Republic Day Parade Tickets: देश इस साल 74वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. इस दौरान राजपथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. इस परेड का लाइव प्रसारण भी किया जाता है. बड़ी संख्या में लोग इस परेड को देखने राजपथ भी पहुंचते हैं. इस परेड को देखने के लिए टिकट की जरूरत पड़ती है. हम आपको इस खबर में यही बताएंगे कि ये टिकट कब और कहां मिलता है, साथ ही इस टिकट के लिए कितने रुपये चुकाने होते हैं. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम का टिकट बुक कराना बेहद आसान कर दिया गया है. इसके लिए आपको ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. ना ही आपको किसी खास जगह जाकर इसका टिकट खरीदना होगा. गणतंत्र दिवस का निमंत्रण और टिकट इस बार ऑनलाइन उपलब्ध होगा. आप aamantran.mod.gov.in पर क्लिक कर अपना विवरण भरकर घर बैठे आप टिकट पा सकते हैं. पोर्टल 6 जनवरी, 2023 से लाइव हो जाएगा.
इजिप्ट यानी मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सिसी को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया जा रहा है
आपको बता दें कि पिछले दो साल कोरोना के संक्रमण को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर काफी पाबंदियां लगी थी. 60 साल से अधिक और 15 साल से कम उम्र के बच्चों को समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई थी. साथ ही समारोह में शामिल होने वालों की संख्या भी सीमित की गई थी. लेकिन इस साल स्थिति बेहतर रहेगी,,वही दोस्तों हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में अन्य देश के नेता को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया जा रहा है। रिपब्लिक डे के मौके पर विदेशी चीफ गेस्ट को आमंत्रित करने की परंपरा रही है। इस बार 26 जनवरी 2023 को होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मौके पर इजिप्ट यानी मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सिसी बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे। बता दे की दिसंबर 2022 में भारत को G-20 की अध्यक्षता की कमान सौंपी गई। इसी दौरान मिस्त्र को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है। मालूम हो कि कोविड के चलते दो साल तक कोई चीफ गेस्ट नहीं आया था। हालांकि दो साल बाद इस बार इजिप्ट के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।
गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि कैसे चुना जाता है?
गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि के चयन के पीछे बहुत सारे विचार हैं, जिसकी प्रक्रिया आयोजन से लगभग छह महीने पहले शुरू हो जाती है। राजदूत मनबीर सिंह ने बताया कि निमंत्रण देने से पहले विदेश मंत्रालय (MEA) द्वारा सभी प्रकार के विचारों को ध्यान में रखा जाता है। Republic Day Parade Ticketsसबसे केंद्रीय विचार भारत और संबंधित देश के बीच संबंधों की प्रकृति है। गणतंत्र दिवस परेड का मुख्य अतिथि बनने का निमंत्रण भारत और आमंत्रित देश के बीच मित्रता का अंतिम संकेत है। भारत के राजनीतिक, वाणिज्यिक, सैन्य और आर्थिक हित निर्णय के महत्वपूर्ण चालक हैं। विदेश मंत्रालय इस अवसर का उपयोग इन सभी मामलों में आमंत्रित देश के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए करना चाहता है।
कर्तव्य पथ का हुआ कायाकल्प
कर्तव्य पथ के साथ-साथ 3.90 लाख वर्ग मीटर में फैले क्षेत्र को चारों ओर से हरियाली के साथ विकसित किया गया है। पूरे क्षेत्र में लाल ग्रेनाइट से पैदल मार्ग बनाए गए हैं, जो बजरी रेत की जगह ले रहे हैं। 1,125 वाहनों के लिए पार्किंग भी बनाई गई है। Republic Day Parade Tickets इंडिया गेट के पास भी 35 बसों के लिए पार्किंग की जगह है। कर्तव्य पथ पर 900 से अधिक नए लाइट पोल और 1000 से अधिक सफेद बलुआ पत्थर के बोल्डर लगाए गए हैं।
सेंट्रल विस्टा योजना के तहत पथ का कायाकल्प
केंद्र सरकार ने सेंट्रल विस्टा योजना के तहत इस पूरे कर्तव्य पथ का 2022 में कायाकल्प किया और इसका नाम कर्तव्य पथ कर दिया गया। Republic Day Parade Tickets वर्षों से राजपथ और सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के आसपास के इलाकों में पर्यटकों की बढ़ती भीड़ का दबाव देखा जा रहा था। इसके चलते इसके बुनियादी ढांचे पर लगातार दबाव बढ़ रहा था।