Site icon जनता की आवाज

दिल्ली में सितंबर से लगेंगे बिजली के स्मार्ट मीटर, जानें कैसे काम करेगा और क्या होगा फायदा

Delhi Smart Meter

Delhi Smart Meter

दोस्तों दिल्ली वालों के लिए एक खुशखबरी है,,,दोस्तों अब आपका बिजली का मीटर मोबाइल की तरह स्मार्ट होगा,,जी हाँ,,बीएसईएस 50 लाख स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी में है। इसकी टेंडरिंग प्रकिया अंतिम चरण में है। अगले महीने तक इसके पूरा होने की उम्मीद है। इसी साल सितंबर, अक्टूबर से साउथ, वेस्ट, सेंट्रल और ईस्ट दिल्ली में स्मार्ट मीटर लगने शुरू हो जाएंगे। 2024-25 तक पूरे बीएसईएस क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगा दिए जाएंगे।

बिहार की बिजली कंपनी और मुंबई की बेस्ट समेत देश की कई यूटिलिटीज में हाल के दिनों में स्मार्ट मीटरों के लिए जो टेंडरिंग हुई है, उनमें प्रति स्मार्ट मीटर 11 हजार से 11,500 रुपये की लागत आ रही है। बीएसईएस की कोशिश है कि कॉम्पिटेटिव लागत दरों पर इन मीटरों की टेंडरिंग की जाए। बीएसईएस क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने में 5 से 6 हजार करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। मीटर बनाने वाली प्रमुख कंपनियां जैसे जीनस, सेक्योर और एचपीएल और टेक्नालॉजी की प्रतिष्ठित कंपनी जैसे ईडीए पहले ही बीएसईएस के स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट में अपनी दिलचस्पी दिखा चुकी हैं।

बीएसईएस के स्मार्ट मीटर को लोग अपने मोबाइल ऐप से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके जरिए वह अपनी बिजली की खपत और बिल आदि को बेहतर तरीक से मैनेज कर पाएंगे। स्मार्ट मीटर से बिजली बिल भरना भी आसान हो जाएगा। इसमें प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों विकल्प होंगे। लोग अपनी सुविधा के अनुसार मीटर चुन सकेंगे। वे बीएसईएस ऑफिस में आए बिना भी प्रीपेड बिलिंग से पोस्टपेड बिलिंग का विकल्प चुन सकते हैं।

स्मार्ट मीटर की खास बातें

फिक्स टाइम पर होगी रीडिंग

भुगतान के लिए नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर

बिल वसूली व लाइन लॉस से विभाग को मिलेगी राहत

बिल नहीं मिलने की असुविधा होगी दूर

बिजली चोरी पर लगेगी लगाम

बिजली को लेकर मोबाइल पर मिलेगा अलर्ट

बिजली पर उपभोक्ता का नियंत्रण रहेगा

स्मार्ट मीटर से क्या कर सकेंगे ?

बिजली खपत को मॉनिटर कर सकेंगे

डिमांड साइड मैनेजमेंट से बिल में कमी ला सकते हैं

लोड बढ़ाने या कम करने के लिए आवेदन कर सकेंगे

इलेक्ट्रिक गाड़ी की चार्जिंग को मॉनिटर कर सकते हैं

रूफ टॉप सौर ऊर्जा नेट मीटरिंग को मॉनिटर कर सकते हैं

दोस्तों दिल्ली के कई क्षेत्रों में हर घर स्मार्ट मीटर से लैस होने वाला है. बिजली विभाग उपभोक्ताओं के घर, दुकान और उद्योग-धंधे वाले जगहों पर स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने की तैयारी में है. इससे उपभोक्ताओं को न केवल बिजली बिल संबंधी समस्याओं से निजात मिलेगी, बल्कि उन्हें अपने घर प्रतिष्ठान में बिजली के खपत की पल-पल की जानकारी भी मोबाइल पर मिलेगी |

Exit mobile version