Raksha Bandhan 2022: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने रक्षाबंधन का महिलाओं को खास तोहफा दिया है। रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाएं (Rajasthan State Road Transport Corporation)राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) की बसों में निशुल्क यात्रा (free travel in buses) कर सकेंगी। मुख्यमंत्री गहलोत ने निशुल्क यात्रा के लिए प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। रक्षाबंधन के दिन 11 अगस्त गुरुवार को राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) की समस्त श्रेणी की बसों में महिलाओं को सफर करने पर किराया नहीं देना होगा। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को सुविधा के व्यय का पुनर्भरण राज्य सरकार (State government) करेगी। फ्री सफर का लाभ केवल राजस्थान की सीमा में ही मिलेगा। एसी और वॉल्वो बसों (AC and Volvo Buses) में यात्रा के लिए चार्ज देना पड़ेगा।
10 अगस्त की रात 12 बजे से मिलेगा फ्री टिकट
राजस्थान से बाहर जाने पर किराया देने होंगे। मुफ्त यात्रा का लाभ 10 अगस्त की रात 12 बजे से मिलना शुरू हो जाएगा। 11 अगस्त की रात 11:59 बजे तक महिलाएं सुविधा का लाभ उठा सकेंगी। एडवांस टिकट (advance ticket) के अलावा राखी वाले दिन बस परिचालक की ओर से जीरो बैलेंस का टिकट (zero balance ticket) जारी किया जाएगा। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार राज्य में करीब 3500 से ज्यादा बसों का संचालन किया जा रहा है।
रक्षाबंधन पर गहलोत का महिलाओं को तोहफा
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों को राखी वाले दिन भी चलाया जाएगा। महिलाओं की ज्यादा भीड़ को देखते हुए बसों के फेरे भी बढ़ाए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने पिछली बार भी रक्षाबंधन पर महिलाओं और बच्चियों को मुफ्त यात्रा की छूट प्रदान की थी। गौरतलब है कि रक्षाबंधन के दिन बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर आशीवार्द लेती हैं।