सरकारी योजनाराजस्थानराज्यशिक्षा
Trending

सरकार ने शुरू की ये खास योजना, हर साल हजारों लड़कियों को मिलेगा लाभ

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने लड़कियों की उच्च शिक्षा की दिशा में बड़ा निर्णय लिया है। गहलोत सरकार ने प्रदेश की लड़कियों और महिलाओं के लिए डिस्टेंस एजुकेशन (distance education) के माध्यम से उच्च शिक्षा (higher education) पाने के लिए संस्थानों की फीस की भरपाई करने की मंजूरी दी है। इससे वे पढ़ाई जारी रखकर अपना भविष्य संवार सकेंगी। इसके लिए सीएम गहलोत ने राजस्थान में ‘बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना’ को लागू कर दिया है। सरकार ने इसके तहत प्रतिवर्ष कुल 36 हजार 300 लड़कियों और महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए 14.83 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

होगी इतनी सीटें

इसके तहत ऐसी लड़कियों और महिलाओं को दूरस्थ माध्यम से उच्च शिक्षा से जोड़ा जाएगा जो विभिन्न कारणों से नियमित रूप से महाविद्यालय और विश्वविद्यालय नहीं जा सकती हैं। बयान के अनुसार दूरस्थ माध्यम से उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाली लड़कियों और महिलाओं की फीस की भरपाई के लिए इस योजना के अंतर्गत स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में 16000 सीटें, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 5300, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में 10000, पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में 3000 तथा प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों में 2000 सीटों का प्रावधान किया गया है।

इन कॉलेजों में होगी पढ़ाई

योजना के तहत राज्य सरकार से सहयता प्राप्त विश्वविद्यालय, सरकारी कॉलेजों, वर्धमान महावीर ओपेन विश्वविद्यालय, कोटा के द्वारा दूरस्थ शिक्षा योजना के माध्यम से अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। उनके द्वारा अध्ययन के लिए संस्थानों को भुगतान की गई फीस राशि की भरपाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने 2022-23 के बजट में बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना लागू करने की घोषणा की थी। उक्त घोषणा के क्रियान्वयन के सिलसिले में ही मुख्यमंत्री द्वारा यह स्वीकृति दी गई है।

Balika Durasth Shiksha Yojana Apply Online 2022

राजस्थान की बालिकाओं और महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करवाने की दिशा में राजस्थान सरकार ने एक ओर नई योजना को लागू कर दिया है। इस योजना का नाम बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना है। राज्य की उन बालिकाओं और महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जाएगा जो विभिन्न कारणों से नियमित रूप से महाविद्यालय और विश्वविद्यालय नहीं जा सकती हैं।

साथ ही सरकार इन बालिकाओं और महिलाओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए संस्थाओं को भुगतान की गई फीस का पुनर्भरण भी देगी। ‌अगर आप भी राजस्थान की निवासी है और Balika Durasth Shiksha Yojana से जुड़कर उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहती हैं तो आपसे निवेदन है कि हमारे इस आर्टिकल को नीचे तक अवश्य पढ़ें। हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित होने वाला है। क्योंकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना का संपूर्ण ब्यौरा प्रदान करने जा रहे हैं।

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना क्या है?

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा बालिकाओं और महिलाओं के लिए बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना को राजस्थान में लागू किया गया है। इस योजना के माध्यम से हर साल राज्य की 36 हजार 300 बालिकाओं और महिलाओं को दूरस्थ माध्यम से उच्च शिक्षा प्रदान करवाई जाएगी जो विभिन्न कारणों से नियमित रूप से महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय नहीं जा सकती हैं। प्रदेश सरकार द्वारा इन बालिकाओं और महिलाओं को शिक्षा ग्रहण करने के लिए संस्थाओं को भुगतान की गई फीस का पुनर्भरण भी दिया जाएगा। जिसके लिए 14.83 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी गई हैं।

jkasite1
सरकार ने शुरू की ये खास योजना, हर साल हजारों लड़कियों को मिलेगा लाभ 3

Balika Durasth Shiksha Yojana 2022 Highlights

योजना का नामबालिका दूरस्थ शिक्षा योजना
शुरू की गईमुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा
घोषित की गई बजट सत्र् 2022-23 के दौरान
लाभार्थीवह बालिकाओं/महिलाएं जो विभिन्न कारणों से नियमित महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय नहीं जा सकती है
उद्देश्यदूरस्थ माध्यम से बालिकाओं/महिलाओं को उच्च शिक्षा से जोड़ना
लाभार्थियों की संख्या
प्रति वर्ष 36 हजार 300
स्वीकृत बजट14.83 करोड़
अधिकारिक वेबसाइटजल्द ही लांच की जाएगी

किन-किन विश्वविद्यालयों से प्रदान की जाएगी उच्च शिक्षा

राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत अनुदानित विश्वविद्यालय, राज्य के राजकीय संस्थान/वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के द्वारा दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से पात्र बालिकाओं और महिलाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करवाई जाएगी। प्रदेश सरकार ने बालिकाओं और महिलाओं की फीस पुनर्भरण के लिए स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में 16000 सीटें, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 5300, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में 10000, पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में 3000 एवं प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में 2000 सीटों का प्रावधान किया है। Balika Durasth Shiksha Yojana की विशेष बात यह है कि इसके तहत बालिकाओं को दूरस्थ माध्यम से उच्च शिक्षा से जोड़ने के साथ-साथ सरकार द्वारा फीस की भरपाई भी की जाएगी।

दूरस्थ शिक्षा योजना का उद्देश्य क्या है ?

इस योजना को राजस्थान में लागू करने का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं को दूरस्थ माध्यम से उच्च शिक्षा से जोड़ना है। क्योंकि राज्य में कई बालिका और महिलाएं ऐसी हैं जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहती हैं लेकिन विभिन्न कारणों से रेगुलर महाविद्यालय और विश्वविद्यालय जाकर शिक्षा ग्रहण नहीं कर सकती हैं। जिसके कारण वह अपनी शिक्षा बीच में ही छोड़ देती है। लेकिन अब इन बालिकाओं को राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के माध्यम से उच्च शिक्षा से जोड़ा जाएगा। यह योजना राज्य में बालिका उच्च शिक्षा प्रोत्साहन को बढ़ावा देगी और उच्च शिक्षा ग्रहण करवाकर बालिकाओं के भविष्य को उज्जवल बनाएंगी।

Balika Durasth Shiksha Yojana की विशेषताएं

  • इस योजना के माध्यम से राज्य की उन बालिकाओं और महिलाओं को दूरस्थ माध्यम से उच्च शिक्षा से जोड़ा जाएगा जो विभिन्न कारणों से नियमित रूप से महाविद्यालय और विश्वविद्यालय नहीं जा सकते हैं।
  • Balika Durasth Shiksha Yojana की खास बात यह है कि सरकार बालिकाओं और महिलाओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए संस्थाओं को भुगतान की गई फीस की भरपाई भी करेगी।
  • प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के तहत प्रतिवर्ष 36 हजार 300 महिलाओं और बालिकाओं को दूरस्थ माध्यम से शिक्षा प्रदान करवाई जाएगी। जिसके लिए सरकार ने 14.83 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।
  • सरकार द्वारा अनुदानित विश्वविद्यालय, राज्य के राजकीय संस्थान/वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के द्वार बालिकाओं और महिलाओं को उच्च शिक्षा का अध्ययन करवाया जाएगा।
  • बालिकाओं और महिलाओं की फीस पुनर्भरण के लिए स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में 16000 सीटें, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 5300, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में 10000, पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में 3000 एवं प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में 2000 सीटों का प्रावधान किया है।
  • यह योजना राज्य में उच्च शिक्षा प्रोत्साहन की दिशा को एक नया मोड़ प्रदान करेगी। जिससे समाज में उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

Balika Durasth Shiksha Yojana Eligibility

  • अवेदिका महिला और बालिकाएं राजस्थान की स्थाई होनी चाहिए।
  • 12वीं कक्षा पास महिलाएं और बालिकाएं ही इस योजना के तहत अपना आवेदन करने की पात्र है।
  • वहीं बालिकाएं/महिलाएं इस योजना के तहत अपना आवेदन कर सकती है जो विभिन्न कारणों से नियमित रूप से विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय नहीं जा सकती हैं।
  • केवल ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा पाठ्यक्रम, पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों और प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम के लिए ही बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना राजस्थान के तहत आवेदन किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नंबर

Balika Durasth Shiksha Yojana Application Process

राजस्थान सरकार द्वारा Balika Durasth Shiksha Yojana को राज्य में लागू कर दिया गया है। जल्द ही इस योजना के तहत आवेदन के लिए अधिकारिक वेबसाइट को खोल दिया जाएगा। जब सरकार इस योजना के तहत आवेदन हेतु अधिकारिक वेबसाइट को खोल देगी। तब हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button