Site icon जनता की आवाज

Ayodhya Ram Mandir: Modi Sarkar ने भगवान को भी नहीं छोड़ा, Ram Temple में घोटाला !

Ram Mandir 2024

Ram Mandir 2024

Ayodhya Ram Mandir : दोस्तों जिस राम मंदिर (Ram Temple) के मुद्दे पर बीजेपी ने लोकसभा चुनाव जीतने की रणनीति बनाई थी अब मोदी सरकार उसी को लेकर फसती नजर आ रही है लोकसभा चुनाव में तो जनता ने बीजेपी की रणनीति को नकार ही दिया अब राम मंदिर को लेकर जो खबर आ रही है उससे मोदी सरकार (Modi Sarkar) की नैया तो डूबने वाली है ही मंदिर के मुख्य पुजारी ने तो यहाँ  तक कह दिया है की वे मंदिर मे पूजा और दर्शन बंद करा देंगे  

Ram Mandir के पुजारी ने बताया

दोस्तों अभी  अयोध्‍या में राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्‍ठा हुए कुछ ही महीने बीते हैं और मंदिर की छत पहली ही बारिश में टपकने लगी हैजी हाँ ये में नहीं कह रही बल्कि मंदिर के पुजारी का कहना है . समस्‍या इसलिए भी गंभीर है क्‍योंकि छत टपकने की बात मंदिर के किसी और हिस्‍से की नहीं बल्कि गर्भ गृह की ही है जहां रामलला की मूर्ति विराजमान है. इस मामले को खुद राम मंदिर के मुख्‍य पुजारी सत्‍येंद्र मिश्र ने सामने लाया है. उन्‍होंने ना केवल छत टपकने की बात कही बल्कि यह भी कहा कि इससे गर्भ गृह में पानी भर गया. अगर इस स्थिति को तुरंत ठीक नहीं किया गया तो आने वाले बारिश के मौसम में रामलला की पूजा-अर्चना करने तक में मुश्किल आ सकती है.

सुना आपने पहली ही बारिश में राम मंदिर की छत चूने लगी अब हर जगह निर्माण की गुणवत्‍ता पर सवाल उठने लगे हैं. और अब पुजारी के दावे पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देने शुरू कर दी है बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक्स कमाल राशिद खान ने एक्स पर लिखा कि ‘ये पुजारी 100% झूठ बोल रहा है। राम राज्य में कोई भी हिंदू राम जी के मंदिर के साथ भ्रष्टाचार नहीं कर सकता। ठेकेदार ने स्तरीय निर्माण के साथ मंदिर का निर्माण कराया है। अगले 1000 साल तक कोई भी बारिश इस मंदिर को नुकसान नहीं पहुंचा सकती।’

लोगों ने प्रतिक्रिया देना शुरू की

वहीं केआरके ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘जब ये लोग राम जी को धोखा दे सकते हैं! राम जी को ठग सकते हैं! राम जी के घर को बनाने में घोटाला कर सकते हैं! तो फिर बेचारी जनता की तो औक़ात ही क्या है!’

Ayodhya Ram Mandir: Modi Sarkar ने भगवान को भी नहीं छोड़ा, Ram Temple में घोटाला ! 4

नेहा सिंह राठौर ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘ये ख़बर बेहद बुरी है। मन दुःखी हो गया है। भगवान को भी नहीं छोड़ा..! जिसके नाम पर सरकार बनायी उसी के घर में सेंध लगा दी..!

Ayodhya Ram Mandir: Modi Sarkar ने भगवान को भी नहीं छोड़ा, Ram Temple में घोटाला ! 5

आप सांसद संजय सिंह ने लिखा ”राम के नाम पर चंदा चोरी नही चलेगी-नही चलेगी. शंकराचार्यों के रोकने के बावजूद आपने अधूरे मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा क्यों की मोदी जी? इसीलिए प्रभु श्री राम ने आप लोगों को अयोध्या में हराया.”

निर्माण समिति के अध्‍यक्ष नृपेंद्र ने बताया

इस बीच निर्माण समिति के अध्‍यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने छत से पानी टपकने की वजह बताई हैनृपेंद्र मिश्र ने कहा है कि मैंने खुद मंदिर की पहली मंजिल से बारिश का पानी टपकते हुए देखा है. दरअसल इसके पीछे वजह यह है कि अभी मंदिर की दूसरी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा है जिससे इसकी छत पूरी तरह खुली है. इसलिए वहां पानी भर गया और छत से नीचे भी टपका. इस तरह खुले फर्श से पानी टपक सकता है. लेकिन अगले महीने के अंत तक दूसरी मंजिल की छत बंद हो जाएगी. जिसके बाद यह समस्‍या नहीं होगी.

गर्भगृह में भरे हुए पानी को मैन्‍यूअली निकाला जा रहा है.  पानी निकासी की कोई व्‍यवस्‍था ही नहीं है अब मंदिर की डिजाइन पर भी सवाल उठना लाजमी है इस पर भी नृपेंन्‍द्र मिश्रा ने सफाई देते हुए कहा   कि गर्भगृह में जल निकासी नहीं हे क्‍योंकि गर्भगृह के पानी को मैन्‍यूअली ही अवशोषित किया जाता है. बाकी सभी मंडपों में ढलान भी है और निकासी की व्‍यवस्‍था भी है.

आपको बता दें कि राम मंदिर में अभी सिर्फ एक फ्लोर ही तैयार है। इसी पर कुल 1800 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। मुख्य शिखर परकोटा 5 छोटे शिखर 13 मंदिर ट्रस्ट के ऑफिस VVIP वेटिंग एरिया यात्री सुविधा केंद्र म्यूजियम लाइब्रेरी और शोध संस्थान समेत और भी कई काम बाकी हैं। मंदिर के डिजाइन और कंस्ट्रक्शन देखना वालों को कहना है कि बचे काम में 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा भी लग सकते हैं।खैर आपकी इस पर क्या राय है हमे कमेन्ट कर जरूर बताएँ

Exit mobile version