पर्यटनदिल्लीराज्य

Train Luggage Rules: रेलवे ने लगा दिया अपने साथ समान ले जाने पर प्रतिबंध

Train Luggage Rules: भारतीय रेल (Indian Railway) देश में आवागमन का प्रमुख साधन है. हर साल करोड़ों यात्री इसमें सफर करते हैं. लंबी दूरी की यात्रा के लिए तो लोगों की रेल पहली पसंद है.

Train Luggage Rules: भारतीय रेल (Indian Railway) देश में आवागमन का प्रमुख साधन है. हर साल करोड़ों यात्री इसमें सफर करते हैं. लंबी दूरी की यात्रा के लिए तो लोगों की रेल पहली पसंद है. इसका कारण रेल के किराए का हवाई जहाज के किराए से कम होना और देश के सभी प्रमुख शहरों का रेल नेटवर्क से जुड़ा होना भी है. Train Luggage Rules

फ्लाइट के मुकाबले रेल में ज्‍यादा सामान लेकर भी यात्रा बिना अतिरिक्‍त चार्ज दिए की जा सकती है. Train Luggage Rulesv लेकिन, ऐसा भी नहीं कि रेल में सामान लेकर यात्रा करने की कोई सीमा भी नहीं है. अगर आप सीमा से ज्‍यादा सामान लेकर रेल में चढ़ते हैं तो आपको अतिरिक्‍त चार्ज भी देना पड़ सकता है. बहुत से यात्री अत्‍यधिक सामान के साथ यात्रा करते हैं. इसी को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को चेतावनी जारी की है. Train Luggage Rules

Train Luggage Rules लगेज बुक कराने की सलाह


रेलवे ने अब अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट कर यात्रियों को सलाह दी है कि वे ज्‍यादा सामान लेकर रेल यात्रा न करें. ट्विट में कहा गया है Train Luggage Rules कि ज्‍यादा सामान होने पर यात्रियों को रेलवे की लगेज (Railway Luggage) सर्विस का उपयोग करना चाहिए और अपने सामान को लगेज वैन में बुक कराना चाहिए. रेल यात्री पार्सल कार्यालय जाकर लगेज बुक करा सकते हैं.

इतना सामान ले जा सकते हैं यात्री


भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक अलग-अलग श्रेणियों में रेल यात्री 40 किलो से लेकर 70 किलो तक भारी सामान अपने साथ ट्रेन के डिब्‍बे में रख सकते हैं. Train Luggage Rules इससे अधिक सामान होने पर यात्री को अलग से किराया देना पड़ सकता है. रेलवे ने कोच के हिसाब से वजन निर्धारित कर रखा है. Train Luggage Rules यात्री स्‍लीपर क्‍लास में 40 किलोग्राम तक वजन अपने साथ ले जा सकते हैं. एसी टू टीयर में 50 किलो तक सामान ले जाने की छूट है. फर्स्‍ट क्‍लास एसी में सबसे ज्‍यादा 70 किलो तक सामान यात्री अपने साथ कोच में ले जा सकते हैं. निश्चित सीमा से अधिक सामान होने पर यात्रियों से रेलवे अतिरिक्त शुल्क वसूल सकता है.

इन पर है प्रतिबंध


रेल में किसी भी तरह के ज्‍वलनशील और बदबूदार पदार्थों सहित कई तरह का सामान ले जाने पर प्रतिबंध है. ये ऐसी वस्‍तुएं है जिससे दुर्घटना होने या फिर रेल यात्रियों को हानि या असुविधा होने की आशंका होती है. स्टोव, गैस सिलेंडर, किसी भी तरह का ज्वलनशील कैमिकल, पटाखे, Train Luggage Rules तेजाब, बदबूदार वस्तुएं, चमड़ा, तेल, ग्रीस, घी जैसी ऐसी वस्तुएं जिनके टूटने या टपकने से वस्तुओं या यात्रियों को क्षति होने का खतरा हो. रेल यात्रा के दौरान प्रतिबंधित वस्तुएं ले जाना भी अपराध है. यदि कोई प्रतिबंधित वस्तुओं में किसी तरह की वस्तु यात्रा के दौरान साथ लेकर जा रहे हैं तो रेलवे एक्ट की धारा 164 के तहत उस यात्री पर कार्रवाई की जा सकती है.

रेल मंत्रालय ने किया था ट्वीट –

रेल मंत्रालय ने 29 मई को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लोगों से ट्रेन में यात्रा करने के दौरान जरूरत से ज्यादा सामान लेकर सफर न करने की सलाह दी है। मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि अगर सामान ज्यादा हुआ, तो सफर का मजा आधा हो जाएगा। अधिक सामान पर ट्रेन में सफर न करें। सामान अधिक होने पर पार्सल ऑफिस में जाकर लगेज बुक करा सकते हैं। रेलवे के नियमों के अनुसार, यात्री ट्रेन के सफर के दौरान 40 से 70 किलोग्राम तक सामान के सतह यात्रा कर सकते हैं।

देना पड़ेगा जुर्माना –

एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर किसी यात्री को ज्यादा सामान के साथ यात्रा करते हुए देखा जाता है, तो उसे अलग से सामान रेट का छह गुना देना पड़ेगा। यानी अगर किसी व्यक्ति के सामान का 40 किलो से अधिक वजन है, और वो 500 किमी तक की यात्रा कर रहे हैं, तो यात्री केवल 109 रुपए का भुगतान करके इसे लगेज वैन में बुक करवा सकता है। वहीं, अगर यात्री सफर के बीच में ज्यादा सामान के साथ पाया जाता है, तो उसे 654 का जुर्माना देना पड़ेगा।

टिकट के क्लास के आधार पर तय की गई है सामान ले जाने की सीमा

आपका टिकट जिस भी क्लास का होगा, स्लीपर, एसी 1, एसी 2, एसी 3 आदि उसके आधार पर यात्रियों को अपने साथ सामान ले जाने की छूट दी गई है. स्लीपर के टिकट के साथ यात्री 40 किलोग्राम तक के सामान को बिना अलग से किराया दिए ले जा सकता है. एसी 1 में यह सीमा 70 किलोग्राम तय की गई है. एसी 2 टायर टिकट के साथ सफर करने वाले यात्री अपने साथ 50 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं.

पार्सल से भेज सकते हैं सामान

अगर निर्धारित सामान से ज्यादा सामान कोई भी यात्री लेकर जाता है तो उसे अलग से किराया देना होता है. आपको बता दें, रेलवे एक पार्सल सेवा भी चलाता है. इसमें आप अलग से किराया देकर निश्चिंत होकर अपना सामान भिजवा सकते हैं. सामान अपने आप जिस स्टेशन पर आप भेजना चाहते हैं वहां अलग से लोड होकर चला जाएगा.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button