Site icon जनता की आवाज

‘The Kashmir Files’ के बाद ‘The Vaccine War’ 2022 लेकर आ रहे विवेक अग्निहोत्री

The Vaccine War

The Vaccine War

The Vaccine War : दोस्तों फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है. लंबे गैप के बाद ही सही, लेकिन इस बार भी वह एक नया और अनोखा प्रोजेक्ट लेकर फैन्स के सामने आए हैं. इस फिल्म का नाम ‘द वैक्सीन वॉर’ बताया जा रहा है. विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर करते हुए अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया है. The Vaccine War

The Vaccine War 11 भाषाओं में रिलीज होने वाली फिल्म

The Vaccine War पोस्टर में देखा जा सकता है कि वैक्सीन की शीशी है, जिसपर ‘द वैक्सीन वॉर’ The Vaccine War लिखा है. इसके साथ ही विवेक अग्निहोत्री ने बताया है कि यह कहानी भी सच्ची घटना पर आधारित ही होगी. 11 भाषाओं में रिलीज होने वाली इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी, लेकिन इससे पहले उन्हें कास्ट को लेकर सोचना पड़ेगा. पोस्टर पर लिखा है, The Vaccine War”एक ऐसी लड़ाई, जो आपने लड़ी, लेकिन उसके बारे में आपको पता नहीं है. और यही लड़ाई आपने जीती भी है

‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी

दोस्तों फिल्म The Vaccine War का प्रोडक्शन पल्लवी जोशी संभालेंगी. ये विवेक अग्निहोत्री की पत्नी हैं. इन्होंने ही ‘द कश्मीर फाइल्स’ का प्रोडक्शन संभाला था. साथ ही फिल्म में एक्ट भी किया था. ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. 100-200 करोड़ ही नहीं, बल्कि इससे ज्यादा कमाई करके यह साल की पहली हाइएस्ट इर्निंग फिल्म बनी थी. The Vaccine War

‘द वैक्सीन वॉर’. लड़ाई की एक शानदार कहानी है

लॉकडाउन के बाद से किसी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतना बढ़िया परफॉर्म नहीं किया था, जितना विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म ने किया था. जिसकी कास्टिंग भी कुछ बहुत बड़ी नहीं थी. फिल्म में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्म में लाइमलाइट लूट ली थी. फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ के बारे में घोषणा करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कैप्शन में लिखा, “अनाउंसमेंटः आप लोगों के सामने मैं लेकर आ रहा हूं ‘द वैक्सीन वॉर’. लड़ाई की एक शानदार कहानी, जिसके बारे में आपको पता ही नहीं है जो भारत ने लड़ी है. अपनी साइंस, हिम्मत और इंडियन वैल्यूज के बेसिस पर इस लड़ाई को भारत ने जीता था. The Vaccine War

the vaccine war release date

आपको बता दे की फिल्म अगले साल इंडिपेंडेस डे के मौके पर रिलीज होगी. 11 भाषाओं में रिलीज होने वाली यह फिल्म अपने आप में काफी अलग और अद्भुत होने वाली है,,वेल आप ‘द वैक्सीन वॉर’ के पोस्टर को देखकर फिल्म के लिए कितने एक्साइटेड है आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं और बाकि खबरों के लिए पढ़ते रहिय जनता की आवाज

Delhi MCD Election 2022: MCD
Exit mobile version