Site icon जनता की आवाज

UDAN Cheap Airfare Yojana 2022

UDAN Cheap Airfare Yojana 2022

UDAN Cheap Airfare Yojana 2022

दोस्तों क्या आप को मालूम है कि इस योजना के तहत हमारे देश के आम और युवा नागरिकों को सरकार की तरफ से काफी सहायता का अवसर प्राप्त होगा। क्या आप को मालूम यही की कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इन सभी योजनाओं को जानते हैं और इन का लाभ उठा लेते हैं मगर अभी भी कई सारे ऐसे लोग है जो इन सभी योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर, (UDAN Cheap Airfare Yojana 2022) उड़े देश का आम नागरिक योजना क्या हैI

UDAN Cheap Airfare Yojana 2022 (Udey Desh ka Aam Nagrik) क्या है ?

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि आखिर UDAN 2022 (Udey Desh ka Aam Nagrik) क्या है तो आप हमारे इस टॉपिक के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस टॉपिक में हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जान कारी के लिए बता दे की हमारे देश के प्रधानमंत्री यानी कि नरेंद्र मोदी जी सरकार की UDAN Scheme उड़े देश का आम नागरिक योजना 2021-22 या Regional Connectivity Scheme (RCS) माननीय प्रधान मंत्री मोदी जी द्वारा शुरू की गई एक विश्वस्तरीय योजना है।

उड़ान एक सस्ती हवाई यात्रा स्कीम है। क्या आप को मालूम है कि इस से आम लोग तकरीबन 2500 रुपये प्रति घंटे की हवाई यात्रा का लाभ काफी आसानी से ले सकते हैं, airports list, check fares price, रूट शुरू, कैसे RCS काम करता है, कैसे Airport चुने गए पूरी जानकारी देखें।

Pradhan Mantri Narendra Modi के नेतृत्व वाली NDA सरकार ने हवाई यात्रा यानी कि Air travel को सस्ता बनाने के लिए एक नई उड़ान योजना 2022 या उदय देश का आम नागरिक योजना की प्रारम्भ की है। हम आप को बता दे कि नई उड़ान योजना के तहत, टियर 3 और टियर 2 शहरों में लोग केवल 2500 / – प्रति घंटे की दर से इस उड़ान योजना के तहत हवाई यात्रा कर सकते हैं।

UDAN Cheap Airfare Yojana

उड़ान योजना, भारत की केन्द्रीय सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है, जिसे क्षेत्रीय हवाई सम्पर्क योजना भी कहा जाता है, स्कीम की पहल आम लोगों को हवाई जहाज यात्रा की सुविधा कम पैसे में मुहैया कराने की कोशिश में की गयी है। यह योजना नई दिल्ली में केन्द्रीय सिविल एविएशन मंत्री अशोक गजपति राजू द्वारा अक्टूबर सन 2016 को लोंच की गई। लेकिन इस योजना की शुरुआत अप्रैल 2017 से हुई है और 10 साल तक की अवधि के लिए इस योजना में ऑपरेशन होगा।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य कम कीमत की हवाई टिकटों को उपलब्ध कराना है। UDAN का पूरा नाम “उड़े देश का आम नागरिक” है। यह योजना लोगों के लिए सस्ती उड़ान बनाने के लिए है जोकि यात्रा करना चाहते है और देश के 2 टायर या 3 टायर शहरों में यहाँ – वहाँ जाना चाहते हैं। तात्कालिक समय में हुई घोषणा के अनुसार आम आदमी महज 2500 रूपए में हवाई जहाज का टिकट बुक करा सकता है। इस योजना के तहत शुरू होने वाली पहली फ्लाइट दिल्ली और कलकत्ता के मध्य उड़ने वाली है।

राष्ट्रीय बाल स्वच्छता मिशन से जुड़ी कुछ मुख्य बातें

भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने गत 27 अप्रैल को उड़ान स्कीम के तहत शिमला से दिल्ली की पहली फ्लाइट का उद्घाटन किया। इस स्कीम की शुरुआत गत वर्ष 2016 में शुरू हुई रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत की गयी। इस स्कीम की सहायता से सरकार देश के छोटे –छोटे शहरों को भी हवाई जहाज की सुविधा से जोड़ना चाहती है। योजना के नाम का शब्द ‘उड़ान’ का फुल फॉर्म ‘उड़े देश का आम नागरिक’ है।

इस योजना के तहत सरकार फ्लाइट फेयर कम करेगी तथा कई ऐसी जगहों पर हवाई अड्डों का निर्माण कराएगी, जहाँ फिलहाल हवाई अड्डे नहीं बन पाए हैं। इस योजना के तहत ग्राहकों को 500 किमी की दूरी एक घंटे में तय कराई जायेगी, जिसकी टिकट की क़ीमत 2500 रूपए होगी। इस स्कीम में 128 रूट और 5 ओपरेटरों को शामिल किया गया है।

उड़ान योजना 2500 रूपए में 1 घंटे की हवाई यात्रा (UDAN Cheap Airfare Yojana in hindi)

उड़ान स्कीम का उद्देश्य (UDAN scheme objectives)

इस स्कीम के अंतर्गत सरकार के कई मुख्य उदेश्य शामिल हैं, स्कीम की ख़ास बातें नीचे दी जा रही हैं,

उड़ान योजना की विशेषता

कैसे उड़ान योजना अपने लक्ष्य को पूरा करेगी?

एयरलाइन और हेलीकाप्टर ऑपरेटर्स के लिए क्या विभिन्न सुविधाएँ उपलब्ध होंगी?

उड़ान योजना में राज्य का रोल

उड़ान योजना से जुड़ी कुछ मुख्य बातें

योजना बिंदुमुख्य बातें
योजना का नामउड़ान
UDAN का पूरा नाम“उड़े देश का आम नागरिक”
योजना लॉन्च तारीखअक्टूबर 2016
योजना लॉन्च की गईकेन्द्रीय सिविल एविएशन मंत्री अशोक गजपति राजू
प्रबंधक मंत्रालयकेन्द्रीय सिविल एविएशन मंत्रालय
योजना की शुरुआतजनवरी 2017
परिवहन के साधनफ्लाइट
कीमत2500 /-
कुल सीट9 से 40 प्रति यूजर
कुल उपलब्ध सीटकुल सीटों की 50%

उड़ान स्कीम के लिए रूट (Udan scheme routes)

नए (अंडर सर्व्ड अनसर्व्डहवाईअड्डेसम्बंधित स्थानऑपरेशन का महीनाएयरलाइन ऑपरेटर का नाम
भटिंडादिल्लीमार्चअलायन्स एयर
शिमलादिल्लीअप्रैलअलायन्स एयर/ एयर डेक्कन
आगराजयपुर/ दिल्लीजून/ अगस्तअलायन्स एयर/ एयर डेक्कन
बीकानेरदिल्लीजूनअलायन्स एयर
ग्वालियरदिल्ली/ दिल्ली/ इंदौर/ लखनऊजून/ सितम्बर/ जून/ सितम्बरअलायन्स एयर/ एयर ओड़िसा/ अलायन्स एयर /एयर ओड़िसा
कदापाबेंगलोर/ बेंगलोर/ हैदराबाद/ चेन्नई/ विजयवाड़ाजून/ सितम्बर/ जून/ सितम्बर/ सितम्बरट्रूजेट/ एयर ओड़िसा/ ट्रूजेट/ ट्रूजेट और एयर ओड़िसा/ ट्रूजेट 
लुधियानादिल्लीजून/ अगस्तअलायन्स एयर/ डेक्कन चार्टर
नांदेडमुंबई/ हैदराबादजूनट्रूजेट
पठानकोटदिल्लीजूनअलायन्स एयर
विद्यानगरहैदराबाद/ बेंगलोरजून/ जुलाईट्रूजेट
अंडाल (दुर्गापुर)बागडोर/ कोलकाताजुलाईएयर डेक्कन
बर्नपुरकोलकाताजुलाईएयर डेक्कन
कुचबिहारकोलकाताजुलाईएयर डेक्कन
जमशेदपुरकोल्कताजुलाईएयर डेक्कन
राउरकेलाकोलकाता/ भुबनेश्वरजुलाई/ सितम्बरएयर डेक्कन/ एयर ओड़िसा
भावनगरअहमदाबाद/ सूरतअगस्तएयर ओड़िसा
दिउअहमदाबादअगस्तएयर ओड़िसा
जामनगरअहमदाबादअगस्तएयर ओड़िसा
अदमपुरदिल्लीअगस्तस्पाइस जेट
कांडलामुंबईअगस्तस्पाइस जेट
कानपूर (चकेरी)दिल्ली/ दिल्ली/ वाराणसीअगस्त/ सितम्बर/ सितम्बरस्पाइस जेट/ एयर ओड़िसा/ एयर ओड़िसा
कुल्लू (भुंतर)दिल्लीअगस्तएयर डेक्कन
मितापुर (द्वारका)अहमदाबादअगस्तएयर ओड़िसा
मुंद्रअहमदाबादअगस्तएयर ओड़िसा
पंतनगरदेहरादून/ दिल्ली/ हैदराबादअगस्तएयर डेक्कन/ स्पाइस जेट
पोंडिचेरीचेन्नई/ सालेमसितम्बरएयर ओड़िसा
पोरबंदरमुंबई/ अगरतल्ला/ ऐजवलअगस्तस्पाइसजेट/ एयर डेक्कन 
शिलोंगदीमापुर/ इम्फाल/ सिलचरअगस्तएयर डेक्कन
अंबिकापुरबिलास्पुरसितम्बरएयर ओड़िसा
बिलासपुरअम्बिकापुरसितम्बरएयर ओड़िसा
जगदलपुररायपुर/ रायपुर/ विशाखापट्टनमसितम्बरएयर ओड़िसा
जैसलमेरजयपुरसितम्बरस्पाइस जेट
जलगाँवमुम्बईसितम्बरएयर डेक्कन
जीपोर (jeypore)भुबनेश्वरसितम्बरएयर ओड़िसा
झासुगुड़ाभुबनेश्वर/ रायपुर/ रांचीसितम्बरएयर ओड़िसा
कोल्हापुरमुंबईसितम्बरएयर डेक्कन
मैसूरचेन्नईसितम्बरट्रूजेट, एयर ओड़िसा
नेवेली (Neyveli)चेन्नईसितम्बरएयर ओड़िसा
ओजार नासिकमुंबई /पुणेसितम्बरएयर डेक्कन
रायगढ़रायपुरसितम्बरएयर ओड़िसा
सालेमचेन्नई /बेंगलोरसितम्बरएयर ओड़िसा /ट्रूजेट
शोलापुरमुंबईसितम्बरएयर डेक्कन
उत्केलाभुबनेश्वरसितम्बरएयर ओड़िसा
बीदरबेंगलोरअनुमोदन प्रतीक्षितट्रूजेट
होसुरचेन्नईअनुमोदन प्रतीक्षितट्रूजेट

लोकसभा में कांग्रेस के एक नेता एम। मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा यह कहा गया कि वे केंद्र की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना ‘उड़े देश का आम नागरिक योजना’, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों के लिए हवाई यात्रा सस्ती करना है, के तहत केंद्र से कालाबुरागी एयरपोर्ट को शामिल करने की सिफारिश करेंगे। कांग्रेस नेता खड़गे शहर के बहरी इलाके में श्रीनिवास सरदागी गाँव के पास स्थित ग्रीनफ़ील्ड एयरपोर्ट के चल रहे कार्यों का निरिक्षण करने के लिए गये थे।

उड़ान योजना को आगे बढ़ाते हुए अब इसके अंतर्गत हवाई विदेश यात्रा को भी जोड़े जाने की तैयारी सरकार कर रही है। दक्षिण एशिया की तरफ पहले ये चीप फ्लाइट शुरू होगी। दिल्ली सरकार इसमें आगे बढ़कर हिस्सा ले रही है, और इसमें होने वाला अतिरिक्त खर्च राज्य सरकार द्वारा ही उठाया जायेगा।

Exit mobile version