Site icon जनता की आवाज

School Timing Changed: गर्मी के चलते बदली स्‍कूलों की टाइमिंग, Bihar-Jharkhand समेत इन राज्‍यों में निर्देश जारी

govt schools patna

govt schools patna

दोस्तों भारत के विभिन्न राज्यों को जारी भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए कहीं स्‍कूलों में छुट्टी की जा रही है तो कहीं स्‍कूलों की टाइमिंग (School Timing Changed) में बदलाव किया जा रहा है. झारखंड सरकार ने स्कूलों (Bihar-Jharkhand) के समय में बदलाव की अधिसूचना जारी की है. जारी निर्देश के अनुसार, कक्षा 5 तक के छात्रों की (bihar school timing) कक्षाएं अब सुबह 7 से 11 बजे तक लगेंगी. वहीं कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं दोपहर 12 बजे तक चलेंगी. चिलचिलाती गर्मी और लू के बीच छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है.

बिहार में बदला स्‍कूलों का समय

सरकार द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना में स्कूलों में एसेंबली और स्‍पोर्ट्स एक्टिविटीज़ आयोजित नहीं करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही कहा गया है कि सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील परोसा जाता रहेगा.बिहार में भी 19 अप्रैल से राजधानी पटना के स्‍कूल सुबह 10:45 बजे बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. पटना जिला मजिस्‍ट्रेट डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आधिकारिक नोटिस जारी कर शैक्षणिक गतिविधियों को 10:45 बजे के बाद प्रतिबंधित करने के निर्देश किए हैं. इससे पहले भी पटना के स्‍कूलों की टाइमिंग 7 से 1 बजे से बदलकर 6:30 से 12:30 की जा चुकी है. अब टाइमिंग में और बदलाव किया गया है ताकि बच्‍चों की भीषण गर्मी से बचाया जा सके.

इन राज्‍यों में हुई छुट्टी की घोषणा

त्रिपुरा के मुख्‍यमंत्री माणिक साहा ने राज्‍य के सभी स्‍कूलों को 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक बंद रखने का निर्देश दिया है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी स्‍कूलों को 23 अप्रैल तक बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है. भीषण गर्मी की मार झेल रहे नई दिल्‍ली और ओडिशा में भी स्‍कूलों को दोपहर से पहले बंद करने के निर्देश दिए गए हैं

Exit mobile version