दिल्ली के (Delhi Apple Store) सलेक्ट सिटी वाक मॉल साकेत में एप्पल के दूसरे स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग हो चुकी है. एप्पल के सीईओ टिम कुक ने इसकी ग्रैंड ओपनिंग की है. इससे पहले टिम (Apple CEO Tim Cook) कुक ने भारत के मुंबई में एप्पल के पहले रिटेल स्टोर(apple store saket delhi) की ओपनिंग की थी. टिम कुक ने इस दौरान हाथ जोड़कर लोगों का स्वागत किया.
Apple स्टोर पर उमड़ी भीड़
एप्पल के दूसरे रिटेल स्टोर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी रही. सुबह से ही लोग लाइन में लगे रहे और टिम कुक से मिलने और एप्पल रिटेल स्टोर में जाने का इंतजार कर रहे थे. एप्पल का साकेत स्टोर की ओपनिंग सिटी वॉक मॉल में की गई है. ओपनिंग के बाद एप्पल के सीईओ टिम कुक ने लोगों से मुलाकात की.
मुंबई स्टोर से साकेत स्टोर कितना अलग है?
आपको बता दें कि साकेत में खुला एप्पल स्टोर का साइज मुंबई के स्टोर से काफी कम है. ये 8,417.83 स्क्वायर फीट है, जबकि मुंबई का 20 हजार स्क्वायर फीट है. हालांकि दोनो स्टोर का किराया लगभग सेम है. दिल्ली के एप्पल स्टोर का किराया 40 लाख हर महीने और मुंबई वाले स्टोर का किराया 42 लाख रुपये है
दिल्ली Apple स्टोर की खासियत
एप्पल के दिल्ली वाले स्टोर पर 70 कर्मचारी हैं, जिसमें आधे से ज्यादा संख्या में महिलाएं भी हैं. वहीं मुंबई वाले स्टोर यानी एप्पल बीकेसी पर 100 कर्मचारी है और यहां भी महिला कर्मचारियों की संख्या ज्यादा है. इस स्टोर को ‘Indianise’ रखने का प्रयास किया गया है. इस स्टोर के कई द्वार हैं, जिसमें से प्रत्येक द्वार शहर के अलग-अलग इतिहास के बारे में बताता है. यहां एक जीनियर बार भी है, जिसके तहत आपके आईफोन की सेटिंग से लेकर एप्पल आईडी रीकवरी या फिर अन्य समस्या के बारे में समाधान किया जाएगा.
दिल्ली Apple स्टोर में मिलेगी ये सुविधाएं
- ऑनलाइन ऑर्डर करने वाले ग्राहकों के लिए पिकअप स्टेशन है। यहां से ऑर्डर की डिलीवरी ले सकते हैं।
- साकेत स्टोर में 70 से ज्यादा कर्मचारी है, जो 18 राज्यों से आते हैं।
- ये टीम कस्टमर्स को कंपनी के नए प्रोडक्ट्स खरीदने में मदद करेगी।
- हैड्स-ऑन टेक्निकल और हार्डवेयर सपोर्ट के लिए ग्राहक जीनियस बार में रिजर्वेशन करा सकेंगे।
- जीनियस बार अपॉइंटमेंट डिवाइस सेट करने पर आईडी रिकवर, प्लान और सब्सक्रिप्शन बदलने में मदद करेगा।
- नया डिवाइस खरीदने के लिए पुराने डिवाइस को बदल सकते हैं।
प्रधानमंत्री से मिले थे टिम कुक
दिल्ली में एप्पल स्टोर के ओपनिंग से एक दिन पहले एप्पल के सीईओ टिम कुक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने भारत में रोजगार के डबल अवसर पैदा करने और ज्यादा निवेश करने का वादा किया है. इसके अलावा, टिम कुक रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और डिप्टी आईटी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर से भी मिले,