Site icon जनता की आवाज

Delhi Apple Store: दिल्ली में खुला Apple का दूसरा Store | Apple CEO Tim Cook

apple store in new delhi

apple store in new delhi

दिल्ली के (Delhi Apple Store) सलेक्ट सिटी वाक मॉल साकेत में एप्पल के दूसरे स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग हो चुकी है. एप्पल के सीईओ टिम कुक ने इसकी ग्रैंड ओपनिंग की है. इससे पहले टिम (Apple CEO Tim Cook) कुक ने भारत के मुंबई में एप्पल के पहले रिटेल स्टोर(apple store saket delhi) की ओपनिंग की थी. टिम कुक ने इस दौरान हाथ जोड़कर लोगों का स्वागत किया.

Apple स्टोर पर उमड़ी भीड़

एप्पल के दूसरे रिटेल स्टोर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी रही. सुबह से ही लोग लाइन में लगे रहे और टिम कुक से मिलने और एप्पल रिटेल स्टोर में जाने का इंतजार कर रहे थे. एप्पल का साकेत स्टोर की ओपनिंग सिटी वॉक मॉल में की गई है. ओपनिंग के बाद एप्पल के सीईओ टिम कुक ने लोगों से मुलाकात की.

मुंबई स्टोर से साकेत स्टोर कितना अलग है?

आपको बता दें कि साकेत में खुला एप्पल स्टोर का साइज मुंबई के स्टोर से काफी कम है. ये 8,417.83 स्क्वायर फीट है, जबकि मुंबई का 20 हजार स्क्वायर फीट है. हालांकि दोनो स्टोर का किराया लगभग सेम है. दिल्ली के एप्पल स्टोर का किराया 40 लाख हर महीने और मुंबई वाले स्टोर का किराया 42 लाख रुपये है

दिल्ली Apple स्टोर की खासियत

एप्पल के दिल्ली वाले स्टोर पर 70 कर्मचारी हैं, जिसमें आ​धे से ज्यादा संख्या में महिलाएं भी हैं. वहीं मुंबई वाले स्टोर यानी एप्पल बीकेसी पर 100 कर्मचारी है और यहां भी महिला कर्मचारियों की संख्या ज्यादा है. इस स्टोर को ‘Indianise’ रखने का प्रयास किया गया है. इस स्टोर के कई द्वार हैं, जिसमें से प्रत्येक द्वार शहर के अलग-अलग इतिहास के बारे में बताता है. यहां एक जीनियर बार भी है, जिसके तहत आपके आईफोन की सेटिंग से लेकर एप्पल आईडी रीकवरी या फिर अन्य समस्या के बारे में समाधान किया जाएगा.

दिल्ली Apple स्टोर में मिलेगी ये सुविधाएं

प्रधानमंत्री से मिले थे टिम कुक

दिल्ली में एप्पल स्टोर के ओपनिंग से एक दिन पहले एप्पल के सीईओ टिम कुक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने भारत में रोजगार के डबल अवसर पैदा करने और ज्यादा निवेश करने का वादा किया है. इसके अलावा, टिम कुक रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और डिप्टी आईटी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर से भी मिले,

Exit mobile version