Project Cheetah: दोस्तों हमारे देश की मिडिया बढ़ रही मंहगाई और बेरोजगारी को दिखाएं या न दिखाएं लेकिन नामीबिया से लाए गए 8 चीतों पर फुल लाइव कवरेज भर भर के दिया ,,हमारी मिडिया ने रटा-रटा कर,,दिखा-दिखा कर देश की जनता को बताया की जो 70 साल में न हो सका वो PM मोदी ने अपने बर्थडे पर कर दिया,,,दोस्तों बड़े बड़े न्यूज़ चैनल के एंकर लाइव कवरेज के लिए MP के कूनो नेशनल पार्क तक पहुंच गए,,लेकिन हमारे बड़े बड़े चैनलों के मिडिया एंकरो शायद रिसर्च करना भूल गए,,
Project Cheetah भारत में 2009 के पहले भी तीन चीता लाए गए थे
दोस्तों हम आपको बता दे की देश में चीते 70 साल बाद नहीं आये है,,,13 साल पहले जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब सिंगापुर से चार चीते लाए गए थे। जूनागढ़ में इन चीतों को रखा गया था। लेकिन ये अभियान फेल हो गया,,चीते यहां बस नहीं पाए और साल 2014 आते आते ये चीते मर गए,,,यानि जूनागढ़ में चिता लाने का प्रोजेक्ट फेल हो गया,,यहां तक की दोस्तों साल 2009 के पहले भी,,,3 चीते लाए गए थे। दो चीता दिल्ली के चिड़ियाघर में रखे गए और एक को हैदराबाद में रखा गया। ये तीनों चीते भी मर गए। यानी देश में चीते बसाने के प्रयास पहले भी हुए है,,ऐसा नहीं है की ये सिर्फ 70 साल बाद हुआ है
Project Cheetah मीडिया ने नहीं दिखाई PM की पुरानी वीडियों
दोस्तों ये वीडियो है साल 2009 की,,ये वो दौर था जब खबरे खबरों की तरह दिखाई जाती थी,,खबरों में कोई इवेंट नहीं ढूडा जाता था,,उस दौर में एंकर का काम खबरे दिखाना था,,,किसी पार्टी विशेस के गुणगान गाना नहीं था,,और रिपोर्टर का काम होता था खबरे खोजना,,लेकिन दोस्तों 2009 से 2022 तक हमारी मिडिया पूरी तरह बदल चुकी है,,दोस्तों आपको किसी भी न्यूज़ चैनल या अकबर की हैड लाइन में PM मोदी की ये चीते वाली वीडियों नहीं दिखाई होगी,,दोस्तों इसके पीछे एक खास कारन है क्यूंकि तब ये प्रोजेक्ट सफल नहीं हुआ था,,,अगर हुआ होता तो सारे न्यूज़ चैनेलों के एंकर चीख चीख के चिल्ला चिल्ला कर ये बता रहे होते की PM मोदी ने पहले CM रहते चीतों को गुजरात में बसाया और अब MP में चीतों को बसा रहे है
Project Cheetah PM मोदी के चीतों को बसाने का Project Cheetah फेल हो गया
दोस्तों मिडिया छोड़िये खुद हमारे PM मोदी जी को याद तो होगा ही की साल 2009 में गुजरात के CM रहते भारत में चीते लाने की उनकी कोशिश फेल हो गई थी,,लेकिन क्या आपने PM मोदी के भाषण में ये बात सुनी या देखि,,,नहीं,,न ही PM मोदी ने और न ही हमारी मीडियों ने इस बात का जिक्र किया,,,,साल 2009 में चीतों के फेल हुए प्रोजेक्ट पर आपका क्या कहना है आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं और बाकि खबरों के लिए देखते रहिय जनता की आवाज