Site icon जनता की आवाज

फोन पर लगाएं ये 45 रुपये का स्टीकर, बिना कोई बटन दबाए कुछ भी करें शेयर

NFC Tags Stickers

NFC Tags Stickers

हम सभी एक लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जिसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हों। लेकिन जरूरी नहीं हैं कि सारे फीचर्स हमारे काम आएं। साथ ही जरूरी नहीं है कि आप अपना फोन कंट्रोल ही कर पाएं। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे हैं जो आपको आपका फोन कंट्रोल करने में मदद करेगी। वैसे तो आपने कई बार फोन के NFC सपोर्ट करने के बारे में सुना होगा। लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि यह क्या है और काम कैसे करता है। बस इसी से जुड़ा एक स्टीकर है जिसे एनएफसी स्टीकर कहा जाता है और यह मात्र 45 रुपये का मिलता है। अब यह क्या है और कैसे काम करता है ये हम आपको यहां बता रहे हैं।

क्या है NFC Stickers
NFC की फुल फॉर्म नियर-फील्ड कम्यूनिकेशन है। यह एक खास तरह की टेक्नोलॉजी है जो स्मार्टफोन्स में सपोर्ट करती है। इसके जरिए 4cm या फिर उससे कम के बीच के फोन्स में एक कनेक्शन स्थापित किया जाता है। फिर आप दूसरे फोन में जो भी मीडिया फाइल, कॉन्टैक्ट आदि भेजना चाहते हैं वो भेज सकते हैं। आज के समय के लिए यह बेहद ही जरूरी हो चला है।

45 रुपये में खरीद पाएंगे आप
यह अमेजन पर उपलब्ध है। यह स्टीकर 144 बाइट मेमोरी के साथ आता है। इसके 10 स्टीकर का सेट 450 रुपये का होता है। वैसे तो कई कंपनियों के टैग्स आते हैं लेकिन हमने जो कीमत आपको बताई है वो LINQS® NTAG213 Rewritable NFC Tag Sticker की है। यह चिप री-प्रोग्रामेबल है। इसे 100000 बार री-प्रोग्राम किया जा सकात है। यह चिप रीड-ओनली के साथ आती है और इसमें लॉकिंग फीचर होता है। यह पेपर सर्फेस की तरह होती है। इसमें UID मिररिंग शामिल है। यह आपके फोन पर आसानी से चिपक जाती है। यह टैग्स उन सभी फोन्पस र काम करता है जो NFC फीचर के साथ आते हैं।

क्या है इनकी खासियत
इनकी मदद से आप टेक्स्ट, यूआरएल, सोशल मीडिया, वीडियो, फोटो या कॉन्टैक्ट आदि को आसानी से किसी भी फोन में भेज सकते हैं। आपको बस एनएफसी सपोर्ट वाला फोन इस स्टिकर पर रखना होगा और जो भी आप ट्रांसफर करना चाहते हैं वो ट्रांसफर कर सकेंगे। इन्हें लॉक किया जा सकता है। यह प्रोडक्ट यूजर्स को बेहद ही पसंद आ रहा है। ये बहुत कॉमन तो नहीं है। एनएफसी टैग्स की मदद से आसानी से एक फोन से दूसरे फोन में मीडिया फाइल्स, कॉन्टैक्ट्स और वाईफाई नेटवर्क समेत कई चीजें ट्रांसफर कर सकते हैं।

Exit mobile version