Site icon जनता की आवाज

Post Office Saving Scheme 2022

Post Office Saving Scheme 2022

Post Office Saving Scheme 2022

आप लोगों ने इंडिया पोस्ट (India Post) का नाम तो सुना ही होगा। इंडिया पोस्ट (India Post) देश की डाक श्रृंखला को नियंत्रित करती है। लेकिन डाक श्रृंखला को नियंत्रित करने के साथ ही इंडिया पोस्ट निवेशकों के लिए काफी सारे डिपॉजिट सेविंग स्कीम भी चलाती है। जिन्हें हम पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम (Post Office Saving Scheme 2022) या फिर डाकघर बचत योजना के नाम से जानते हैं।

डाकघर बचत योजना में निवेश करके निवेशकों को उच्च ब्याज दर के साथ साथ कर लाभ भी प्रदान किया जाता है। कर में छूट इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 C के अंतर्गत दी जाती है। डाकघर कई सारी बचत योजनाएं चलाता है। जैसे कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund), सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Savings Certificate) आदि। इन सभी योजनाओं के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।

Table of Contents

Toggle

Post Office Saving Scheme 2022 के अंतर्गत ऑनलाइन लेन-देन की सुविधा

सामान्य खातों की तरह सुकन्या समृद्धि पब्लिक प्रोविडेंट फंड समेत सरकार की विशेष बचत योजनाओं के अंतर्गत खुलवाए खातों में ऑनलाइन पैसे जमा किए जा सकते हैं। यह पैसे मोबाइल ऐप के माध्यम से जमा किए जा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की किसी भी स्कीम ( Post Office Saving Scheme 2022) जैसे की इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक, रिकरिंग डिपॉजिट, सुकन्या समृद्धि अकाउंट या पब्लिक प्रोविडेंट फंड खाते में यह पैसे जमा किया जा सकते हैं।

यह पैसे जमा करने के लिए खाताधारक को अपने मोबाइल फोन में आईपीपीबी मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। इस ऐप के माध्यम से खाताधारक किसी भी खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, खाते का बैलेंस देख सकते हैं, ट्रांजैक्शन देख सकते हैं या वित्तीय लेनदेन कर सकते हैं। जिसके लिए पहले डाकघर जाना पड़ता था।

Post Office Saving Scheme 2022

इसके अलावा खाताधारक डाकपे ऐप का इस्तेमाल करके भी यह लेनदेन किया जा सकता है।

पोस्ट ऑफिस के किसी भी योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए खाताधारक टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर 1800 266 6868 है। इन नंबर पर सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक संपर्क किया जा सकता हैं।

Post Office Saving Scheme 2022 का उद्देश्य

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम का मुख्य उद्देश्य लोगों के अंदर बचत करने की भावना को बढ़ावा देना है। इसके लिए सरकार ने Post Office Saving Scheme 2022 में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए उच्च ब्याज दर के साथ-साथ कर में छूट का प्रावधान भी रखा है। इस स्कीम ( Post Office Saving Scheme 2022) के माध्यम से निवेशक आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगे।

डाकघर बचत योजना में केवल एक ही नहीं कई सारी स्कीम्स है जिसे सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए हैं आरंभ किया गया है। सभी वर्ग के लोगों के लिए कोई ना कोई स्कीम रखने का प्रयास किया गया है। जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा पोस्ट ( Post Office Saving Scheme 2022) ऑफिस सेविंग स्कीम में निवेश करें।

Post Office Saving Scheme 2022 Highlights

आर्टिकल किसके बारे में हैपोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम
किस ने लांच की स्कीमभारत सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यलोगों के अंदर बचत करने की आदत को उच्च ब्याज दर तथा कर में छूट प्रदान करके बढ़ावा देना।
ऑफिशियल वेबसाइटयहां क्लिक करें
साल2022
स्कीम उपलब्ध है या नहींउपलब्ध

Post Office Saving Scheme 2022

केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 से 30 सितंबर 2020 की तिमाही के लिए डाकघर की बचत योजनाओं ( Post Office Saving Scheme 2022) की ब्याज दरों में संशोधन किया है। इस तिमाही के लिए डाकघर की योजनाओं पर नई ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा गया है। समय जमा (टीडी), सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), सुकन्या समृद्धि खाता, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS), आवर्ती जमा (RD), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC, किसान विकास पत्र (KVP) के लिए नई ब्याज दरों की जाँच करें) , मासिक आय योजना (एमआईएस), पीओ बचत खाता योजनाएं।

देश के लोग पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं की नई ब्याज दरों की तालिका 2020 की जांच कर सकते हैं जो 1 जुलाई 2020 से 30 सितंबर 2020 की अवधि के लिए लागू विभिन्न डाकघरों की योजनाओं की वर्तमान दर को दर्शाता है।

Post Office Saving Scheme 2022 5

Post Office Saving Scheme Taxability

स्कीम्स के प्रकारटैक्सेबिलिटी
किसान विकास पत्रआयकर अधिनियम के धारा 80 C के अंतर्गत अधिकतम ₹150000 तक की निवेश पर छूट दी गई है।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिटआयकर अधिनियम की धारा 80 C के अंतर्गत डेढ़ लाख रुपए की प्रति वर्ष कर कटौती प्रदान की जाएगी।
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट 5 yearsइस योजना के अंतर्गत मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से कर योग्य है।
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंटआयकर अधिनियम की धारा 80 C के अंतर्गत अर्जित ब्याज तथा परिपक्वता राशि कर मुक्त है। तथा डेढ़ लाख रुपए की कर कटौती भी है।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीमधारा 80 क के अंतर्गत ₹150000 तक की कर छूट तथा ब्याज पर ₹50000 तक की टीडीएस रेबेट।
सुकन्या समृद्धि अकाउंटब्याज पर ₹50000 तक की कर छूट।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीमइस योजना के अंतर्गत कोई छूट नहीं है तथा ब्याज भी पूरी तरह से कर योग्य है।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेटधारा 80 C के अंतर्गत डेढ़ लाख रुपए की कर छूट।
पब्लिक प्रोविडेंट फंडब्याज पर टीडीएस अर्जित लेकिन परिपक्वता राशि कर मुक्त।

Post Office Saving Scheme Fee

डुप्लीकेट पासबुक जारी करना₹50
अकाउंट की स्टेटमेंट लेना या फिर डिपॉजिट रिसिप्ट लेना₹20
खोई हुई या फिर कटे-फटे प्रमाण पत्र के बदले पासबुक जारी करना₹10
नामांकन रद्द करना₹50
खाते का हस्तांतरण₹100
खाते की प्रतिज्ञा₹100
बचत बैंक खाते में चेक बुक जारी करना10 चेक तक कोई फीस नहीं उसके बाद ₹2 प्रति चेक
चेक के डिस ओनर होने पर शुल्क₹100

Post Office Saving Scheme Minimum and Maximum Limit

स्कीम के नामन्यूनतम सीमाअधिकतम सीमा
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट₹500कोई अधिकतम सीमा नहीं
नेशनल सेविंग रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट₹100कोई अधिकतम सीमा नहीं
नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट₹1000कोई अधिकतम सीमा नहीं
नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट₹1000₹450000 सिंगल अकाउंट में तथा ₹900000 जॉइंट अकाउंट में
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट₹1000₹ 1500000
पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट₹5001 वर्ष में ₹ 150000
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट अकाउंट₹1000कोई अधिकतम सीमा नहीं
किसान विकास पत्र अकाउंट₹1000कोई अधिकतम सीमा नहीं
सुकन्या समृद्धि अकाउंट₹ 2501 साल में ₹ 150000

Post Office Saving Scheme Premature Closure Period

स्कीम्स के नामअवधि
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट
नेशनल सेविंग्स रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंटअकाउंट खुलवाने के 3 साल बाद
नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंटअकाउंट खुलवाने के 6 महीने बाद
नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंटअकाउंट खुलवाने के 1 साल बाद
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंटकभी भी अकाउंट क्लोज करवाया जा सकता है
पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंटअकाउंट खुलवाने के 5 साल बाद
सुकन्या समृद्धि अकाउंटअकाउंट खुलवाने के 5 साल बाद
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेटअकाउंट खुलवाने के 5 साल बाद
किसान विकास पत्रनिवेश करने के 2 साल 6 महीने बाद

Post Office Saving Scheme 2022 Maturity

स्कीम्स के नाममैच्योरिटी
Post Office Savings Account
National Savings Recurring Deposit Accountअकाउंट खुलवाने के 5 साल बाद
National Savings Time Deposit Account1 साल, 2 साल, 3 साल, 5 साल(स्तिथि के हिसाब से)
National Savings Monthly Income Accountअकाउंट खुलवाने के 5 साल बाद
Senior Citizen Savings Scheme Accountअकाउंट खुलवाने के 5 साल बाद
Public Provident Fund Accountअकाउंट खुलवाने के 15 साल बाद
Sukanya Samriddhi Accountनिवेश करने की तिथि से 15 साल बाद
National Savings Certificateनिवेश करने की तिथि के 5 साल बाद
Kisan Vikas Patraवित्त मंत्रालय द्वारा समय-समय पर निर्धारित किया जाएगा

Types Of Post Office Saving Scheme

Post Office Saving Account

बैंक अकाउंट की तरह ही होता है। पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट ( Post Office Saving Scheme 2022) में ब्याज दर 4% रखी गई है। जो कि पूरी तरह से टैक्सेबल है। पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में ₹50 की न्यूनतम राशि रखना अनिवार्य है।

Post Office Time Deposit Scheme

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने के लिए अलग-अलग कार्यकाल विकल्प होते हैं। स्कीम में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि ₹200 निर्धारित की गई है। इस स्कीम में खोले गए खाते को किसी दूसरे को ट्रांसफर किया जा सकता है। इस खाते को चार कार्य कालों में विभाजित किया गया है।

यदि आप 1 साल का डिपाजिट करते हैं तो 5.5% की ब्याज दर रखी गई है, 2 साल के लिए भी 5.5 प्रतिशत की ब्याज दर रखी गई है तथा 3 साल के लिए भी 5.5 प्रतिशत की ब्याज दर रखी गई है। लेकिन अगर आप 5 साल के लिए डिपॉजिट करते हैं तो 6.7% की ब्याज दर रखी गई है।

Sukanya Samriddhi Yojana

यह योजना लड़कियों को लाभ पहुंचाने के लिए रखी गई है। इस योजना के अंतर्गत 7.6 प्रतिशत की ब्याज दर निर्धारित की गई है। तथा इस योजना में निवेश करने की न्यूनतम राशि ₹1000 है और अधिकतम राशि ₹1,50,000 है। जो कि एक वृत्तीय वर्ष के लिए है। इस योजना के अंतर्गत खाता खोलने से लेकर 15 साल न्यूनतम राशि का निवेश करना अनिवार्य है।

National Savings Certificate

Post Office Saving Scheme में निवेश करने के लिए मेच्योरिटी पीरियड 5 साल निर्धारित किया गया है। तथा इस योजना में निवेशकों के लिए 6.8 प्रतिशत की ब्याज दर निर्धारित की गई है। इस योजना में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि ₹100 निर्धारित की गई है तथा कोई भी अधिकतम राशि निर्धारित नहीं की गई है।

Public Provident Fund

पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक लोंग टर्म निवेश योजना है। जिसकी अवधि 15 साल है। इस योजना के अंतर्गत 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर निर्धारित की गई है। इस योजना में निवेश करने की न्यूनतम राशि ₹500 है तथा अधिकतम राशि ₹1,50,000 है।

Senior Citizen Saving Scheme

यह योजना 60 वर्ष से अधिक आयु वाले निवेशकों के लिए है। इस योजना के अंतर्गत 7.4 प्रतिशत की ब्याज दर निर्धारित की गई है। इस योजना में निवेश की अधिकतम राशि 15,00,000 रुपए निर्धारित की गई है।

Kisan Vikas Patra

यह योजना देश के किसानों के लिए है। इस योजना के अंतर्गत 6.9 प्रतिशत की ब्याज दर निर्धारित की गई है। इस योजना का कार्यकाल 9 साल 4 महीने का है। इस योजना में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि ₹1000 है तथा कोई भी अधिकतम राशि निर्धारित नहीं की गई है।

Post Office Saving Scheme 2022 6

Post Office Recurring Deposit

यह एक मासिक निवेश योजना है जो कि 5 साल की अवधि के लिए है। इस योजना में निवेशक को प्रतिमाह निवेश करना होगा। इस योजना के अंतर्गत ब्याज दर 5.8 प्रतिशत रखी गई है। इस योजना में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि ₹10 रखी गई है तथा कोई भी अधिकतम राशि निर्धारित नहीं की गई है।

Post Office Monthly Income Scheme

इस योजना के अंतर्गत निवेशक को प्रतिमाह उनके निवेश पर एक तय आय प्रदान की जाती है। इस योजना में निवेश करने की न्यूनतम राशि 1500 रुपए निर्धारित की गई है। तथा अधिकतम राशि 4.5 लाख रुपए सिंगल होल्डिंग अकाउंट तथा ₹9,00,000 जॉइंट अकाउंट के लिए निर्धारित की गई है। इस योजना के अंतर्गत 6.6 प्रतिशत ब्याज दर निर्धारित की गई है। इस योजना का मेच्योरिटी पीरियड 5 साल रखा गया है।

National Savings Time Deposit Account

सरकारी बचत बैंक अधिनियम 1973 की धारा 15 के प्रावधान के अंतर्गत नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट आरंभ करने की घोषणा की गई थी। इस योजना के अंतर्गत खाता चार परिपक्वता अवधि के लिए खोला जा सकता है। इस खाते पर दी जाने वाली ब्याज दर नियमित बचत बैंक खाते की तुलना में काफी अधिक होती है। ब्याज दर परिपक्वता के साथ भिन्न होती है।

इस खाते में न्यूनतम ₹1000 रूपट की राशि रहना आवश्यक है। लाभार्थी द्वारा इस योजना के अंतर्गत ₹100 रुपए तक का भी निवेश किया जा सकता है। इस खाते को व्यक्तिगत रूप से या संयुक्त रूप से अधिकतम 3 व्यक्तियों द्वारा संचालित किया जा सकता है। नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट को माइनर खाताधारक भी खोल सकता है।

Post Office Saving Scheme 2022 Interest Rate

InstrumentRate Of InterestCompounding Frequency
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट4Annually
1 साल का टाइम डिपॉजिट5.5Quarterly
2 साल का टाइम डिपॉजिट5.5Quarterly
3 साल का टाइम डिपॉजिट5.5Quarterly
5 साल का टाइम डिपॉजिट6.7Quarterly
5 साल की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम5.8Quarterly
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम7.4Quarterly and paid
मंथली इनकम अकाउंट6.6Monthly and paid
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट6.8Annually
पब्लिक प्रोविडेंट फंड7.1Annually
किसान विकास पत्र6.9Annually
सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम7.6Annually

Benefits and Features of Post Office Saving Scheme

Eligibility for Post Office Savings Scheme

Guidelines To Invest In Post Office Saving Scheme

सही स्कीम में करें निवेश

पोस्ट ऑफिस में लगभग 9 सेविंग स्कीम उपलब्ध है। आपको किसी भी सेविंग स्कीम में निवेश करने से पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि जिस सेविंग स्कीम ( Post Office Saving Scheme 2022) में आप निवेश कर रहे हैं वह आपके लिए सही है या नहीं। आपको सभी नियम व शर्तों को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा। जिसके उपरांत आप यह निर्णय ले पाएंगे कि आप का किस योजना में निवेश करना सबसे ज्यादा लाभकारी है।

निवेश करने से पहले करें पात्रता की जांच

आपको किसी भी योजना में निवेश करने से पहले अपनी पात्रता की जांच करनी अनिवार्य है। यदि आप अपनी पात्रता की जांच किए बिना किसी स्कीम में निवेश कर देंगे और आप उस स्कीम के लिए अपात्र होंगे तो इस स्थिति में आपका निवेश अस्वीकार किया जा सकता है।

निवेश की शर्तों का रखें ध्यान

खाता खुलवाते समय आपको निवेश की शर्तों का ध्यान रखना होगा। खाता खुलवाते समय आपको खाता खुलवाने के लिए आयु, खाते की संख्या, एक परिवार में खाता धारकों की संख्या आदि जैसी नियम व शर्तों की जांच करनी होगी। जिसके उपरांत आप खाता खुलवा सकते हैं।

रखे न्यूनतम एवं अधिकतम निवेश राशि का ध्यान

आपको पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में निवेश करने से पहले स्कीम की न्यूनतम एवं अधिकतम निवेश राशि जमा करने की नियम व शर्तों का भी ध्यान रखना होगा। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप प्रति वर्ष न्यूनतम निवेश कर सकते हैं या नहीं।

डिफॉल्ट से बचें

इस योजना में यदि आप प्रतिवर्ष न्यूनतम निवेश नहीं कर पाते हैं तो इस स्थिति में आपके खाते को डिफॉल्ट कर दिया जाता है। आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि आपका खाता डिफॉल्ट ना किया जाए। यदि आपका खाता डिफॉल्ट किया जाता है तो आपको खाते को दोबारा से खुलवाने के लिए पेनल्टी का भुगतान करना होगा।

रखे सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज पहले से तैयार

पोस्ट ऑफिस में किसी भी स्कीम के अंतर्गत निवेश करने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध है या नहीं। यदि आपके पास किसी भी दस्तावेज की कमी है तो आपको खाता खुलवाने से पहले उस दस्तावेज प्राप्त करना होगा।

रखे परिपक्वता अवधि का ध्यान

आपको खाता खुलवाते समय परिपक्वता अवधि का भी ध्यान रखना होगा। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि जिस योजना में आप निवेश कर रहे हैं वह आपको समय से लाभ पहुंचा पाएगी या नहीं।

How To Apply In Post Office Saving Scheme 2022

यदि आप Post Office Saving Scheme 2022 में आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।

यदि आप पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2022: डाकघर बचत खाता योजना (FD ब्याज दर, NSC, PPF ) आवेदन फॉर्म: Post Office Saving Scheme in Hindi के बारे हमसे कुछ पूछना चाहते है तो नीचे कमेंट कर हमसे जानकारी लें सकते है।

संबंधित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न: Post Office Saving Scheme 2022 के अंतर्गत कितने योजनाएं है?

उत्तर: पोस्ट ऑफिस सेविंग योजना के अंतर्गत अभी तक कुल 09 योजनाएं है, जिनकी जानकारी ऊपर उपलब्ध करा दी गयी है।

प्रश्न: पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर: डाकघर बचत खाता खुलने के लिए और इसके अंतर्गत आने वाले schemes का लाभ लेने के लिए निवेशक को पोस्ट ऑफिस में जानकर आवेदक कर सकते है और अपने भविष्य के किए कोई अच्छी से निवेश योजना चुन सकते है।

प्रश्न: क्या पोस्ट ऑफिस के किसी स्कीम में पैसा भी डबल होता है?

उत्तर: हां, पोस्ट ऑफिस द्वारा पांच ऐसे स्कीम है जिनके तहत कम समय में पैसा डबल हो जाता है और अच्छा खासा रिटन मिलता है। यहाँ प्राइवेट बैंकों के मुकाबले ज्यादा रिटन मिलता है।

प्रश्न – पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम खाता कैसे खुलवाए ?

उत्तर – आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर सेविंग स्कीम में खाता खुलवा सकते है। आपका यदि पहले से वहाँ पर बचत खाता खुल रहा है, तो आपसे ज्यादा औपचारिकता नहीं करवाई जायगी। अन्यथा आप अपना आधार, पेन कार्ड व पता प्रमाण साथ लेकर जाए।

प्रश्न – क्या पोस्ट ऑफिस में सेविंग स्कीम में निवेश किए गए पैसों को हम इनकम टैक्स छूट (80C) में दिखा सकते है ?

उत्तर – हाँ, पोस्ट ऑफिस में सेविंग की कहीं ऐसी स्कीम है, जो 80C (इनकम टेक्स) के अंतर्गत आती है। इसलिए आपको आप इसमें इन्वेस्ट करने पर अच्छे निवेश के साथ-साथ इनकम टेक्स में भी छूट ले सकते है।

प्रश्न. मैं पोस्ट ऑफिस की मासिक आय योजना में कैसे निवेश करूं?

उत्तर:पोस्ट ऑफिस की मासिक आय योजना स्थिर आय वाली कम जोखिम वाली योजना है।कोई भी प्रति माह 4.5 लाख रु. तक का निवेश कर सकता है और प्रति वर्ष 6.6% ब्याज़ कमा सकता है। डाकघर योजना में निवेश करने के लिए, प्रत्येक व्यक्ति के पास MIS खाता होना आवश्यक है।कोई भी निवासी व्यक्तिगत या संयुक्त रूप से MIS अकाउंट खोल सकता है। इस योजना के लिए न्यूनतम निवेश 1500 रु. है।

प्रश्न.क्या मैं किसी भी पोस्ट ऑफिस से पैसे निकाल सकता हूँ?

उत्तर: हां, पोस्ट ऑफिस के अकाउंट से किसी भी पोस्ट ऑफिस से पैसे निकाले जा सकते हैं। साथ ही, खाताधारक कभी भी पैसा निकाल सकता है, हालांकि जनरल अकाउंट के मामले में 50 रु. न्यूनतम बैलेंस रखना होगा।

प्रश्न.मैं पोस्ट ऑफिस के अकाउंट से कितना पैसा निकाल सकता हूँ?

उत्तर: पोस्ट ऑफिस अकाउंट से प्रतिदिन अधिकतम 10,000 रु. तक निकाले जा सकते हैं। लेकिन, पोस्ट ऑफिस के ATM कार्ड उपयोग के साथ 25,000 रु. प्रति दिन निकाले जा सकते हैं।

प्रश्न.क्या मैं अपना पोस्ट ऑफिस अकाउंट ऑनलाइन चेक कर सकता हूं?

उत्तर: हां,भारतीय पोस्ट ऑफिस अपने खाताधारकों को इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके अपने संबंधित खाते के विवरण आदि का उपयोग करने में सक्षम बनाता है नेट-बैंकिंग के तहत खुद को रजीस्टर्ड करने के लिए ग्राहक के पास वैलिड व्यक्तिगत या जॉइंट अकाउंट, KYC दस्तावेज और सक्रिय DOP ATM कार्ड होना चाहिए।

प्रश्न.क्या पोस्ट ऑफिस का निवेश सुरक्षित और टैक्स फ्री है?

उत्तर: हां, यह भारत सरकार की पोस्ट ऑफिस बेयर सॉवरेन गारंटी के तहत निवेश के रूप में सुरक्षित है इन सभी योजनाओं पर एक निश्चित सीमा तक टैक्स फ्री है और PPF,सुकन्या समृद्धि योजना जैसी कुछ योजनाओं में रिटर्न पर भी टैक्स लाभ है।

प्रश्न.क्या छात्रों के लिए कोई पोस्ट ऑफिस योजना है?

उत्तर: वरिष्ठ नागरिक बचत योजना को छोड़कर सभी योजनाओं का लाभ 18 वर्ष से अधिक के छात्र उठा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) छात्राओं के लिए एक योजना है, जिसमें माता-पिता को न्यूनतम मैच्योरिटी या उससे ऊपर की राशि का एक निर्धारित राशि जमा करना होता है और जब वह 21 वर्ष की हो जाती है, तो उसे बालिकाओं को दिया जाता है।

Exit mobile version