Ram Mandir 2024: अयोध्या राम मंदिर में 2024 में होंगे रामलला के दर्शन
Ram Mandir 2024: दोस्तों अयोध्या में बन रहे श्रीराम का मंदिर आम जनता के लिए कब खुलेगा इस सवाल का जवाब सभी जानना चाहते हैं. मंदिर आम जनता के लिए खुलने की तारीख आ चुकी है. बस थोड़ा इंतजार और फिर सभी लोग श्रीराम के दर्शन कर पाएंगे. जी हाँ,,श्रीराम के गर्भग्रह में मकर संक्रांति वाले दिन जनवरी 2024 में श्रीराम लला विराजमान होंगे.
Ram Mandir 2024: दोस्तों अयोध्या में बन रहे श्रीराम का मंदिर आम जनता के लिए कब खुलेगा इस सवाल का जवाब सभी जानना चाहते हैं. मंदिर आम जनता के लिए खुलने की तारीख आ चुकी है. बस थोड़ा इंतजार और फिर सभी लोग श्रीराम के दर्शन कर पाएंगे. जी हाँ,,श्रीराम के गर्भग्रह में मकर संक्रांति वाले दिन जनवरी 2024 में श्रीराम लला विराजमान होंगे.
बता दे की जिस दिन श्रीराम लला मंदिर में विराजमान होंगे उसी दिन राम मंदिर Ram Mandir 2024 का उद्घाटन किया जाएगा और उसे आम जनता के लिए भी खोल दिया जाएगा. इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर रहेंगे. हालांकि मंदिर के बाकी हिस्से का निर्माण चलता रहेगा. इस बात की जानकारी राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट से जुड़े चंपत राय ने दी है.
मकार संक्राति पर बन रहा ये योग
14 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति के दिन राम मंदिर का उद्घाटन प्रस्तावित है. उस दिन सूर्य उत्तरायण में होंगे, ऐसे योग को शुभ काम के लिए सर्वोत्तम माना जाता है. इसी दिन रामलला गर्भ ग्रह में विराजमान होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस खास मौके के साक्षी होंगे. आम जनता के लिए गर्भग्रह को खोला जाएगा, जबकि मंदिर के बाकी हिस्से का काम चलता रहेगा.
Ram Mandir 2024 मंदिर का आधा काम पूरा
आपको बता दे की मंदिर का 50 प्रतिशत हिस्सा बनकर तैयार हो चुका है. मंदिर की ऊंचाई 161 फीट होगी, जिसमें 394 खंभे होंगे और हर खंभे पर रामायण से जुड़ी 16 मूर्तियां होंगी. खास बात ये है कि मंदिर Ram Mandir 2024 के निर्माण में लोहे की सरिया का प्रयोग नहीं किया गया है. इसकी जगह कॉपर का प्रयोग किया जा रहा है. अभी तक मंदिर का 50% काम पूरा हो चुका है. ग्राउंड लेवल 17 फीट ऊपर है और खुदाई स्थल से 60 फीट ऊपर है.
गर्भगृह में 160 स्तंभ होंगे जबकि पहली मंजिल में 82 होंगे. कुल मिलाकर, संरचना में सागौन की लकड़ी से बने 12 प्रवेश द्वार होंगे, जबकि एक राजसी मुख्य प्रवेश द्वार, ‘सिंह द्वार’, पहली मंजिल पर होगा.नृत्य’, ‘रंग’ और ‘गूढ़’ मंडप. मुख्य मंदिर का आयाम 350/250 फीट होगा.
बता दे की राम नवमी के दिन सूर्य की रोशनी सीधे भगवान रामलला के मस्तक पर पड़ेगी. इसके लिए अंतरिक्ष से टेलीस्कोपिक विधि से तैयारी की जा रही है. निर्माण कार्य से जुड़ी एजेंसियां इस दिशा में काम कर रही हैं,,वही राम मंदिर Ram Mandir 2024 निर्माण के साथ-साथ वाल्मीकि, शबरी, जटायु, सीता, गणेश जी, और लक्ष्मण जी के मंदिर Ram Mandir 2024 भी बनवाए जाएंगे. इन मंदिरों के निर्माण के लिए राम मंदिर के आसपास 70 एकड़ का इलाका भी चुन लिया गया है.
अब इस राम मंदिर निर्माण को बीजेपी एक तरफ सिर्फ आस्था का मुद्दा बता रही है, लेकिन चुनावी जानकार मानते हैं कि पार्टी 2024 तक मंदिर के द्वार खोल लोकसभा चुनाव से पहले लोगों को बड़ा संदेश देना चाहती है. पार्टी को विश्वास है कि राम मंदिर Ram Mandir 2024 के खुल जाने से हिंदू वोट एकजुट होगा और इसका पूरा फायदा पार्टी को मिलेगा.