दिल्लीराज्य

नरेला विशाल बाग में अवैध कब्जे पर चला SDM का बुलडोजर

DEMOLITION: दिल्ली के नरेला इलाके में स्थित विशाल बाग में प्रशासन द्वारा DEMOLITION के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है जी हा आपको बतादे कि मंगलवार को विशाल बाग में एग्रीकल्चर लेंड की जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए नरेला SDM ने बुलडोजर चलाया । वहीं आपको बतादे कि जब अवैध कब्जे पर DEMOLITION किया जा रहा था…. तब प्रशासन उन ही मकानो को छोड़ रहा था जो मकान पक्के बन चुके है वहीं और दूसरी और जीन प्लॉटों की चार दिवारी हो चुकी है केवल उन्हीं प्लॉटों की बाउंड्रीयों पर प्रशासन बुलडोजर चलाया जा रहा था ।

नरेला का विशाल बाग हुआ चोरी भूमाफियाओं ने किया कब्जा

वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन ने बिना नोटिस दिए DEMOLITION किया और हमे घरों में से जबरदस्ती बाहर निकाल दिया गया और लोगों का कहना है कि यदि ये एग्रीकल्चर लेंड है तो हमें पलाट खरीदेने से पहले क्यों नहीं बताया गया हमारी जीवन भर की कमाई इन मकानों को बनाने में लगी हुई है और उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन उस वक्त कहा सो रहा था जब इस एग्रीकल्चर लेंड पर भूमाफियाओं द्वारा कॉलोनियां काटी जा रही थी क्यू नहीं उन भूमाफियाओं पर कार्यवाही होती , कैसे इन कच्ची कॉलोनियों में बिजली,पानी के कनेक्शन लगा दिये जाते हैं क्या इस अपराध में उन लोगों हाथ नहीं क्यू नहीं प्रशासन उन लोगों पर कार्यवाही करता है ।

प्रशासन ने किया तोड़फोड़ उजाडा गरीबों का आशियाना

हमे दो पल की रोटी भी बडी मुश्किल से नसीब होती है क्योंकि हमने ब्याज दर पर पैसे लेकर भूमाफियाओं के चक्कर में आ कर ये जमीनें खरीद कर मकान बनाया और हमे हर महीने ब्याज भरना पडता है। प्रशासन के अधिकारी कभी भी आकर हमारे आशियानों को तोडकर कर चले जाते हैं अब सवाल यह उटता है कि आखिर ये गरीब जाएं तो कहां ?

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button