प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर गर्भवती महिलाओं को अब नोएडा-ग्रेनो के किसी भी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर निशुल्क जांच की सुविधा मिलेगी। निजी केंद्रों पर मुफ्त अल्ट्रासाउंट (Free Ultrasound) की ई-वाउचर के माध्यम से सुविधा (Private Center) गौतमबुद्ध नगर में शुरू की गई है। इन अल्ट्रासाउंड (Free ultrasound for pregnant women) केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं के निशुल्क अल्ट्रासाउंड हर महीने की 9 और 24 तारीख को दो दिन किए जाएंगे।
अल्ट्रासाउंड केंद्रों को कराना होगा अनुबंध
दोस्तों इन तारीखों में अगर रविवार होता है तो महिलाओं को अल्ट्रासाउंड की यह सुविधा अगले कार्य दिवस के दिन मिलेगी। 23 सरकारी अस्पातलों में परामर्श के बाद चिकित्सक महिलाओं को अल्ट्रासाउंड जांच के लिए ई-वाउचर देंगे। सीएमओ ने सभी अल्ट्रासाउंड संचालकों को 100 रुपये के स्टांप पेपर पर योजना से अनुबंध कराने के लिए निर्देश जारी कर दिया है।
सरकारी अस्पतालों से ले सकते हैं वाउचर्स
दोस्तों हर साल इस योजना से जनपद में 30 हजार से ज्यादा महिलाएं लाभ लेतीं हैं। निजी अल्ट्रासॉउंड केंद्रों पर जाने से पहले गर्भवती महिलाएं जिले के 23 सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर से चिकित्सीय परामर्श लेकर और ई-वाउचर प्राप्त कर सकतीं हैं। महिलाओं के दिए गए ई-वाउचर से सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर निशुल्क जांच की जाएगी। महिलाओं की जांच में आने वाला 255 और 300 रुपये का खर्च स्वास्थ्य विभाग देगा।
अल्ट्रासाउंड नहीं किया तो होगी कार्रवाई
आपको बता दे की प्रत्येक महीने की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जाता है। इसके अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने की राय दी जाती है। अब यह अल्ट्रासाउंड निजी क्षेत्र के अंतर्गत भी किए जाएंगे। इसके लिए सभी पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों को 100 रुपये के स्टांप पेपर पर स्वास्थ्य विभाग के साथ अनुबंध करना होगा। गर्भवती महिला को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा क्यू आर कोड दिया जाएगा। उस क्यूआर कोड को गर्भवती महिला किसी भी प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जाकर दिखा सकती है, जहां अल्ट्रासाउंड सेंटर उसे स्कैन करेंगे। स्कैन करने पर उनके खाते में शुल्क जमा हो जाएगा । इसके पश्चात अल्ट्रासाउंड सेंटर के द्वारा गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड किया जाएगा
अब तक केवल 8 ने कराया एग्रीमेंट
योजना के सलाहकार राजेंद्र कुमार ने बताया कि अप्रैल महीने तक सभी अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालक योजना के साथ अनुबंध कर सकते हैं। अभी तक आठ केंद्रों के संचालकों ने ही विभाग के साथ एग्रीमेंट किया है। अल्ट्रासाउंड संचालक अगर एग्रीमेंट नहीं करते हैं तो विभाग से नोटिस जारी किया जाएगा। अनुपालन नहीं होने पर रिपोर्ट प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को भेजी जाएगी।