PM Yashasvi Scholarship Apply Online : 12वीं पास करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यदि आप इंटर पास करने के बाद स्नातक या डिप्लोमा कोर्सेज के लिए किसी कॉलेज या इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते आपको पीछे हटना पड़ रहा है, तो अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार वीं 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के शिक्षा के प्रति उत्साह और जागरूकता को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृति योजना (PM Yashasvi Scholarship) लेकर आई है। इस स्कॉलरशिप योजना के तहत 9वीं, 11वीं और 12वीं पास छात्रों को 75 हजार रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके साथ ही छात्रों के रहने से लेकर खाने तक की व्यवस्था मुफ्त होगी। यह एक अंब्रेला स्कीम होगी यानी इस स्कीम के अंतर्गत आने के बाद हर तरफ से आपको लाभ होने वाला है।
इस योजना के जरिए गांव के किसान, गरीब व असहाय लोगों की दहलीज पर शिक्षा की लौ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। पीएम यशस्वी योजना का उद्देश आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों की शिक्षा में आ रही बाधाओं का दूर करना है। इस योजना के तहत देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के छात्रों को स्नातक तक की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप (PM Yashasvi Scholarship Official Website) दी जाएगी। हालांकि इसका लाभ वही छात्र उठा सकते हैं, जिनके माता पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है। यदि आप अब तक इस योजना से अनजान हैं, तो हमारे इस लेख पर एक नजर डालें। यहां आप योजना का लाभ व आवेदन संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
PM Yashasvi Scholarship scheme, क्या है स्कीम
प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के तहत 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों को 75 हजार रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये स्कॉलरशिप दिया जाता है। केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत 85 लाख छात्रों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। 9वीं से 10वीं के छात्रों को 75000 रुपये प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप दी जाएगी, वहीं 11वीं से 12वीं के छात्रों को 1 लाख 25 हजार रुपये स्कॉलरशिप दिया जाएगा। इसके लिए पहले छात्रों को एंट्रेंस क्वालीफाई करना होगा। एंट्रेंस पास करने के बाद ही छात्र इस योजना के लिए पात्र होंगे। इस योजना का उद्देश्य देशभर के उन छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, पैसों की तंगी के चलते बीच में पढ़ाई छोड़ने के लिए मजबूर हो जाते हैं।
PM Yashasvi Scholarship Yojana के नियम व शर्तें
• छात्र भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
• माता पिता की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
• एंट्रेंस टेस्ट क्वालीफाई करने वाले छात्रों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
• सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी धनराशि
• धनराशि पीएफएस के माध्यम से सीधे बैंक छात्र के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी।
PM Yashasvi Scholarship Registration, कैसे करें आवेदन
सबसे पहले Department Of Socal Justice & Empowment की आधिकारिक वेबसाइट socialjustice.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर जाकर PM Young Achievers Scholarship Award Scheme लिंक पर क्लिक करना।
यहां अपना पंजीकरण करें, रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें, मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
आपका फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
बता दें केंद्र सरकार प्रत्येक वर्ष स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करने के लिए लिंक एक्टिव करता है। इसके लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करता है। टेस्ट क्वालीफाई करने वाले छात्र इस योजना के लिए पात्र होते हैं।
PM Yashasvi Scholarship Scheme 2023 : लाभ
◆ भारत सरकार द्वारा पीएम यशस्वी योजना 2023 की शुरुआत की गई है जो कि एक छात्रवृत्ति योजना है
◆ बताते चलें की इस PM Yashasvi Scholarship Scheme 2023 के तहत, देश के अन्य पिछड़ा वर्ग
(OBC), आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EBC), गैर-अधिसूचित, खानाबदोश और अर्ध-खानाबदोश
जनजाति (DNT/NT/SNT) श्रेणी के मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
PM Yashasvi Scholarship Scheme 2023 के माध्यम से केवल कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं के छात्रों को दो
अलग-अलग स्तरों पर Scholarship के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करने का लाभ मिलता है।
◆ केंद्र सरकार की इस PM Yashasvi Scholarship Scheme 2023 के तहत नौवीं कक्षा के पात्र छात्रों को
छात्रवृत्ति के रूप में 75,000 रुपये प्रति वर्ष की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
◆ केंद्र सरकार (Central Government) की इस PM Yashasvi Scholarship Scheme 2023 के तहत
11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष 125000 रुपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाती है।
◆ इस योजना का लाभ पाने के लिए उम्मीदवार छात्रों को कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा (CBT) पास करनी होगी।
◆ ये योजना पूरी तरह से पारदर्शी है और इसके लिए NTA द्वारा छात्रों से Application आमंत्रित किए गए हैं।
PM Yashasvi Scholarship Scheme 2023 : पात्रता मानदंड
◆ पीएम यशस्वी योजना 2023 के तहत लाभ पाने के लिए आवेदक छात्र भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
◆ उम्मीदवार छात्रों को OBC, EBC, DNT SAR, NT या SNT समुदाय में से किसी एक का होना चाहिए।
◆ इसके साथ ही कक्षा 9वीं या 11वीं में पढ़ने वाले छात्र ही इस स्कॉलरशिप के लिए पात्र माने जाएंगे।
◆ PM Yashasvi Scholarship Scheme 2023 के लिए ऐसे छात्र जो कक्षा IX के लिए आवेदन कर रहे हैं,
उनका जन्म 01 April, 2004 से 31 March, 2008 के बीच होना चाहिए।
◆ केंद्र सरकार की इस योजना (PM Yashasvi Scholarship Scheme 2023) के अंतर्गत कक्षा XI
हेतु आवेदन करने वाले छात्रों का जन्म 01 April, 2004 से 31 March, 2008 के मध्य होना चाहिए।
◆ इसके अलावा इस छात्रवृत्ति (PM Yashasvi Scholarship Scheme 2023) को प्राप्त करने के
लिए आवेदक छात्र-छात्राओं के परिवार की वार्षिक आय अधिकतम (Maximum) 2.5 लाख रुपये होनी चाहिए।
◆ सभी लिंग के छात्रों को पीएम यशस्वी योजना 2023 के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र माना जाएगा।
PM Yashasvi Scholarship Scheme 2023 : आवश्यक कागजात
◆ उम्मीदवार छात्र के पास कक्षा 10 पास प्रमाण पत्र या कक्षा 8वीं पास Certificate होना आवश्यक है।
◆ आवेदक विद्यार्थी को आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) जमा करना होगा।
◆ उम्मीदवार छात्र के पास पहचान पत्र (Identity Card) होना चाहिए।
◆ इसके साथ ही छात्रों को अपना Email Address और Cellphone Number भी देना होगा।
PM Yashasvi Scholarship Scheme 2023 : आवेदन प्रक्रिया
◆ सबसे पहले आपको National Testing Agency (NTA) की वेबसाइट पर जाना होगा। Click Here
◆ इसके बाद आपके सामने NTA की वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
◆ वेबसाइट के Home Page पर आपको उपयोगी लिंक के सेक्शन में से Login विकल्प पर क्लिक करना होगा।
◆ इसके बाद आपके सामने अगला पेज (Next Page) खुल कर आ जाएगा।
◆ यहां आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे- Application No., Password Details डालनी होगी।
◆ इसके बाद आपको Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
◆ अब आपको Sign Up करने के लिए पोर्टल के यशस्वी परीक्षा पंजीकरण पृष्ठ पर जाना होगा।
◆ इस पेज पर आपको मांगी गई सभी जानकारियों की डिटेल दर्ज करनी होगी।
◆ इस प्रकार आप PM Yashasvi Scholarship Scheme 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं।