घाटी में टारगेट किलिंग का एक और मामला सामने आया है। इस बार आतंकियों ने एक बैंक अधिकारी को निशाना बनाते हुए फायरिंग की है। गोली लगने से बैंक अधिकारी की मौत हो गई। वह राजस्थान का रहने वाला था। दो दिन पहले ही आतंकियों ने एक हिंदू महिला टीचर की हत्या की थी।
कश्मीर घाटी बेगुनाहों के खून से लाल होती जा रही है. आज आतंकियों ने कुलगाम में एक बैंक मैनेजर पर फायरिंग कर दी. इस हमले में बैंक मैनेजर विजय कुमार की मौत हो गई. राजस्थान के रहने वाले विजय कुमार की रेकी करके आतंकी ने गोली चलाई थी. इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है कश्मीर में बढ़ते टारगेट किलिंग के मामलों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में भी एक याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका में (CJI )सीजेआई (NV Ramana)एनवी रमन्ना से कश्मीर में हिंदुओं की मौत पर संज्ञान लेने के लिए कहा गया है.
(CCTV)सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
हमले का सीसीटीवी (CCTV ) फुटेज भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक आतंकी पहले बैंक में झांक कर देखता है। इसके बाद वह फिर बैंक में आता है। बैग से पिस्टल निकालता है और थोड़े करीब जाकर बैंक मैनेजर पर हमला कर देता है। इसके साथ ही आतंकी वहां से भाग निकलता है। वहीं हमले के तुरंत बाद ही घटनास्थल पर पहुंचे सेना व पुलिस के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
JK में कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर तैनात करने के आदेश। जम्मू कश्मीर में नहीं रुक रही टारगेट किलिंग। सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर लगाए आरोप।