Site icon जनता की आवाज

Seema Haider News: SDM Jyoti Maurya गलत तो Pakistani Seema Haider सही कैसे ?

seema pakistan

seema pakistan

Seema Haider News: दोस्तों ज्योतिमौर्या (SDM Jyoti Maurya) को इसलिए गाली दी जा रही है क्योंकि उसने अपने पति को छोड़ दिया हैं,,,वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान से आई सीमा हैदर (Pakistani Seema Haider) के नाम पर मोहब्बत की दुहाई, जबकि सीमा भी अपने पति को छोड़कर आई है !! सीमा हैदर बिना पासपोर्ट के देश में आई है ,,क्या उसके खिलाफ इसलिये कार्यवाही नही हो रही है ,,कि वो जिसके पास आई है वो ,सचिन है ?माना सचिन की जगह Mohd Saddam होता तो,, अब तक NSA लग गया होता और मीडिया मोहब्बत का गुणगान की जगह आतंकी स्टोरी लिख रही होती

गंभीर चिंता का विषय

सीमा हैदर ,, उम्र 27 साल और 4 बच्चे,,,5वी पास होकर,, फंराटेदार इंगलिश बोलना,कंप्यूटर चलाने की बहुत अच्छी नोलेज होना,,,पांच पांच पासपोर्ट होना,तीन तीन मोबाइल फोन का होना,सिमकार्ड का पाया जाना,और भाई का पाकिस्तान सेना में होना,पाकिस्तान से दुबई,,,दुबई से नेपाल ,चुपके से नेपाल के रास्ते भारत आना,और आते ही तुरन्त साड़ी, नमस्ते, अभिवादन, सादगी व भारतीय परिवेश में ढल जाना,,, फर्राटेदार हिंदी व अँग्रेजी बोलना, उर्दू का एक लफ्ज़ ,,भी जुबान पर नहीं आने देना…ये कोई पाकिस्तानी सजिस हो सकती है ,,मीडिया इंटरव्यू कर रहा है… ये कोई उत्सव मनाने की विषय नहीं,,, गंभीर चिंता का विषय है।

Seema Haider के पास कई पासपोर्ट

दोस्तों सीमा पाकिस्तान से भारत आती है ,,पाकिस्तान से दुबई जाती है ,,दुबई से नेपाल आती है ,,चार बच्चों के साथ नेपाल से भारत भी आ जाती है ,,,दोस्तों ये स्टोरी सब ने सुन रखी है ,,,कुछ नया नहीं है इसमे ,,कुछ लोग सीमा हैदर के कदम की सराहना कर रहे हैं, ,,वहीं कुछ लोग उनपर सवाल भी उठा रहे हैं,,. दरअसल, सीमा हैदर जिस तरीके से भारत आई, उसको लेकर कई तरह की बातें हो रही है.,,और होनी भी चाहिए ,,सीमा हैदर के पास कई पासपोर्ट मिले हैं. जो कई तरह के संदेह पैदा करते है ,,दोस्तों माना अगर सीमा को अपने प्यार के लिए भी भारत आना था ,,तो गैर कानूनी तरीका क्यों अपनाया ,,,

डॉक्युमेंट्स से चला पता पाकिस्तानी

दोस्तों इस लव स्टोरी को साइड में रख कर ,,देखा जाए तो ये एक ,,देश के लिए चिंता का विषय है ,,,और तो और सीमा पकड़ी नहीं गई थी ,,,वो जिससे मिलने ,,जिसके साथ रहने ,, वो उस इंसान ,,सचिन के साथ रह भी रही थी ,,,पर गलती से सचिन ने वकील के सामने ,,,अपना मुह खोल दिया ,,,जब उसने डॉक्युमेंट्स दिखाय तो पता चला वो ,,पाकिस्तानी है ,,,फिर पुलिस को बताया ,,या जिसने भी बताया ,,फिर यहाँ से कहानी इसकी शुरू होती है ,,,तमाम न्यूज़ चैनल्स ,,इंटरव्यू लेने लग गए ,,,इनकी प्रेम कथा सुनाई जा रही है ,,,दिखाई जा रही है ।

Seema Haider 13 मई को वह भारत पहुंची

दोस्तों 13 मई को वह भारत पहुंची थी,,,4 जुलाई को नोएडा में ,,सीमा हैदर के पाकिस्तानी होने का खुलासा हुआ,,, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. सीमा और सचिन अभी बेल पर हैं,,दोस्तों 13 मई से 4 जुलाई कोई कम समय नहीं है ,,,जब खुलासा हुआ ,,ओर वो भी ,,सचिन से गलती हो गई जो ,,,वकील के पास चला गया ,,,नहीं तो सायद अभी तक किसी ,,को पता भी नहीं चलता

भारतीयों को लुभाने और ‘प्रेम जाल’में फंसाने के कई मामले

दोस्तों अब सवाल ये उठता है की ,,,भारत के अंदर ..सीमा ओर उसके साथ चार बच्चे ,,,आ सकते है ,,वो भी undetected यानि बिना पकड़े ,,,तो ऐसे तो हजारों पाकिस्तानी आ सकते है ,,,करना ही क्या है ,,दुबई से नेपाल की फ्लाइट लेनी है ,,, नेपाल तो एक अलग कन्ट्री है,,,अलग मुल्क है ,,,नेपाल से चाहे पैदल ,,,बाइक से ,,साइकिल से ,,,बस से,,,कैसे भी आ जाए ,,,कौन पूछ रहा है ,,,,लेकिन यह कोई अकेली घटना नहीं है,, पाकिस्तानी जासूस सोशल मीडिया या ऑनलाइन गेमिंग के जरिए,, भारतीयों को लुभाने और ‘प्रेम जाल’में फंसाने के कई मामले सामने आए हैं,,।

यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने साल 2018 में एक रिपोर्ट जारी की

इस साल जनवरी में पाकिस्तान के ,,सिंध प्रांत की रहने वाली इकरा जीवनानी नाम की ,,एक पाकिस्तानी लड़की ने,, उत्तर प्रदेश के 25 वर्षीय सुरक्षा गार्ड मुलायम यादव से शादी की।,,इनका राज तब खुला, जब केंद्रीय जांच एजेंसियों की नजर इकारा पर पड़ी, जो पाकिस्तान में ,,अपने परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रही थी।,,इससे पहले, 8 अगस्त, 2022 को एक पाकिस्तानी महिला और दो अन्य,, को भारत के हैदराबाद में अपने प्रेमी से मिलने के लिए,, बिहार में ,,भारत-नेपाल सीमा से,, भारत में प्रवेश करने की कोशिश में पकड़ा गया था।,,ऐसे मामले बहुत है ,,यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने साल 2018 में एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें दावा किया गया कि,, नेपाल की सीमा फिलहाल भारत में एंट्री के लिए जासूसों का ,,सबसे पसंदीदा बॉर्डर बन चुका है.,,

घुसपैठियों को रोकने का इंतजाम करना चाहिए

दोस्तों सीमा हैदर ने जिस तरह इंडिया की सीमा से,, लेटरल एंट्री मारी है ,,बिना प्रॉपर जांच पड़ताल के,, बड़ी हैरत की बात है। ,,यानी इतने आराम से कोई भी आ सकता,,दोस्तों देश के ग्रहमंत्री,रक्षामंत्री को ,,ये देखना चाहिए की,, सिक्युरिटी का कैसे पालन हो रहा है ,,,,,नेपाल का रास्ता कैसे use हो रहा है ,जब सीमा चार बच्चों ,,के साथ आ सकती है तो ,,पाकिस्तानी आतंकी भी आ सकते है ,,भारत सरकार को घुसपैठियों को रोकने का इंतजाम करना चाहिए ,,आपकी क्या राय है कमेन्ट कर जरूर बताएँ

Exit mobile version