PM Modi Gifts Auction: पीएम मोदी को मिले गिफ्ट्स को खरीदना चाहते है?
PM Modi Gifts Auction: दोस्तों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-विदेश से कई उपहार मिलते हैं और अगर आप उन्हें खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये बेस्ट मौका है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 72वां जन्मदिन मनाएंगे । पीएम मोदी के जन्मदिन पर पिछले साल की तरह इस बार भी एक विशेष आयोजन किया जा रहा है। आम लोग, खेल और राजनीतिक नेताओं सहित जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 1200 गिफ्ट्स को नीलाम किया जाएगा। गिफ्ट्स नीलामी से जो भी पैसा इकट्
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी को दिए गए इन तोहफों की एक विशेष प्रदर्शनी नई दिल्ली के नेशनल गैलरी ऑफ मॉर्डन आर्ट में लगाई गई है. इस बार प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया सबसे बेशकीमती उपहार उन भारतीय खिलाड़ियों का है, जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स और पैरालिम्पिक गेम्स में मेडल जीते हैं.प्रधानमंत्री मोदी को उपहार में मिले इन 1,000 से अधिक तोहफों के संग्रह को एग्जिबिट करना सम्मान की बात है. अब इन उपहारों को आम जनता भी देख सकेगी. इन सभी उपहारों की 17 सितंबर से नीलामी की जाएगी और इन ऐतिहासिक उपहारों को खरीदने के लिए कोई भी बोली लगा सकता है.
PM Modi Gifts Auction: कैसे होगी नीलामी
राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय के महानिदेशक अद्धैत गडनायक ने कहा कि नीलामी वेब पोर्टल ‘pmmementos.gov.in’ के जरिये की जाएगी और यह दो अक्टूबर को संपन्न होगी. इसी संग्रहालय में इन उपहारों को रखा गया है. यहां आम आदमी से लेकर, भारत की समृद्ध संस्कृति और धरोहर का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न गणमान्य लोगों द्वारा भेंट किये गये उपहारों सहित कई अन्य उपहारों को नीलाम किया जाएगा. उपहारों का आधार मूल्य 100 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये की श्रेणियों में रखा गया है.
PM Modi Gifts Auction: क्या-क्या है उपहारों की सूची में
उपहारों की सूची में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भेंट की गई रानी कमलापति की प्रतिमा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भेंट की गई एक हनुमान मूर्ति और एक सूर्य पेंटिंग तथा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा भेंट किया गया एक त्रिशूल शामिल हैं. इनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार द्वारा भेंट की गई देवी महालक्ष्मी की मूर्ति और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी द्वारा भेंट की गई भगवान वेंकटेश्वर की कलाकृति भी शामिल हैं.
संग्रहालय की निदेशक तेमसुनारो जमीर ने कहा कि पदक विजेता खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली टी-शर्ट, मुक्केबाजी के दस्ताने और भाला आदि खेल की वस्तुओं का एक विशेष संग्रह है.आपको बता दे की उपहारों में पेंटिंग, मूर्तियां, दस्तकारी और लोक कलाकृतियां भी शामिल हैं. अन्य वस्तुओं में अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर की प्रतिकृतियां तथा मॉडल शामिल हैं.इसके अलावा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की एक विशेष प्रोटोटाइप प्रतिमा भी शामिल है, जिसका हाल ही में इंडिया गेट पर प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन किया था. नेताजी सुभाषचंद्र बोस की इस प्रोटोटाइप प्रतिमा का बेस प्राइस पांच लाख रुपये है.
आपको बता दें कि पहले भी तीन बार प्रधानमंत्री मोदी को दिए गए उपहारों की नीलामी की गई है. सबसे पहली नीलामी जनवरी 2019 में की गई थी.
PM Modi Gifts Auction: राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय का इतिहास
राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय, यानि नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट नई दिल्ली में इंडिया गेट के पास स्थित है। इसकी आवश्यकता सन 1949 में कोलकाता के कला-सम्मेलन में महसूस की गई, जिसके परिणामस्वरूप 29 मार्च,1954 में इसकी स्थापना जयपुर हाउस में, की गई। यह कला दीर्घा भारत में अपने आप में ऐसा अद्भुत संग्रहालय है, जिसमें सोलह हज़ार से भि अधिक कलाकृतियों का संग्रह है, तथा इसमें लगातार वृद्धि हो रही है। यह संग्रहालय संस्कृति मंत्रालय द्वारा अधीनस्थ संस्था रूप में प्रशासित एवं संचालित है। इस संग्रहालय की दो और शाखाएं हैं: -एक मुंबई में और दूसरी बेंगलूरु में। देश का यह संग्रहालय पिछले 150 वर्षों की सांस्कृतिक व समकालीन ललितकला का भंडार समेटे हुए है। इसमें सन 1857 से आरंभ करते हुए दृश्य एवं शिल्पकला को समय के साथ बदलते हुए स्वरूपों में दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।