PM Modi on manipur : मोदी ने झूठ बोलने की सारी हदे की पार !
PM Modi on manipur: चुनाव आया तो चुनावजीवी ने मणिपुर पर बयान दिया जख्म पर नमक लगाना कोई सीखे तो पीएम मोदी से सीखे कई महीने क्यों साल होने को है मणिपुर की हिंसा को कई महीने मणिपुर ने जलते हुए निकाल दिए और आज पीएम मोदी को मणिपुर की याद आई आज मणिपुर पर बोले कहा भारत सरकार के दख़ल और राज्य सरकार की कोशिशों की वजह से राज्य में हालात सुधरे हैं.”,’गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर में तब रुके जब संघर्ष अपने चरम पर था. इस संघर्ष से जुड़े पक्षों के साथ शाह ने 15 से ज़्यादा बैठक की. राज्य सरकार को जो भी मदद चाहिए होती है केंद्र सरकार मुहैया करवाती है.”
मोदी जी आप बताइए इसका मतलब हम क्या समझे क्या आप कहने चाहते हो अमित शाह के होते हुए महिलाएं निर्वस्त्र हुईं डबल इंजन सरकार के होते हुए इतनी हिंसा भड़की ??
चुनाव में manipur आया याद
दोस्तों हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी जिनके मुह से मणिपुर का म तक नहीं निकला आज चुनाव के वक्त मणिपुर पर बोल रहे है क्या सिर्फ चुनाव के वक्त ही हर चीज पर बोल सकते है विपक्ष गला फाड़ फाड़ चिलाता रहा मोदी जी कुछ तो बोलिए पर मजाल है मणिपुर पर चू तक की हो ये तो फिर वही बात हुई कोविड मे गंगा मे लाशे तैरती रही आक्सिजन की किल्लत ने कई ओ की जान लेली तभ भी मोदी जी गायब थे जब सब ठीक हो गया तो कहने लगे इतना शानदार काम किया है हमने कोविड महामारी के दौरान
कौन से सुधार की बात कर रहे है मोदी जी चुनाव के नजदीक आते ही मोदी जी कैसे मणिपुर मे चुनाव लड़ने से मना कर देते है वहाँ जाने की हिम्मत नहीं कर पाते है लेकिन मणिपुर की घटना का असर बाकी राज्यों की वोटिंग पर न पड़े इसके लिए सफाई अभियान शुरू है सफाई दे देते है क्योंकि जितना बुरा हुआ है मणिपुर में वह मणिपुर की जनता जानती है प्रधानमंत्री ने कहा जब संघर्ष चरम पर था यानि मई जून के समय में तब गृह मंत्री अमितशाह वहाँ रहे और संघर्ष को सुलझाने के लिए 15 से अधिक बैठके की हमे तो आज पता चला है अमित शाह मणिपुर गए थे वो भी 29 मई से लेकर 2 जून तक 2023 में अमित शाह की इस यात्रा को गुप्त रखा गया
जहां हर दिन मणिपुर के जलने की खबर आ रही थी वही बीजेपी के नेता मंत्री न केवल इस जानकारी को गुप्त रखते है बल्कि गोदी मीडिया भी इस बात से चुप्पी बनाएँ रखती है ये छोड़िए उसी बात पर आते है जब संघर्ष चरम पर था अमित शाह वहाँ गए लेकिन इसके बावजूद भी दंगा ,हिंसा एक साल तक चलती रही यह बीजेपी ,डबल इंजन सरकार की उपलब्धि है या नाकामी क्या लगता है दोस्तों 1 साल से मणिपुर जल रहा है अगर केंद्र सरकार चाहती तो उन्हे कितने दिन लगते दंगे रुकवाने में आप खुद ही सोचिए सरकार ने अभी तक मणिपुर के लिए क्या कदम उठाए है
PM Modi ने manipur को बचाया !
पीएम मोदी ने कहा ”राहत और पुनर्वास की प्रक्रिया चल रही है. शरणार्थी कैंप में रह रहे लोगों के लिए वित्तीय पैकेज भी मुहैया कराया गया है. ” दोस्तों कुछ ही दिन पहले की बात है मणिपुर के आर्मी OFFICERS ने अपने औजार त्याग दिए थे वही मणिपुर के कितने TRANSGENDERS ने दिल्ली में आकर प्रोटेस्ट किया था ,,wwe फाइटर का वो रोता हुआ विडिओ कोई कैसे भूल सकता है जिसमे वो कहते है मोदी जी बस एक बार प्लीज एक बार मणिपुर आ जाइए मणिपुर को बचा लीजिए कैम्प मे खाना नहीं मिल रहा है लेकिन मोदी जी ने कोई जवाब नहीं दिया पुरी ताकत लगाकर भी महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक घटना और वहां हो रही लगातार हिंसा को रोकने मे नाकामयाब रहे???,’
असम ट्रिब्यून’ अखबार को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा,,,आज नॉर्थ ईस्ट ना दिल्ली से दूर है और ना दिल से दूर है. क्यों मोदी जी चुनाव आ गए तो दूरी कम हो गई या आखे ज्यादा दूर तक का देखने लगी ? आप तो फकीर आदमी हैं झोला उठाया और निकल गए दुनिया के सैर करने। मणिपुर के मुख्यमंत्री मणिपुर की शांति के लिए लाल आंखें दिखाते रह गए जैसे आप चीन को दिखाते हैं। अगर मणिपुर मे सब ठीक है तो एक रैली मणिपुर में भी कर लीजिए क्यों नहीं कर रहे क्योंकि आपको भी पता है हिंसा आज भी जारी है और चुनाव का विरोध भी हो रहा है मणिपुर में इसलिए मणिपुर की जनता कह रही अबकी बार बहुत दूर से नमस्कार आपकी इस पर क्या राय है हमे कमेन्ट कर जरूर बताएँ