Hike | PM Modi on Inflation 3

दोस्तों ऐसा नहीं है की मोदी सरकार ने महंगाई ,,को लेकर कोई कदम न उठाया हो ,,,साल 2017 में ,,हिंदुस्तान अखबार के मुताबिक,,महंगाई से लड़ने के लिए ,,मोदी सरकार ने एक खास तैयारी की ,,सरकार एक ऐसी व्यवस्था बनाने जा रही है,,, जिसकी मदद से महंगाई पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी,,अनियंत्र‍ित महंगाई को अब मोदी सरकार एक ऑटोमैटिक सिस्टम से काबू करेगी. इसके लिए सरकार सामान्य मानक प्रक्रिया (एसओपी) की व्यवस्था करेगी.,,रिपोर्ट ने उपभोक्ता मंत्रालय के एक अधिकारी का हवाला देते हुए बताया ,, कि इस नई व्यवस्था का प्रस्ताव ,,फिलहाल प्रधानमंत्री कार्यालय के पास है. ,,यहां से निकलने के बाद संबंधित मंत्रालयों में इसे भेजा जाएगा,,. सभी मंत्रालयों से मंजूरी मिलने के ,,बाद इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

टमाटर 150 रुपये के पार

दोस्तों 2017 से 2023 आ गया है ,,लेकिन महंगाई की दर में,, कमी होने की बजाय बढ़ोतरी देखने को मिल रहि है ,,,,,अब आप ही बताये ,,मोदी सरकार ने महंगाई कम करने के लिए जो कदम उठाया था ,,,आखिर वो कदम कहा रखा है ,,,मोदी सरकार महंगाई का ठीकरा ,,कभी इस पर तो कभी उस पर ,,फोड़ती है,, अब टमाटर 150 रुपये के पार पहुंच गया है,, फिर भी इसका ठीकरा मानसून पर फोड़ रहे है .,, प्याज को लेकर भी सालों-साल से यही होता आया है. ,,मोदी राज में भी अलग ,,क्या हो रहा है? 9 सालों के शासनकाल में निर्णयों का ढोल ,पीटते है ,,, फिर इन 9 सालों के बाद भी ,,,‘महंगाई डायन’ आम जनता की गर्दन से,, उतरने का नाम लेती क्यों नहीं दिख रही है?

मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स द्वारा जारी आंकड़े

‘मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स’, ‘फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन्स प्राइस मॉनिटरिंग’ द्वारा जारी आंकड़े देखें ,,तो पिछले पांच वर्षों में गेहूं के दाम में 36.2 प्रतिशत, चावल के दाम में 32.2 प्रतिशत, दाल की कीमत में 84.8 प्रतिशत, दूध के दाम में 34.9 प्रतिशत, नमक के दाम में 44.6 प्रतिशत, चीनी के दाम में 12.5 प्रतिशत और चाय पत्ती के दाम में 31.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ये वे वस्तुएं हैं, जिनके बिना जिंदगी की कल्पना नहीं की जा सकती है,, और जो रोजमर्रा के इस्तेमाल की हैं। वहीं, सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं।

मोसमी घटना के कारण दाम बढ़ रहे

दोस्तों केंद्र सरकार बोल रही है की ,,मोसमी घटना के कारण दाम बढ़ रहे है ,,,लेकिन दोस्तों सवाल यही है ,,कि प्राकृतिक आपदाएं तो आती रहेंगी,, हर साल आएगी ,,तो इसका उपाय क्या है?। दोस्तों सच्चाई ये है की ,,देश में किसी भी सब्जी को प्रोसेस करके,, अगले मौसम तक संभाल ,,कर रखने वाला इंतजाम,,, फिलहाल किसी राज्य में मजबूत नहीं है।,, भारत में आज भी कृषि उत्पादों का सिर्फ 10% हिस्सा ही ,,प्रोसेस करके सुरक्षित रखने की ,,व्यवस्था उपलब्ध है। देश में फलों का सिर्फ 4.5% और सब्जियों का केवल 2.70%, मछली व समुद्री चीजों का 8%, दूध को 35% और 6% पोलट्री का हिस्सा,, ही प्रोसेस करके मुश्किल समय के लिए सुरक्षित रखने का इंतजाम,, देश में हो पाया है। ये देश के लिए एक बड़ी चुनौती है। इन्हीं सब वजहों से सब्जियों के दाम बढ़े हैं।,,,

दोस्तों आज़ादी का अमृतकाल नाम ,,,,,बहुत सोच-समझकर दिया है।,,देश में अमृतकाल चल रहा है ,,हम अमृतमहोत्सव मना रहे है ,,, देश जैसे-जैसे आज़ादी के अमृतकाल में डूबता जाएगा , वैसे-वैसे महंगाई बढ़ती जाएगी ,,,और जिन ,,,अच्छे दिनों की पीएम मोदी बात करते है ,,, वो अच्छे दिन आते रहेगे ,,,,,दोस्तों आपको क्या लगता है ,,,क्या ओर भी अच्छे दिन आने वाले है ,,,अपनी राय कमेन्ट कर जरूर बताएं

Exit mobile version