Site icon जनता की आवाज

Vande Bharat Express: जल्द पटरियों पर दौड़ लगाएगी स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, रेलवे ने टेंडर जारी करके दी ये खास जानकारी

vande bharat express sleeper train

Vande Bharat Express Sleeper Train: रेलवे(Railway) को देश की लाइफलाइन माना जाता है. हर दिन बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन से ट्रेवल करके अपने घरों को पहुंचते हैं. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे हर दि नए प्रयास करती है. अगर आप वंदे भारत एक्सप्रेस से ट्रैवल करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. बता दें की इंडियन रेलवे के मुताबिक, स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस के सभी डिब्बे एयरकंडीशंड(AC) में होंगे और इन्हें माध्यम और लंबी दूरी के रूटों पर चलाया जाएगा. वंदे भारत एक्सप्रेस काफी लोगों की पसंद बनी हुई है. जिससे एक्सप्रेस को मिले शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) अब पटरियों पर स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस उतारने की प्लानिंग में है. इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने 200 स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए टेंडर जारी किया है. इंडियन रेलवे ने टेंडर को लेकर कहा कि, मौजूदा वंदे भारत एक्सप्रेस के अपग्रेडेशन का काम महाराष्ट्र(Maharashtra) के लातूर में स्थित मराठवाड़ा रेल कोच फैक्ट्री में किया जाएगा या फिर चेन्नई(Chennai) में. इस टेंडर में एक्सप्रेस के डिजाइन(Design), मैन्युफैक्चरिंग (Manufacturing) और मेंटेनेंस (Maintenance) शामिल है. बता दें टेंडर की आखिरी तारीख 26 जुलाई 2022 निर्धारित की गई थी।
डिब्बों में होगी तीन क्लास मौजूद
बताया जा रहा हैं की रेलवे का पहला प्री-बिड कॉन्फ्रेंस 20 मई 2022 को आयोजित किया जाएगा. रेलवे ने टेंडर में बताया कि स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस की डिलीवरी की डेडलाइन 6 साल 10 महीने की होगी. बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलेगी. इस ट्रेन में फर्स्ट, सेकंड और थर्ड एसी की सुविधाएं मिलेगी. इस ट्रेन में कुल 16 डिब्बे लगाए जाएंगे. कंपनी इस टाइम पीरियड के अंदर 200 ट्रेनें तैयार करके देगी. Indian Railways: रेलवे की माने तो इस ट्रेन को अब मध्यम और लंबी दूरी के लिए चलाया जाएगा. ट्रेन में अप स्लीपर कोच भी रहेंगे जिससे लोगों को लंबी दूरी में ट्रैवल करने में दिक्कत नहीं होगी. अपनी स्पीड और सुविधाओं के लिए यह ट्रेन यात्रियों के बीच हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती है और लोगों को खूब पसंद आती है. इस टेंडर में ट्रेन के डिजाइन(Design), मैन्युफैक्चरिंग (Manufacturing) और मेंटेनेंस (Maintenance) की प्लानिंग के बारे में भी बताया है.

Exit mobile version