Pm Modi Mother Death News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा पंचतत्व में विलीन हो गईं. पीएम मोदी ने अपनी मां को मुखाग्नि दी. गुजरात के गांधीनगर में एक श्मशान घाट में साधारण तरीके से उनका अंतिम संस्कार किया गया. हीरा बा का शुक्रवार सुबह 3.30 बजे निधन हो गया था. मंगलवार देर रात सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कफ की शिकायत भी थी। वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ही निधन की जानकारी ट्वीट के जरिए दी। इसके बाद सुबह 7:45 बजे अहमदाबाद पहुंचे। यहां से वे सीधे गांधीनगर के रायसण गांव में भाई पंकज मोदी के घर गए। पार्थिव देह यहीं रखी गई थी। मोदी के पहुंचते ही अंतिम यात्रा शुरू हुई। सेक्टर-30 स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। पीएम मोदी ने अपनी मां के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया.
आपको बता दे की गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी पीएम की मां के अंतिम संस्कार में आए थे,,मां की पार्थिव देह को मुखाग्नि देकर पीएम मोदी ने हाथ जोड़े और चिता की परिक्रमा की. परिवार के बाकी सदस्यों ने भी ऐसा ही किया,,मां की अंतिम यात्रा के दौरान पीएम काफी देर तक उनके पार्थिव शरीर के पास बैठे रहे। अंतिम यात्रा में भी पीएम मोदी के चेहरे पर अपनी मां को खोने का दर्द साफ झलकता रहा। बता दें कि पीएम मोदी अपनी मां के बेहद करीब थे। वह अकसर अपने जन्मदिन पर मां के पास जाया करते थे। पीएम मोदी की मां के निधन पर देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. राजनीतिक दिग्गज शोक व्यक्त कर रहे हैं और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में कराया था भर्ती
जानकारी के मुताबिक बुधवार तड़के अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था। पीएम मोदी बीमार मां से मिलने के लिए अस्पताल भी पहुंचे थे। यहां 6 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रख रही थी। अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन में गुरुवार को उनके स्वास्थ्य में सुधार की बात कही गई थी। पीएम मोदी लगातार डॉक्टरों के सम्पर्क में थे। माता की खबर पर वे लगातार नजर रख रहे थे।
100वें जन्मदिन पर मां के लिए लिखा था भावनात्मक ब्लॉग
याद हो, सैन जोस में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के साथ 2015 के टाउन हॉल सत्र के दौरान, पीएम मोदी ने उनको बड़ा करने के दौरान मां द्वारा किए गए बलिदानों को याद किया था और अपनी मां की विभिन्न खूबियों का उल्लेख किया था जिससे उनके मस्तिष्क, व्यक्तित्व और आत्मविश्वास को स्वरूप मिला। केवल इतना ही नहीं पीएम मोदी ने अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर भावनात्मक ब्लॉग भी लिखा था। जिसमें उन्होंने लिखा था- “मेरा मां जितनी सरल हैं, उतनी ही असाधारण हैं”
जब कभी मौका मिलता था मां से मिलने जरूर जाते थे पीएम
पीएम मोदी को जब कभी मौका मिलता था वह मां से मिलने जरूर जाते थे। पीएम मोदी हर संभव कोशिश करते थे कि वे जब भी अहमदाबाद जाएं तो अपनी मां से जरूर मिलें। पीएम मोदी की मां हीरा बा गांधीनगर में रहती थीं जहां पीएम मोदी अक्सर कुछ समय निकालकर मां के पास जाया करते थे।
कई बार तस्वीरों में भी देखा गया है कि पीएम मोदी मां के साथ चाय की चुस्की ले रहे हैं या कई बार मां के साथ खिचड़ी खा रहे हैं। पीएम मोदी की मां के साथ कई ऐसी यादे जुड़ी हुई हैं। कुछ इस प्रकार पीएम मोदी अपने व्यस्त समय में से भी मां के साथ फुर्सत के कुछ पल निकाल लिया करते थे।
Pm Modi Mother Death News Live पीएम मोदी समेत भाइयों ने दी मुखाग्नि
इसी के साथ पीएम मोदी की मां हीराबा पंचतत्व में विलीन हो गई। पीएम मोदी समेत अन्य पुत्रों सोमाभाई, प्रह्लाद और पंकज भाई ने मुखाग्नि दी। इससे पूर्व शुक्रवार सुबह गांधीनगर स्थित रायसण क्षेत्र की सोसायटी से हीराबा की अंतिम यात्रा निकली। अंतिम यात्रा सेक्टर 30 के मुक्तिधाम पहुंची। यहां हीराबा का अंतिम संस्कार किया गया। Pm Modi Mother Death News Live
PM मोदी की मां के निधन पर राष्ट्रपति ने ट्वीट कर जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी की माता के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने ‘#मातृदेवोभव’ की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं! Pm Modi Mother Death News Live
Pm Modi Mother Death News Live वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी ट्वीट करते हुए पीएम मोदी की माता के निधन पर शोक प्रकट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा ”माननीय प्रधानमंत्री की माता जी हीराबेन मोदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं। उन्होंने मातृत्व के गुण को दर्शाते हुए सादगी और उदात्तता का उदाहरण दिया। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें। ॐ शांति ॐ”
पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक की लहर
Pm Modi Mother Death News Live पीएम मोदी की मां के निधन पर पार्टी के कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया है। पार्टी ने शुक्रवार को अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। वहीं, राज्य में सरकारी आयोजनों पर भी शुक्रवार को विराम रहेगा। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह इस घटना से बहुत दुखी हैं और कहा कि एक मां की मृत्यु किसी के जीवन में ऐसा खालीपन छोड़ जाती है जिसे भरना असंभव है। Pm Modi Mother Death News Live
पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हीरा बा ने परिवार के पालन पोषण के लिए जो संघर्ष किया वह सभी के लिए रोल मॉडल है। आगे जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश पीएम मोदी और उनके परिवार के साथ खड़ा है। Pm Modi Mother Death News Live
पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, संबित पात्रा और के अन्नामलाई सहित भाजपा नेताओं ने भी परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
Pm Modi Mother Death News Live उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निधन पर दुख व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी की मां हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगी।
Pm Modi Mother Death News Live पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि ईश्वर की रचना में मां और बच्चे के बीच के बंधन के रूप में अनमोल और अवर्णनीय कुछ भी नहीं है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए प्रार्थना की।
Pm Modi Mother Death News Live पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि एक मां के निधन से पैदा हुए शून्य को भरा नहीं जा सकता है। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि दुख की इस घड़ी में उनके विचार और प्रार्थनाएं परिवार के साथ हैं।
Pm Modi Mother Death News Live राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हीराबेन मोदी के निधन के बारे में सुनकर उन्हें गहरा दुख हुआ है। उन्होंने कहा कि उनके विचार और प्रार्थना पूरे परिवार के साथ हैं।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रधानमंत्री की मां हीराबा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री बिरला ने कहा कि मां ही व्यक्ति के जीवन को संस्कारों से पोषित करती है। उन्होंने कहा कि हीराबा का सदाचारी जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है।
Pm Modi Mother Death News Live आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
Pm Modi Mother Death News Live पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एडप्पादी के पलानीस्वामी, महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार, लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले, राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह , कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा, टीएमसी लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा और कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।