राज्यराजस्थान

Vande Bharat Express: Delhi से Jaipur नहीं अजमेर तक चलेगी Vande Bharat Train

देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) दिल्ली से जयपुर नहीं बल्कि धार्मिक नगरी अजमेर तक चलेगी। पहले खबर आई थी कि यह ट्रेन (Vande Bharat Express) दिल्ली (Delhi) से राजस्थान (Jaipur) की राजधानी जयपुर तक चलाई जा सकती है। लेकिन नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (NWR) के मुताबिक इस ट्रेन को दिल्ली और अजमेर के बीच चलाने का प्रस्ताव है। इस ट्रेन का ठहराव जयपुर में भी होगा। यह राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन होगी। दिल्ली-जयपुर रूट पर डबल डेकर चलती है। इसलिए इस रूट पर बिजली के तारों की ऊंचाई ज्यादा है। यही वजह है कि इस रूट पर चलाई जाने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस में बदलाव किया जा रहा है। इसे अप्रैल के पहले हफ्ते में चलाया जा सकता है। अभी देश में 10 वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं। इनमें सबसे ज्यादा चार ट्रेनें महाराष्ट्र में चल रही हैं। दिल्ली से तीन वंदे भारत ट्रेनों को चलाया गया है।

पहले इसे दिल्ली से जयपुर के बीच चलाने का प्रस्ताव

इस ट्रेन के गुरुवार को जयपुर पहुंचने की उम्मीद है। ट्रायल के बाद इसे अप्रैल के पहले हफ्ते में चलाया जा सकता है। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के सर्कुलर के मुताबिक एनडब्ल्यूआर एवं नॉदर्न रेलवे के बीच बातचीत में इस ट्रेन को नई दिल्ली और जयपुर के बीच चलाने का प्रस्ताव था। लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। अब यह ट्रेन जयपुर के रास्ते अजमेर और नई दिल्ली के बीच चलेगी।

दोस्तों इसे हफ्ते में छह दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी। ट्रेन बुधवार को नहीं चलेगी। यह ट्रेन अजमेर से सुबह छह बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। रास्ते में यह जयपुर, अलवर और गुरुग्राम में रुकेगी।

ट्रेन में क्यों किया गया बदलाव

दोस्तों वापसी में यह शाम छह बजकर 10 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और रात में 12 बजकर 15 मिनट पर अजमेर पहुंचेगी। नई दिल्ली से अजमेर के बीच 442.55 किमी की दूरी को तय करने के लिए इस ट्रेन को छह घंटे पांच मिनट का समय लगेगा। ट्रेन नई दिल्ली और जयपुर की दूरी चार घंटे 10 मिनट में पूरी करेगी। इस ट्रेन की रफ्तार 72.74 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।

ट्रेन 442 किमी की दूरी छह घंटे पांच मिनट में तय करेगी

आपको बता दे की इस रूट पर चलाए जाने वाली वंदे भारत में कुछ बदलाव किया गया है। दिल्ली-जयपुर मार्ग पर बिजली के तारों की ऊंचाई ज्यादा है। यही वजह है कि इंटीग्रल कोच फैक्ट्री बोगियों पर ऊंचे पेंटोग्राफ लगा रहा है। अभी वंदे भारत ट्रेनों को शताब्दी के रूट पर चलाया जा रहा है लेकिन भविष्य में इसे राजधानी के रूट पर चलाने का प्रस्ताव है। इसके लिए वंदे भारत ट्रेनों में स्लीपर कोच बनाए जाएंगे।

वही केंद्र सरकार का प्लान पूरे देश में 200 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का है. ये ट्रेन देश के अलग-अलग रूटों पर चलाई जाएंगी. वंदे भारत ट्रेन का नया वर्जन भी लाने का प्लान है. केंद्र सरकार स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने वाली है, जिसके लिए कंपनियों को ठेका दे दिया गया है. बहुत जल्द ही इसे तैयार करने का काम पूरा किया जाएगा

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button