Indian Railways: क्या है Railway की Amrit Bharat Station Scheme ? जिसके तहत UP Basti Railway Station होगा अपग्रेड
Indian Railways: दोस्तों रेल मंत्रालय ने स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के नाम से एक नई नीति तैयार की है. इसके अंतर्गत दीर्घकालिक दृष्टिकोण से लगातार (Railway) स्टेशनों के विकास की योजना बनाई गई है. ये स्टेशन की जरूरतों के (Amrit Bharat Station Scheme) मुताबिक दीर्घकालिक मास्टर प्लान (UP Basti Railway Station) तैयार करने और मास्टर प्लान के तत्वों के कार्यान्वयन पर आधारित है.
देश के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड किया जा रहा
इस विकास योजना के अन्तर्गत स्टेशनों को शहर के मुख्य स्थान के रूप में विकसित करने की प्लानिंग है. रेल यात्रियों को सुखद यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए हितधारकों की आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा गया है. इस योजना के तहत देश के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड किया जा रहा है और वहां पर आधुनिक यात्री सुविधाओं को बहाल करने की कवायद की जा रही है.
स्टेशन को लगभग सोलह करोड़ की लागत से अपग्रेड
इसी योजना के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले लखनऊ मण्डल के लखनऊ-गोरखपुर प्रखण्ड पर स्थित बस्ती स्टेशन को लगभग सोलह करोड़ की लागत से नई सुविधाओं के साथ ही पुरानी सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जायेगा, जिसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है और इसी लक्ष्य के साथ चरणबद्ध तरीके से इसे लागू किया जायेगा.
बस्ती स्टेशन का इस तरह होगा विकास
इस कार्य योजना के अन्तर्गत बस्ती स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के सरकुलेटिंग एरिया के विकास, स्टेशन बाउंड्री वाल, तथा स्थानीय कला एवं संस्कृति को शामिल करते हुए स्टेशन का सौंदर्यीकरण, प्लेटफार्म सरफेस का अपग्रेडेशन, स्टेशन फसाड तथा स्टेशन परिसर में उन्नत लाईटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्पले बोर्ड, डिजिटल घड़ियं, यात्री उद्घोषणा प्रणाली, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर तथा विभिन्न यात्री सुविधाओं से संबंधित सुविधाओं से संबंधित ग्लोसाइन बोर्ड (साइनएज), एल.ई.डी. स्टेशन नाम पट्टिकाओं तथा स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय व शौचालयों का आधुनिकीकरण इत्यादि कार्य सम्पन्न किए जायेगें. इन सभी कार्यों का टेण्डर ओपन किया जा चुका है.
Amrit Bharat Station Scheme के तहत देश में 1275 स्टेशनों का विकास
दोस्तों भारत में रेलवे ट्रांसपोर्ट का एक बड़ा साधन है. हर रोज करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. ऐसे में लोगों के लिए उनके ट्रेन की जर्नी को आरामदायक बनाने के लिए रेलवे लगातार बड़े काम कर रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सदन में बताया कि हाल ही शुरू की गई ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत देश में 1275 स्टेशनों का विकास किया जा रहा है. इसमें सबसे अधिक उत्तर प्रदेश से 149, महाराष्ट्र से 123 और पश्चिम बंगाल से 94 स्टेशनों का हुलिया बदल जाएगा