Site icon जनता की आवाज

Vande Bharat Express: Uttarakhand को Vande Bharat Train की सौगात देंगे PM Modi | Dehradun to Delhi Vande Bharat Train

vande bharat train

vande bharat train

दोस्तों देशभर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. एक के बाद एक राज्यों को इसकी सौगात मिल रही है. अब बारी उत्तराखंड की है. लंबे इंतजार के बाद इस पहाड़ी राज्य को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रही है. पीएम मोदी इस ट्रेन को 25 मई को हरी झंडी दिखाएंगे. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन राजधानी देहरादून से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी. चलिए आपको ट्रेन का किराया, रूट और टाइमिंग के बारे में बताते हैं.

वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक हफ्ते में 6 दिन चलेगी. बुधवार के दिन ट्रेन नहीं चलेगी. वंदे भारत ट्रेन देहरादून से सुबह 7 बजे चलेगी और 11.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इसके बाद शाम 5.50 बजे आनंद विहार से चलेगी और रात 10.35 बजे देहरादून पहुंचेगी,,ये ट्रेन 314 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे 45 मिनट में तय करेगी. ये ट्रेन दिल्ली और देहरादून के बीच चलने वाली सबसे तेज ट्रेन बन जाएगी. अब तक शताब्दी एक्सप्रेस इस दूरी को 6 घंटे 10 मिनट में पूरी करती है. जबकि जनशताब्दी और नंदा देवी एक्सप्रेस अपनी यात्रा 5 घंटे 50 मिनट में पूरी करती है.

सफर में 5 स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

देहरादून-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इस सफर के दौरान 5 स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें हरिद्वार, रुकड़ी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ सिटी स्टेशन शामिल है. इस ट्रेन के आखिरी ठहराव आंद विहार टर्मिनल होगा,,देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के किराए के बारे में अब तक स्थिति साफ नहीं है. ये ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. वंदे भारत ट्रेन में 8 कोच होंगे. इसमें एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार होगा.

25 मई को मिलेगी उत्तराखंड को पहली वंदे भारत ट्रेन

दोस्तों 25 मई को उत्तराखंड को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल जाएगी. दिल्ली-देहरादून रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने से ट्रैवल टाइम और कम हो जाएगा,,वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहेंगे,,25 मई को उद्घाटन के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून-दिल्ली के बीच 29 मई से दिल्ली के लिए खुलेगी

Exit mobile version