राज्यअर्थव्यवस्थाआंध्र प्रदेशउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरदिल्लीपंजाबपश्चिम बंगालबिहारमध्य प्रदेशमहराष्ट्रमहाराष्ट्रराजस्थानराष्ट्रीयहरियाणाहिमाचल प्रदेश

New Rules From 1st July 2024: 1 July से कटने वाली है जेब, होने जा रहे ये बड़े बदलाव

New Rules From 1st July 2024: जून का गर्मी भरा महीना खत्म होने वाला है और  जुलाई का महीना आ जाएगा… जिससे उम्मीदें जताई जा रही है कि.. शायद जुलाई के महीने में मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिले.. खैर जुलाई के महीने में मौसम ही नहीं… बल्कि और भी कई सारी चीजें बदलने वाली है.. ..(New Rules 2024) सबसे पहले तो ..जुलाई की महीने में ही मोदी सरकार 3.0 (Modi 3.0) अपना पहला बजट (Budget 2024) पेश करने वाली है.. तो वहीं.. (Rules changing from 1st July 2024)1 जुलाई से सरकार 3 नए कानून (New Laws) भी लागू करने वाली है.. लेकिन इस सब के अलावा कई ऐसे बदलाव होने वाले है जिसका असर सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा तो चलिए जानते है 1 जुलाई से क्या क्या बदलने वाला है

RBI के नियम होंगे लागू

दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने निर्देश दिए हैं कि 30 जून के बाद सभी क्रेडिट कार्ड पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम के जरिए से प्रोसेस की जानी चाहिए. रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक ने बीबीपीएस एक्टिवेट नहीं किया है. वहीं इन बैंकों ने अभी तक निर्देशों का पालन भी नहीं किया है. अभी तक सिर्फ 8 बैंकों ने ही बीबीपीएस पर बिल पेमेंट एक्टिव किया है.

सिलेंडर के दामों पर क्या होगा फैसला

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम अपडेट होते हैं। 1 मई को तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती की थी। अब देखना होगा कि 1 जुलाई को सिलेंडर के दाम में कटौती होती है या फिर इजाफा।

बैंकों के स्पेशल एफडी पर कितना असर

इंडियन बैंक (Indian Bank) अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल एफडी (Special FD) चला रहा है। यह एफडी का टेन्योर 300 और 400 दिन का है। इंडियन बैंक की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इस एफडी का नाम इंड सुपर 400 (Ind Super 400) और इंड सुप्रीम 300 दिन (Ind Supreme 300 days) है।इस एफडी में निवेश करने की आखिरी तारीख 30 जून 2024 है। आपको बता दें कि यह एक कॉलेबल एफडी है यानी इसमें आप जब चाहें तब पैसे निकाल सकते हैं। इस एफडी में आम जनता को 7.25 फीसदी सीनियर सिटिजन को 7.75 फीसदी और सुपर सीनियर सिटिजन को 8.00 प्रतिशत का ब्याज मिलता है।

Income Tax रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन

आयकर विभाग ने 2023-24 वित्त वर्ष (आकलन वर्ष 2024-25) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Returns) फाइल करने की अंतिम तारीख (ITR filing deadline) 31 जुलाई 2024 तय की है. ऐसे में आपके पास ज्यादा समय नहीं बचा है. आखिरी दिन होने वाली हड़बड़ी से बचने के लिए अभी ही टैक्स फाइलिंग कर लें. अगर आप इस तारीख (ITR deadline)तक रिटर्न दाखिल नहीं कर पाते हैं तो भी आप 31 दिसंबर 2024 तक बिलेटेड रिटर्न दाखिल कर सकते हैं.

1 जुलाई से गाड़ी खरीदना होगा महंगा

टाटा मोटर्स ने 1 जुलाई से अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों (Vehicle price) में 2% तक की बढ़ोतरी करने का  ऐलान किया है . ये बढ़ोतरी बढ़ती हुई सामानों की कीमतों को कवर करने के लिए की जा रही है. भारत की सबसे बड़ी वाहन बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने इससे पहले मार्च में भी अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 2% तक का इजाफा किया था.वहीं हीरो मोटोकॉर्प ने भी अपने चुनिंदा स्कूटर और मोटरसाइकिल मॉडल की कीमतों में एक जुलाई 2024 से 1500 रुपये तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है.

Paytm वॉलेट होगा बंद

पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने घोषणा की है कि 20 जुलाई 2024 को शून्य बैलेंस वाले और पिछले साल या उससे ज़्यादा समय में कोई लेनदेन न करने वाले निष्क्रिय वॉलेट बंद कर दिए जाएंगे.

SBI क्रेडिट कार्ड नियम में बदलाव

SBI कार्ड ने घोषणा की है कि 1 जुलाई 2024 से कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए सरकारी लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट का संचय बंद कर दिया जाएगा. SBI कार्ड वेबसाइट के अनुसार उन SBI क्रेडिट कार्ड की सूची जहाँ 15 जुलाई 2024 से सरकारी संबंधित लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट लागू नहीं होंगे

ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड शुल्क

ICICI बैंक ने 1 जुलाई 2024 से प्रभावी विभिन्न क्रेडिट कार्ड सेवाओं में संशोधन की घोषणा की है. इसमें सभी कार्डों (एमराल्ड प्राइवेट मेटल क्रेडिट कार्ड को छोड़कर) पर कार्ड प्रतिस्थापन शुल्क को 100 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये करना शामिल है.

पीएनबी रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड

पीएनबी बैंक ने बताया कि सभी रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड विविधताओं के लिए लाउंज एक्सेस प्रोग्राम में संशोधन किया गया है. नए नियम 1 जुलाई 2024 से लागू होंगे.प्रति तिमाही 1 (एक) घरेलू हवाई अड्डा/रेलवे लाउंज एक्सेस.प्रति वर्ष 2 (दो) अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लाउंज एक्सेस.

सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड

एक्सिस बैंक ने सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड  ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड खातों सहित सभी संबंधों को माइग्रेट करने के बारे में सूचित किया है जो 15 जुलाई 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है.

सिम कार्ड को लेकर बदल जाएंगे ये नियम

आपको बता दें कि मार्च 2024 में TRAI ने सिम कार्ड पोर्टेबिलिटी को लेकर कुछ बदलावों की घोषणा की थी। ये नियम मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) को लेकर है जिसे 1 जुलाई से लागू करने की बात कही गई है। बता दें कि ये बदलाव खासतौर पर सिम स्वैप स्कैम को रोकने के लिए किया जा रहा है।

1 जुलाई से नहीं सुनाई देगा आईपीसी

आईपीसी यानी की इंडियन पीनल कोर्ड को बदलकर भारतीय न्याय संहिता को एक जुलाई से लागू कर दिया जाएगा। जिसमें 511 धाराओं की जगह अब केवल 358 धाराएं देखी जाएंगी। इस नई न्याय सहिंता में ऐसी कई धाराओं को हटा दिया गया है कि जिनका वर्तमान में कोई औचित्य नहीं है। इसे लागू करने से पहले सरकार साफ कर चुकी थी कि भारतीय न्याय सहिता में दंड नहीं बल्कि न्याय पर ध्यान दिया गया है।एक जुलाई (Changes from 1 July) से ये पूरे देशभर में लागू होने वाली है। खैर इस खबर में फिलाल इतना ही बाकी खबरों के लिए देखते रहिए जनता की आवाज।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button