PM Modi West Bengal Visit: दोस्तों अफसोस की बात है डबल इंजन सरकार होने के बावजूद मोदी जी मणिपुर तो नहीं जा पाए लेकिन संदेशखाली जा रहे है 6 मार्च (6 March) को पीएम मोदी संदेशखाली जाएंगे क्यों जा रहे है जानते है पीड़ित महिलाओ से मिलने इतने बिजी शेडुयल से सरकार जी ने संदेशखली (Sandeshkhali) जाने के लिए समय तो निकाल ही लिया लेकिन अभी तक मणिपुर के लिए नहीं निकाल पाए लगता है मणिपुर ज्यादा ही दूर है तभी तो अभी तक समय नहीं निकाल पाए माननीय मोदी जी क्या पता सरकार जी का विमान वहाँ पहुंच ही नहीं सकता होगा
तभी तो 10 महीने से ज्यादा समय बीत गया लेकिन सरकार जी ने मणिपुर (Manipur) जाने की जहमत तक नहीं की मणिपुर जाना तो छोड़िए मणिपुर का जिक्र जुबान तक नहीं आता दोस्तों मोदी जी संदेशखली जा रहे है हमे इससे कोई आपत्ति नहीं लेकिन सरकार जी मणिपुर क्यों नहीं गई ये सोचने की बात है
मोदी जी ढूंढने निकले शाहजहां शेख
दोस्तों एक खूबसूरत राज्य पूरी तरह तहसनहस हो गया कई विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हुए कितने घर उजड़ गए कितने बच्चे अनाथ होगए इसके अलावा रूह कपाने वाला विडिओ भी मणिपुर से आया था जिसमे बिना कपड़ों के महिलाओ को घुमाया गया था लेकिन मोदी जी ने मणिपुर जाना जरूरी नहीं समझा क्या मोदी जी के लिए मणिपुर की महिलाओ का दुख दुख नहीं है संदेशखली की महिलाओ का दुख दुख है क्यों अभी तक मणिपुर के लिए समय नहीं निकाला दोस्तों हर कोई पीएम मोदी के इस दौरे पर सवाल उठा रहा है आलोचना कर रहा है लॉग कह रहे है की मोदी जी कभी तो पीएम के तौर पर काम किया कीजिए हमेशा बीजेपी के नेता ओर कार्यकर्ता के तौर पर ही काम करते रहेंगे बीजेपी को सिर्फ राजनीति से मतलब है और राजनीति करती रहती है
यहाँ तक की मणिपुर की हालत पर जो गोदी मीडिया टेप लगाय हुए था वो आज संदेश खाली की हर अपडेट दे रहे है क्यों ? क्योंकि पश्चिम बंगाल गैर बीजेपी राज्य है इसलीय टीवी चैनल ओर बीजेपी खूब हंगामा मचाया हुआ है बता दें कि संदेशखाली में बीते कुछ दिनों से तनाव का माहौल है. यहां महिलाओं ने टीएमसी नेताओं पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और जब उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उनके खिलाफ महिलाओं ने प्रदर्शन भी किया था. उसके बाद ये मामला सड़क से लेकर विधानसभा तक गूंजा तब जाकर टीएमसी के तीन नेताओं की गिरफ्तारी हुई लेकिन अब भी मुख्य आरोपी शाहजहां शेख फरार है. बीजेपी आरोप लगा रही है कि ममता बनर्जी शाहजहां शेख को बचा रही हैं.
क्या है पूरा मामला ?
संदेशखाली में आज फिर जमकर हंगामा हुआ. विरोध प्रदर्शन, आगजनी और तोड़फोड़ की खबर सामने आई है. वहां नौ अलग-अलग इलाकों में धारा 144 भी लागू कर दी गई है. स्थानीय लोग कुछ TMC नेताओं की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं खबर है कि ED ने शाहजहां शेख के खिलाफ जमीन हड़पने के मामले में नया केस दर्ज कर लिया है. संदेशखाली और अन्य इलाकों में ED की छापेमारी भी चल रही है. इससे पहले ED ने फरार चल रहे इस TMC नेता के घर पर PDS घोटाले के सिलसिले में छापा मारा था.
स्थानीय लोगों का दावा है कि आरोपी नेताओं का विरोध करने पर उन्हें टॉर्चर किया गया. कुछ ने बताया कि TMC नेताओं ने जो जमीन हड़पी है उनमें से ज्यादातर आदिवासी समुदाय की है. इस बीच राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की एक टीम भी संदेशखाली पहुंची. इस बीच BJP प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने भी कुछ और BJP नेताओं के साथ शाहजहां शेख की गिरफ्तारी की मांग करते हुए संदेशखाली पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. कुछ देर बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर धमाखली पहुंचाया और फिर छोड़ दिया.
बता दें, उत्तर 24-परगना जिले में सुंदरबन डेल्टा में मौजूद संदेशखाली वही जगह है जहां इस साल की शुरुआत में ED अफसरों पर हमला किया गया था. उस वक्त ED की टीम पब्लिक डिस्ट्रब्यूशन सिस्टम में गड़बड़ी की जांच के सिलसिले में शाहजहां शेख के घर पर तलाशी लेने ही पहुंची थी.
बीजेपी लगातार ममता सरकार पर हमलावर है लोकसभा चुनाव है ओर चुनाव को देखते हुए ही मोदी जी संदेशखली जा रहे है ,,बीजेपी चुनाव मोड में है और ऐसे में संदेशखाली का मुद्दा मिल गया तो इसे कैसे हाथों से जाने दे तभी तो संदेशखली की घटना को 1 महिना भी नहीं हुआ जबकि मणिपुर घटना को साल होने को जा रहा है और मोदी जी वहाँ न जाकर संदेश खाली जा रहे है आपकी इस मुद्दे पर क्या राय है