राजस्थानशिक्षा

Rajasthan 10th 12th Exam 2023: राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

Rajasthan 10th 12th Exam 2023: राजस्थान बोर्ड परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना है। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ( Rajasthan Board of Secondary Education, RBSE) ने दसवीं, बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं अब ऐसे में, साल 2023 की 10वीं, 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ध्यान दें कि, वे स्कूलों के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स ध्यान दें कि लास्ट डेट 09 सितंबर, 2022 है। अंतिम तिथि बीतने के बाद लेट फीस के साथ यह फॉर्म 19 सितंबर, 2022 तक जमा किए जाएंगे। वहीं छात्र-छात्राओं को आवेदन शुल्क के रूप में 650 रूपये का भुगतान करना होगा। स्टूडेंट्स ध्यान दें कि, राजस्थान बोर्ड परीक्षा के नियमों से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। 

इसके अलावा, हाल ही में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थीं। यह परीक्षाएं 4 अगस्त से 6 अगस्त तक तीन दिनों तक आयोजित की गई थीं। इसके अनुसार, राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं के शेड्यूल को देखें तो 4 अगस्त को हिंदी (अनिवार्य) और अंग्रेजी (अनिवार्य), accountancy, (अंग्रेजी और हिंदी), कृषि रसायन विज्ञान, विज्ञान, कृषि जीव विज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान आदि की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। वहीं 5 अगस्त को कंप्यूटर विज्ञान, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, इतिहास, भूगोल, गणित, गायन संगीत, पेंटिंग, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, सिंधी, गुजराती, पंजाबी, राजस्थानी, फारसी , भूविज्ञान, कथक नृत्य, शारीरिक शिक्षा, पर्यावरण विज्ञान, वाद्य संगीत सामान्य विज्ञान सहित अन्य विषयों की परीक्षा कराई गई थी। इसके अलावा, 04 अगस्त को 10वीं कक्षा का अंग्रेजी भाषा की परीक्षा कराई गई थी।    

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button