दोस्तों बिहारवासियों को अप्रैल (April ) में वंदे भारत की सौगात (PM Modi) मिल सकती है। पटना से हटिया के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन का परिचालन (Vande Bharat Train) शुरू होने जा रहा है। रेलवे ने इसकी तैयारी कर ली है।
सप्ताह में 6 दिन चलेगी यह Vande Bharat Train
सप्ताह में 6 दिन यह ट्रेन चलेगी। वंदे भारत ट्रेन सुबह जनशताब्दी के बाद पटना से खुलेगी। वहीं, दोपहर में हटिया से पटना के लिए रवाना होगी। इससे पटना और रांची के बीच का सफर कम समय में पूरा हो सकेगा।
ट्रेन को PM Modi दिखाएंगे हरी झंडी
वंदे भारत ट्रेन पटना से खुलने के बाद जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बड़काकाना, टाटीसिल्वे और रांची रुकते हुए हटिया पहुंचेगी। वहीं, हटिया से आने के दौरान भी यही रूट रहेगा। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर इसको रवाना करेंगे। उद्घाटन की तिथि मिलते ही परिचालन की सूचना सार्वजनिक की जाएगी। इसके बाद यात्री सफर के लिए रिजर्वेशन करा पाएंगे।
पटना से रांची का सात घंटे में तय करेगी सफर
आपको बता दे की वंदे भारत ट्रेन को कोडरमा से टाटीसिल्वे के बीच नवनिर्मित लाइन से चलाया जाएगा। इससे पटना और हटिया के बीच लगभग 70 किलोमीटर की दूरी कम होगी। राजेंद्र नगर टर्मिनल पर वंदे भारत एक्सप्रेस का रख-रखाव किया जाएगा।
वंदे भारत ट्रेन पटना से सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर खुलेगी और दोपहर में एक बजकर 45 मिनट पर हटिया पहुंचेगी। वहीं हटिया से दोपहर में ढाई बजे चलेगी और रात सवा 9 बजे पटना पहुंचेगी। इसकी अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा तय है। मगर शुरुआत में इसे कम रफ्तार से चलाया जाएगा। शुरु में पटना से हटिया पहुंचने में 7 घंटे लगेंगे। पूरी क्षमता से चलने लगेगी तो 4 से 5 घंटे का समय ही लगेगा।
अधिकारिक घोषणा अभी है बाकी
रेल मंत्रालय के एक अफसर के मुताबिक रांची-पटना के बीच वंदे भारत चलाने पर लगभग सहमति बन गई है. संभावना जताई जा रही है कि रेल मंत्रालय 25 अप्रैल से राजधानी पटना और रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन को पटरी पर दौड़ा सकता है. इसके चलने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी