अर्थव्यवस्थाराष्ट्रीय
Trending

PM Modi Assets: देश के प्रधानमंत्री मोदी के पास कितना है पैसा,जानिए

PMO Declares Assets of Ministers: 2021-22 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की चल संपत्ति बढ़कर 26.13 लाख रुपये हो गई। उन्होंने गुजरात (Gujarat) के रेजिडेंसियल प्लॉट (residential plot) में संपत्ति दान की, जिसके बाद उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। PMO के हवाले से बताया, मार्च 2021 से मार्च 2022 के बीच पीएम की चल संपत्ति 1,97,68,885 से बढ़कर 2,23,82,504 रुपये हो गई। इसमें फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) , बैंक बैलेंस (bank balance), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (National Savings Certificate), लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीज, (life insurance policies) ज्वैलरी और नकदी (jewelery and cash) शामिल है।

संपत्ति के कॉलम में पीएम मोदी को NIL दर्शाया

रिपोर्ट में कहा गया है कि अचल संपत्ति के कॉलम में पीएम मोदी को NIL दर्शाया है। इसके नीचे एक नोट है, जिसमें लिखा है, ”अचल संपत्ति सर्वेक्षण संख्या 401/ए (Real Estate Survey Number 401/A ) तीन अन्य संयुक्त मालिकों के साथ संयुक्त रूप से किया गया था प्रत्येक के पास 25 फीसदी बराबर हिस्सा था, जो कि अब स्वामित्व में है क्योंकि इसे दान कर दिया गया है।

गोल्ड में भी करते हैं निवेश

रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएम मोदी ने 45 ग्राम वजनी चार सोने की अंगूठियों के बारे में घोषणा की है, जिनकी कीमत 1,73,063 है, जो कि सालभर पहले 1,48,331 रुपये थी। पति या पत्नी के स्वामित्व वाली संपत्ति के विवरण के कॉलम में प्रधान मंत्री ने लिखा है, ”ज्ञात नहीं। “

इन मंत्रियों की संपत्ति की भी घोषणा

रिपोर्ट के मुताबिक, PMO की वेबसाइट ने हालिया घोषणा में 10 केंद्रीय मंत्रियों की संपत्ति के बारे में भी बताया है। इनमें राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) , आरके सिंह (RK Singh) , धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) , हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) , जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) , ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraadity sindhiya) , पुरुषोत्तम रूपाला (Purushottam Rupala) , वी मुरलीधरन (V Muraleedharan) , फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) और 6 जुलाई 2022 को पदभार छोड़ने वाले मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) शामिल हैं। 30 कैबिनेट मंत्रियों में से आठ मंत्रियों की संपत्ति का विवरण उपलब्ध है और 45 राज्य मंत्रियों में से दो का विवरण लिस्ट में शामिल है। वहीं, स्वतंत्र प्रभार वाले दो राज्य मंत्रियों का विवरण उपलब्ध नहीं है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button