Site icon जनता की आवाज

Rapid Rail: बुलेट की रफ्तार पर दौड़ती नजर आई देश की पहली रैपिड रेल

Rapid Rail

Rapid Rail

Rapid Rail: दोस्तों देश में बुलेट ट्रेन दौड़ने का सपना पूरा होने में अभी जरूर वक्त लग रहा है लेकिन दिल्ली-एनसीआर रेपिड रेल के रूप में जल्द ही बड़ा तोहफा मिलने वाला है. रैपिड रेल बुलेट ट्रेन जितनी फास्ट तो नहीं है, लेकिन इसकी स्पीड किसी राजधानी या शताब्दी से कहीं से भी कम नहीं है. जी हाँ ,,देश की पहली रैपिड रेल की शुरुआत मार्च से होने जा रही है. बुधवार को रैपिड रेल साहिबाबाद से गाजियाबाद के दुहाई के 17 किलोमीटर के ट्रैक पर 160km प्रति घंटे से रफ्तार भरती नजर आई. Rapid Rail बता दे की इससे पहले ट्रेन का दुहाई स्टेशन से गुलधर स्टेशन तक ट्रायल किया गया था बता दें कि जून 2025 से रैपिड रेल Rapid Rail के ज़रिए दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ तक का सफर 50 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. इस रूट को तैयार कर रहे हैं NCRTC यानी नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट सिस्टम ने ट्रायल की प्रक्रिया में काफी तेजी से काम करना शुरू कर दिया है.

160 किलोमीटर प्रति घण्टे की स्पीड से लोग रैपिड रेल की यात्रा कर सकेंगे

दोस्तों रैपिड रेल Rapid Rail का लुक बुलेट ट्रेन से कुछ कुछ मिलता है. इसकी रफ्तार 180 किलोमीटर है लेकिन 160 किलोमीटर प्रति घण्टे की स्पीड से लोग रैपिड रेल की यात्रा कर सकेंगे. रैपिड रेल को बुलेट ट्रेन की गति देने का प्रयास भी किया गया है, अभी चल रहे ट्रायल में इसकी रफ्तार 160km प्रति घंटे तक पहुंच गई है,बता दे की शुरुआती दौर में 5 km प्रति घंटे से इसकी शुरुआत की गई थी और अब ये 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही है. इसकी सीट भी काफी आरामदायक बनाई गई है.दिल्ली – Rapid Rail मेरठ कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किमी है, जिसमें से 14 किमी का हिस्सा दिल्ली में है जबकि 68 किमी का हिस्सा उत्तर प्रदेश में है. पूरी तरह बनने के बाद दिल्ली से मेरठ की यात्रा करने में महज 50 मिनट का समय लगेगा.

17 किलोमीटर पर रैपिड रेल का लुत्फ ले सकेंगे

मार्च से लोग साहिबाबाद स्टेशन से गाजियाबाद के दुहाई स्टेशन तक के 17 किलोमीटर पर रैपिड रेल का लुत्फ ले सकेंगे. साहिबाबाद से गाजियाबाद के दुहाई तक 17 किलोमीटर तक प्रायॉरिटी सेक्शन की शुरुआत इस साल मार्च में होने जा रही है. इसमें 5 स्टेशन हैं- साहिबाबाद,गाजियाबाद,गुलधर,दुहाई और दुहाई डिपो. बता दे की कॉरिडोर बनकर तैयार प्राथमिक खंड पर सिग्नलिंग का काम पूरा होते ही हाई स्पीड ट्रायल शुरू हो जाएगा। रैपिड रेल का निर्माण कार्य दिल्ली से मेरठ तक तेजी से चल रहा है। हालांकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम का पूरा फोकस प्राथमिक खंड साहिबाबाद से दुहाई डिपो स्टेशन पर ज्यादा है। इस खंड पर रैपिड रेल Rapid Rail का परिचालन मार्च में शुरू होना है। इसकी तैयारी होने लगी है। कॉरिडोर बनकर तैयार हो गया।पांच स्टेशन का काम अंतिम चरण में चल रहा है। ओवरहेड इक्यूमेंट (ओएचई) इंस्टालेशन का काम पूरा हो गया है। केवल सिग्नलिंग का काम रह गया है। मंगलवार को ट्रेन की गति 140 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। वहीं बुधवार दोपहर में ट्रेन को 160 की रफ्तार पर चलाया।

मेट्रो, रेलवे और बस डिपो से जुड़ेंगे स्टेशन

रैपिड रेल का ट्रैक 180 किलोमीटर प्रति घंटे की गति वाला है। हालांकि परिचालन गति 160 किलोमीटर की रखी जाएगी। रैपिड रेल Rapid Rail हर 5-10 मिनट में उपलब्ध होंगी। दिल्ली से मेरठ के बीच की दूरी 55 मिनट में पूरी हो जाएगी। रैपिड रेल चलने का लाभ रोजाना आठ लाख दैनिक यात्री उठाएंगे। NCRTC ने रैपिड रेल के स्टेशन का मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन और बस डिपो के साथ जोड़ा है।

रैपिड रेल की क्या है खासियत ?


रैपिड रेल Rapid Rail कोच में मरीजों के लिए व्हीलचेयर और स्ट्रेचर रखने के इंतजाम किए है। स्टेशन डिजाइन में इसका ख्याल रखा है। आपात स्थिति में मरीज को स्टेशन में प्रवेश और ट्रेन में सवार होने एवं बाहर निकलने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। गंभीर मरीज रैपिड से आ और जा सकेंगे। अलग से ग्रीन कॉरिडोर बनाने की जरूरत नहीं होगी। मरीजों से कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं वसूला जाएगा।रैपिड ट्रेन से दिल्ली-मेरठ सफर को रफ्तार मिलेगी और ये सफर आरामदायक भी होगा और दिल्ली का विस्तार भी होगा. Rapid Rail दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगो को रैपिड रेल Rapid Rail का बेसब्री से इंतजार है जिससे उनका सफर बेहद आरामदायक और बेहतर हो जाएगा.

Exit mobile version