Site icon जनता की आवाज

Kashi में Ganga पार बनाई जा रही Tent City Varanasi, 5 Star Hotel जैसे होंगी सुविधाएं

Tent City Varanasi

Tent City Varanasi

Tent City Varanasi: गंगा के सुरम्य तट पर बस रही टेंट सिटी तक जाने के लिए नमो घाट पर प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। सैलानियों को पहले नमो घाट आना होगा, फिर नाव से काशी की अद्भुत छटा निहारते हुए गंगा पार टेंट सिटी तक जाया जा सकेगा। इसके लिए मोटरबोट के इंतजाम भी किए गए हैं। Tent City Varanasi गुजरात के कच्छ के रणोत्सव की तर्ज पर तंबुओं के शहर में काशी महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। जनवरी से मई तक कई आयोजनों की शृंखला के जरिये पर्यटकों को जोड़ा जाएगा। Tent City Varanasi टेंट सिटी के पर्यटकों को काशी के धर्म, कला और संस्कृति से जोड़ने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

सैलानी टेंट सिटी में 15 जनवरी से ठहरेंगे

सैलानियों के पैकेज को भी विस्तार दिया जा रहा है। पैकेज में पूरे बनारस के धर्म, कला और साहित्य को समाहित करने का प्रयास किया गया है। दो रात और तीन दिन या इससे ज्यादा दिन का पैकेज लेेने वाले पर्यटकों को सिटी टूर सहित अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। टेंट सिटी बसाने वाली कंपनियां भी पर्यटकों की सुविधा का ख्याल रख रही हैं। कंपनियों की तरफ से मोटर बोट के इंतजाम किए जा रहे हैं। Tent City Varanasi सैलानी टेंट सिटी में 15 जनवरी से ठहरेंगे। लिहाजा, पर्यटन का केंद्र भी बनाया जा रहा है। पर्यटकों के लिए वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा रहेगी। यहां स्पीड बोट, बनाना बोट, ऑल टैरेन मोटरसाइकिल (एटीवी) सहित अन्य तरह की खेल की सुविधाएं भी होंगी। दरअसल, उद्घाटन से पहले तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। टेंट सिटी के पैकेज में पर्यटकों को हेरिटेज वॉक, सारनाथ और पद्म गली के भ्रमण सहित यहां के एतिहासिक और धार्मिक स्थलों पर ले जाया जाएगा। Tent City Varanasi जल मार्ग के साथ ही सड़क के रास्ते भ्रमण कराने की व्यवस्था रहेगी। 

मैटिंग से सैंड फ्री होगा पूरा क्षेत्र


रेत पर बसे इस शहर की जमीन की दो स्तर की मैटिंग की गई है। इससे पूरा क्षेत्र सैंड फ्री (बालू मुक्त) हो गया। रेत पर निर्मित होने के बावजूद टेंट के अंदर बालू नहीं मिलेगी। मैटिंग करने के बाद ही टेंट लगाए गए हैं। टेंट सिटी में ऐसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, जो पर्यटकों को कड़कड़ाती ठंड का एहसास नहीं होने देंगी।  Tent City Varanasi
नाव के जरिये नमो घाट से से टेंट सिटी तक पहुंचा जा सकेगा। जो पर्यटक आएंगे, उन्हें 30 मिनट तक गंगा विहार कराया जाएगा। वाटर स्पोर्ट्स के साथ ही विविध आयोजन से काशी महोत्सव को भव्य बनाया जाएगा।- अमित गुप्ता, टेंटी सिटी का संचालन करने वाली कंपनी के अधिकारी Tent City Varanasi
टेंट सिटी की दोनों कंपनियों को 10 जनवरी तक काम पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। सभी विभागों का काम लगभग पूरा हो गया है। टेंट सिटी वाराणसी के पर्यटन को एक नया आयाम देगी। -कौशल राज शर्मा, मंडलायुक्त

टेंट सिटी के बचाव में उतरे संत


संकट मोचन मंदिर के महंत के इसी ट्वीट के बाद अब दूसरे संत इसके बचाव में उतर आए हैं. सतुआ बाबा आश्रम के महंत संतोष दास ने कहा,’सवाल उठाने वाले संत-महंतों को ये पता होगा कि टेंट सिटी कोई नया नहीं बल्कि कई वर्षों से कुम्भ के दौरान प्रयागराज में संगम तट पर लगाया जाता है और वहां भी लाखों लोग आते हैं. टेंट सिटी में संत महंत रहते हैं और कल्पवास करते हैं. वैसे ही अध्यात्म को यहां टूरिज्म से जोड़ा जा रहा है. इस टेंट सिटी में रहने वाले लोग यहां गंगा स्नान कर बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे और काशी के आध्यात्म में रंग जाएंगे.’

Tent City Varanasi टॉयलेट की है व्यवस्था


वहीं, इस मामले में वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने फोन पर बातचीत में बताया कि वहां पर सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था है. जहां तक लेबर के खुले में शौच की बात है, तो अब तक ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है. Tent City Varanasi अगर शिकायत आती है, तो उसकी जांच कराई जाएगी.

इस तरह आप भी कर सकते हैं बुकिंग

टेंट सिटी की बुकिंग निरान टेंट सिटी वाराणसी डॉट कॉम की वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है। टेंट सिटी में प्रतिदिन प्रति नाइट का किराया सूची जारी की गई है जिसमें डीलक्स टेंट का 15000 रुपए दो व्यक्तियों का, प्रीमियम टेंट का 20000 रुपए, रॉयल विला का 29000 रुपए, प्रेसीडेंशियल विला का 39000 रुपए किराया रखा गया है। इसके अलावा एक्स्ट्रा मैट्रेस का भी अलग-अलग चार्ज रखा गया है। Tent City Varanasi इसका शेड्यूल भी वेबसाइट पर जारी है जिसमें बताया गया है कि 12:30 बजे गेस्ट चेक इन कर सकते हैं। 12:30 बजे से 2:30 बजे तक लंच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। Tent City Varanasi 3:30 बजे से 5:30 बजे तक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में वीआईपी दर्शन कराया जाएगा और अन्य मंदिरों में भ्रमण कराया जाएगा। 6:30 से 7:30 तक नाव पर सैर कराते हुए गंगा आरती दिखाई जाएगी। 7:30 बजे से रात 10:00 बजे तक डिनर और म्यूजिक की व्यवस्था दी जाएगी। अगले दिन 6:00 से 7:00 तक गंगा नदी के किनारे योगा कराया जाएगा। 8:00 बजे से 10:00 बजे तक ब्रेकफास्ट की सुविधा दी जाएगी। अगले दिन सुबह 10:00 बजे रूम चेक आउट करना पड़ेगा।

ठहरने वालों को मिलेंगी ऐसी भी सुविधाएं

वाराणसी में गंगा नदी किनारे 100 एकड़ एरिया में टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि अस्सी घाट के सामने रामनगर की तरफ गंगा किनारे रेत पर 200-200 टेंट के तीन कलस्‍टर बनाए जाने हैं जिसमें अधिकतर बनकर तैयार हो चुके हैं। एक कलस्‍टर 10 हेक्‍टेयर में स्‍थापित होगें। Tent City Varanasi टेंट सिटी में विला 900 वर्गफीट 10%, सुपर डीलक्स 480-580 वर्गफीट 50%, डीलक्स 250-400 वर्गफीट 40% के बनेंगे। टेंट सिटी के 01 क्लस्टर में 200 व्यक्तियों के ठहरने की सुविधा रहेगी। जिसमें स्वीस-कॉटेजेस, रिसेप्शन एरिया, गेमिंग जोन, रेस्टूरेंट, डायनिंग एरिया, कान्फ्रेंस हाल, स्पॉ एवं योगा केन्द्र, लॉइब्रेरी एवं आर्ट गैलरी के अतिरिक्त वॉटर स्पोर्टस, कैमल और हार्स राइडिंग इत्यादि तथा अन्य सांस्कृतिक एवं स्पोर्टस एक्टीविटी नियोजित की जाएंगी।

गंगा में आई बाढ़ के चलते लगा समय

मालूम हो कि गंगा पार रेती पर बन रही टेंट सिटी का निर्माण देव दिवाली से पहले करा लिया जाना था लेकिन गंगा नदी में आई बाढ़ के चलते कार्य में काफी विलंब हुआ। गंगा नदी का पानी कम होने के बाद टेंट सिटी निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ और अब काफी तेजी से चल रहा है। यह टेंट सिटी बरसात के मौसम के पूर्व तक रहेगा और बरसात का मौसम आने पर टेंट सिटी को हटा लिया जाएगा। यह भी बताया जा रहा है कि इस बार टेंट सिटी निर्माण सफल होने के बाद भविष्य में कम खर्च आएगा और बरसात व बाढ़ का सीजन समाप्त होते ही वाराणसी में गंगा पार रेट पर टेंट सिटी का निर्माण करा दिया जाएगा। टेंट सिटी का निर्माण हो जाने के बाद वाराणसी में भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों को भी काफी सुविधाएं मिलेंगे और उन्हें ठहरने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा

वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण हो जाने के बाद वाराणसी भ्रमण करने के लिए आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि टेंट सिटी निर्माण किए जाने के बाद पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिलेगी और पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि टेंट सिटी का निर्माण हो जाने के बाद शहर में भ्रमण करने वाले पर्यटकों और चलने वाले वाहनों से कुछ हद तक छुटकारा मिलेगा। इसके पीछे लोगों का तर्क है कि वाराणसी में भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटक वाहनों में बैठकर भ्रमण करते हैं जबकि टेंट सिटी में ठहरने वाले पर्यटक को पैकेज के आधार पर काशी में भ्रमण और दर्शन पूजन कराया जाएगा। ऐसे में सड़कों पर भी दबाव कम होगा।

लोहे की प्लेट से बनी सड़क के दोनों ओर निर्माण


गंगा पार रेती में लोहे की प्लेट से बनी सड़क के दोनों ओर टेंट विला का निर्माण हो रहा है। कार्यदायी एजेंसी के मुताबिक , 10 जनवरी तक टेंट सिटी बसाने का काम पूरा हो जाएगा। निर्माण के लिए मेसर्स प्रेवेज कम्युनिकेशन (इंडिया) और मेसर्स लल्लूजी एंड संस को पांच साल के लिए टेंडर दिया गया है। Tent City Varanasi प्रेवेज कम्युनिकेशन 400 व लल्लूजी एंड संस को 200 टेंट की सिटी बसानी है।  इसमें करीब 92 के आसपास टेंट विला का निर्माण दशाश्वमेध घाट से केदार घाट के दूसरी ओर रेती पर हो चुका है। 

पैकेज में मिलेंगी यह सुविधाएं


एक बजे से चेक इन टाइम और सुबह 9:30 बजे चेक आउट टाइम निर्धारित है। नाव से ही टेंट सिटी तक जाने की व्यवस्था रहेगी। मध्याह्न और रात्रि भोज के साथ ही सांस्कृतिक संध्या का रंग भी जमेगा। योग शिविर के साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन और गंगा आरती में भी पहुंचने की व्यवस्था होगी। इसमें गंगा में बने तैरते कुंड में स्नान किया जा सकेगा। इसके अलावा इस टेंट सिटी में गंगा आरती का भी आयोजन होगा। पर्यटक यहां खुद गंगा आरती कर सकेंगे।

Exit mobile version