Vande Bharat: मध्य प्रदेश को पहली ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ की जल्द मिलेगी सौगात 2023
Vande Bharat: दोस्तों मध्य प्रदेश को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. संस्कारधानी जबलपुर से कमर्शियल सिटी इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलने की संभावना है.
Vande Bharat: दोस्तों मध्य प्रदेश को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. संस्कारधानी जबलपुर से कमर्शियल सिटी इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलने की संभावना है. देश की सबसे तेज ट्रेन 10 जनवरी 2023 के बाद पटरी पर दौड़ने लगेगी. अधिकतम 180 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन है.v Vande Bharat बता दे की इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने मीडिया को बताया कि वंदे भारत ट्रेन का रूट इंदौर-जबलपुर के साथ इंदौर-जयपुर प्रस्तावित है. इस बारे में रेलवे के अधिकारियों से बात हुई है. रेलवे ने ट्रेन के संचालन की तैयारी पूरी कर ली है. Vande Bharat
जनवरी में इंदौर से दो शहरों के लिए चलेगी Vande Bharat
दोस्तों ,पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव का कहना है कि इस बारे में कोई अधिकृत जानकारी रेलवे बोर्ड से अभी नहीं मिली है. सूत्रों के मुताबिक जनवरी में इंदौर से दो शहरों के लिए मध्यप्रदेश की पहली सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन Vande Bharat चलने लगेगी. इसे 10 जनवरी या उसके बाद चलाने की योजना है. जबलपुर-इंदौर रूट का शेड्यूल पक्का हो गया है. Vande Bharat इंदौर-जयपुर रूट पर भी एक वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी. बताया जाता है कि वंदे भारत ट्रेन इंटरसिटी की तरह चलेगी यानी एक दिन ही दिन में फेरा लगाकर प्रस्थान स्टेशन वापस लौट आएगी. वंदे भारत के 16 कोच का रैक भी जल्द इंदौर पहुंच जाएगा. इंदौर-जयपुर ट्रेन का मेंटेनेंस इंदौर और जबलपुर-इंदौर ट्रेन का मेंटेनेंस जबलपुर शेड में होगा. Vande Bharat
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है देश की सबसे तेज ट्रेन
वंदे भारत जबलपुर से सुबह 5 बजे चलकर दोपहर 3 बजे इंदौर पहुंचेगी. फिर दोपहर 3:30 बजे इंदौर से चलकर रात 1 बजे जबलपुर आएगी. इसी तरह दूसरी ट्रेन इंदौर से सुबह 5:50 बजे चलकर दोपहर 2:40 बजे जयपुर पहुंचेगी. फिर दोपहर 3:10 बजे चलकर रात 12:15 बजे इंदौर लौटेगी. वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर सहित कई तरह की सुविधाएं ट्रेन में दी गई हैं. नई खूबियों से लैस नेक्स्ट जनरेशन वाली वंदे भारत 2.0 ट्रेन में कवच यानि ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम की सुविधा भी है.