Site icon जनता की आवाज

Amrit Udyan: इस दिन खुलेगा Rashtrapati Bhavan का अमृत उद्यान, जानें टाइमिंग, टिकट समेत हर एक डीटेल

Rashtrapati Bhavan

Rashtrapati Bhavan

Amrit Udyan: हर साल की तरह इस बार भी राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान को आम जनता के लिए खोला जा रहा है। लोग 2 फरवरी से अमृत उद्यान की खूबसूरती का दीदार कर सकेंगे। बता दें कि अमृत उद्यान को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं, यही वजह है कि यहां सुरक्षा समेत व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए कड़े इंतजाम किए जाते हैं।

आप अगर दिल्ली में हैं और पहली बार राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) स्थित अमृत उद्यान का दीदार करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखने से आपका ये विजिट काफी सक्सेसफुल रहेगा। अमृत उद्यान में आप ट्यूलिप के विभिन्न प्रकार के (Amrit Udyan opening date) फूलों समेत दुनिया भर के रंग-बिरंगे फूलों की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकेंगे. यह उद्यान आम लोगों के लिए 31 मार्च 2024 तक खुला रहेगा. इसको देखने के लिए आपको टिकट लेनी होगी, जो बिल्कुल फ्री में मिलेगा.

विशेष श्रेणी के इस दिन खुलेगा अमृत उद्यान

अमृत उद्यान में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्रवेश मिलेगा. उद्यान में घूमने के लिए आने वाले लोग 6 स्लॉट में घूम सकेंगे. दो स्लॉट सुबह 10 से 12 बजे तक खुलेंगे. एक स्लॉट में 7500 लोग एक साथ घूम पाएंगे. वीकेंड पर हर शिफ्ट में 10000 लोगों को उद्यान में जाने की अनुमति दी जाएगी. इसी तरह सोमवार से शुक्रवार दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे की चार शिफ्ट्स में 5000 और वीकेंड पर 7500 लोगों को अनुमति दी जाएगी. अमृत उद्यान के साथ-साथ आप राष्ट्रपति भवन का संग्रहालय भी देख सकते हैं, लेकिन इसके लिए पहले से अपना स्लॉट बुक कराना होगा.
सभी विजिटर्स के लिए एंट्री और एग्जिट राष्ट्रपति संपदा (THE PRESIDENT ESTATE) के गेट नंबर 35 से होगा, जहां नॉर्थ एवेन्यू राष्ट्रपति भवन से मिलता है. विजिटर्स की सुविधा के लिए केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक शटल बस सेवा सुबह 9.30 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच हर 30 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेगी. विजिटर्स अपने साथ मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक चाबियां, पर्स/हैंडबैग, पानी की बोतलें और शिशुओं के लिए दूध की बोतलें ले जा सकते हैं.

ऐसे बुक करे टिकट

आपको अमृत उद्यान घूमने के लिए टिकट लेना होगा. टिकट बुकिंग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही सुविधा है. राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.
सबसे पहले राष्ट्रपति भवन की ऑफिशियल वेबसाइट rashtrapatibhavan.gov.in पर जाएं
-इसके बाद Amrit Udyan लिंक पर क्लिक करें
-अब Book Your Visit Now ऑप्शन में जाएं
-इसके बाद तारीख और समय सिलेक्ट करें और ‘Continue’ पर क्लिक करें
-इसके बाद दिए हुए एज ग्रुप में विजिटर्स की संख्या चुनें और फिर Continue पर क्लिक करें
-फिर आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करना होगा, ताकि OTP रिसीव हो सके
-OTP एंटर करें और वेरिफाई करें
-इसके बाद डिटेल्स को रिव्यू करें। और बस टिकट बुक हो गया।
-आप टिकट को डाउनलोड कर सेव कर सकते हैं। और चाहें तो प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

इसके अलावा राष्ट्रपति भवन में लगी कियॉस्क मशीन से भी टिकट लिया जा सकता है और वहां मौजूद काउंटर से भी टिकट ले सकते हैं. यहां आने वाले विजिटर्स को सुविधा काउंटरों और राष्‍ट्रपति भवन के गेट नंबर 12 पर स्‍वयं सेवा कियोस्‍क पर अपना पंजीकरण कराना होगा. यहां आने वाले लोगों के लिए एग्जिट गेट पर फूड कोर्ट उपलब्ध होंगे.

अमृत उद्यान में आपको ट्यूलिप, मोगरा-मोतिया, रजनीगंधा, बेला, रात की रानी, जूही, चम्पा चमेली जैसे ढेरों अलग-अलग तरह के फूल देखने को मिल जाएंगे. लोग क्यूआर कोड से पौधों के किस्मों की जानकारी ले सकेंगे. गार्डन में सेल्फी प्वांइट भी है. अमृत उद्यान में 10 से अधिक गार्डन हैं, जिसमें गुलाब, विभिन्न फूल, सेंट्रल लॉन एंड लॉग, सर्कुलर, स्पिरिचवल, हर्बल, बोन्साई, कैक्ट्स व नक्षत्र गार्डन शामिल हैं. इसके अलावा यहां करीब 160 वेरायटी के पांच हजार पेड़ भी शामिल हैं. यहां नक्षत्र गार्डन भी है.

Exit mobile version