Bigg Boss 16 सीजन के लिए बड़ी रकम चार्ज करने वाले है सलमान खान?
Bigg Boss 16:’बिग बॉस’ को टीआरपी मिले या ना मिले लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में बना रहता है. ‘बिग बॉस’ का 16वां सीजन शुरू होने में अभी दो महीने से ज्यादा का वक्त है, लेकिन ये रियलिटी शो अपने होस्ट सलमान खान की वजह से चर्चा में है. सुनने में आ रहा है कि सलमान इस बार नए सीजन को होस्ट करने के लिए बड़ी रकम चार्ज करने वाले हैं. इस शो के हर वीकेंड में दिखाई देने वाले एक्टर ने 1050 करोड़ रुपए की डिमांड की है. ये रकम उनकी पिछली फीस से तीन गुने से ज्यादा है. मरता क्या न करता, इस शो के मकर्स हर हाल में सलमान की डिमांड पूरी करने के लिए मजबूर हैं,
‘बिग बॉस’ को प्रोड्यूस करने वाले एंडेमोल शाइन इंडिया और बनिज एंटरटेनमेंट ने यदि सलमान खान की डिमांड मान ली तो ये टेलीविजन की दुनिया की सबसे बड़ी फीस होगी, जो किसी होस्ट को दी जाएगी. यदि सलमान को 15 सप्ताह तक चलने वाले इस शो के लिए 1050 करोड़ रुपए मिलते हैं, तो उनकी एक वीकेंड की फीस 70 करोड़ रुपए होगी. इस तरह एक एपिसोड के लिए एक्टर को 35 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. पिछले सीजन में 14 सप्ताह के लिए सलमान ने 350 करोड़ रुपए चार्ज किया था. उस वक्त एक वीकेंड की 25 करोड़ और एक एपिसोड की 12.5 करोड़ रुपए फीस थी. कभी एक एपिसोड के लिए 2.5 करोड़ रुपए लेने वाले एक्टर के लिए ये सबसे बड़ा इंक्रीमेंट है.
इस वक्त देखा जाए तो सलमान खान की टेलीविजन से होने वाली कमाई उनकी पिछली कई फिल्मों से भी बहुत ज्यादा है. पिछले दो वर्षों के दौरान उनकी दो प्रमुख फिल्में ‘अंतिम- द फाइनल ट्रुथ’ और ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ रिलीज हुई. लेकिन इन दोनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन खराब रहा था. 40 करोड़ रुपए की लागत में बनी फिल्म ‘अंतिम- द फाइनल ट्रुथ’ ने बहुत मुश्किल से 40 करोड़ रुपए कमाकर अपनी लागत निकाली थी. वहीं, 100 करोड़ रुपए के बजट में बनने वाली फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ 18 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. इन दोनों फिल्मों के सदमे से अभी तक सलमान खान ऊबर नहीं पाए हैं. यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर हुए नुकसान की भरपाई अब टीवी से करते हुए नजर आ रहे हैं.
सलमान खान पिछले 11 साल से ‘बिग बॉस’ को होस्ट कर रहे हैं. उनसे पहले सीजन 1 में अरशद वारसी, सीजन 2 में शिल्पा शेट्टी और सीजन 3 में अमिताभ बच्चन होस्ट थे. इसके बाद सीजन 4 में सलमान खान होस्ट बने और तबसे लेकर अबतक वही लगातार बने हुए हैं. बीच-बीच में कई बार उनके शो छोड़ने की बात या कहें अफवाह उड़ती रही है, लेकिन हर बार झूठी होती है. खैर, जहां तक शो की बात है, तो इसे सलमान खान अपने कंधों पर लगातार ढो रहे हैं. कभी नंबर 1 रियलिटी शो रहा बिग बॉस, अब अपनी लोकप्रियता खो चुका है. विवादों और अश्लीलता के लिए जाना जाता है.
‘