सरकारी योजना

PM Kisan Samman Nidhi: अब किसानों को हर साल मिलेंगे 36,000 रुपये, जानिए कैसे

PM Kisan Samman Nidhi: अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो मोदी सरकार हर महीने आपको 3000 रुपये दे रही है यानी 36,000 रुपये सालाना। इसके लिए आपको अपनी जेब से एक रुपया भी नहीं लगाना है।  पीएम किसान के लाभार्थी पीएम किसान मानधन योजना का लाभ उठा सकते हैं।  मानधन योजना के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा।  वहीं इससे जुड़कर आप जेब से बिना खर्च किए 36000 सलाना पाने का हकदार हो जाएंगे। बता दें अबतक इस योजना से 17 लाख से अधिक किसान जुड़ चुके हैं। 

इनमें सबसे ज्यादा बिहार के किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हें। इसके बाद उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, हरियाणा और गुजरात के किसानों का नंबर आता है। इस योजन से जुड़ने वाले 18 से 25 साल के किसानों की संख्या अभी 455945 है तो सबसे ज्यादा लाभार्थी 26 से 35 साल की आयुवर्ग के हैं। इनकी संख्या 8.72 लाख है। वहीं, 36 से 40 साल की उम्र वाले 4.44 लाख है।

PM Kisan Samman Nidhi पीएम किसान मानधन योजना के लिए पात्रता

पीएम किसान मानधन योजना के तहत 18 से 40 वर्ष तक की आयु वाला कोई भी किसान इसमें रजिस्ट्रेशन करा सकता है। हालांकि, वहीं किसान इस योजना का फायदा उठा सकते हैं, जिनके पास अधिकतम 2 हेक्टेयर तक ही खेती योग्य जमीन है। इन्हें योजना के तहत कम से कम 20 साल और अधिकतम 40 साल तक 55 रुपये से 200 रुपये तक मासिक अंशदान करना होगा, जो किसान की उम्र पर निर्भर है। अगर 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो मासिक अंशदान 55 रुपये हर महीने होगा। अगर 30 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ते हैं तो 110 रुपये हर महीने अंशदान करना होगा। इसी तरह अगर आप 40 की उम्र में जुड़ते हैं तो 200 रुपये महीना योगदान करना होगा।

PM Kisan Samman Nidhi 10वीं किस्त 15 दिसंबर तक आने के आसार

बता दें किसानों की आय दोगुनी करने की मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक पीएम किसान सम्मान निधि योजना काफी लोकप्रिय है। इस योजना से जुड़े किसानों के खातों में 2000 रुपये की किस्त ऐसे समय पर आती है, जब उन्हें इसकी बेहद जरूरत होती है। अब तक केंद्र सरकार 9 किस्तें किसानों के खातों में डाल चुकी है। अगर इस वित्त वर्ष की बात करें तो अगस्त-नवंबर की किस्त अब तक 10,33,65,662 किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है। वहीं अप्रैल-जुलाई की किस्त के रूप में  11,09,32,044 किसान परिवार लाभान्वित हो चुके हैं। अगली यानी 10वीं किस्त 15 दिसंबर तक आने के आसार हैं। पिछली बार यह 25 दिसंबर को आई थी। 

ये तो रही आंकड़ों की बात। अब आते हैं आपके फायदे की उस बात पर जिससे आप अपनी जेब से चवन्नी खर्च किए बिना 3000 रुपये महीना पाने के हकदार हो जाएंगे। इसके लिए आपको कोई दस्तावेज भी नहीं देना होगा। दरअसल केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड और पीएम किसान मानधन योजना का भी लाभ दे रही है। केसीसी के जरिए जहां आपको सस्ता लोन मिल जाएगा वहीं, पीएम किसान मानधन योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर महीने पेंशन मिलेगी।

पीएम किसान मानधन योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये यानी 36 हजार सालाना पेंशन दी जाती है। यदि कोई किसान पीएम-किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहा है तो उसे पीएम किसान मानधन योजना के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा,  क्योंकि ऐसे किसान का पूरा दस्तावेज भारत सरकार के पास है। 

PM Kisan Samman Nidhi कैसे जुड़ेंगे मानधन योजना से


 
पीएम-किसान स्कीम से प्राप्‍त लाभ में से सीधे ही अंशदान करने का विकल्‍प चुनने की छूट है। इस तरह किसान को सीधे अपनी जेब से पैसा नहीं खर्च करना पड़ेगा। 6000 रुपये में से उसका प्रीमियम कट जाएगा। यानी जेब से बिना खर्च किए किसान को 36000  सालाना भी मिलेगा और अलग से 3 किस्त भी। इस योजना के तहत केंद्र  सरकार छोटे और सीमांत किसानो को 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रुपये की मासिक पेंशन प्रदान करेगी। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों द्वारा  50 % प्रीमियम का अनुदान किया जाएगा और बाकि 50% प्रीमियम का अनुदान सरकार द्वारा किया जाता है। यानी आप वाला प्रीमियम आपके पीएम किसान वाली किस्त से भरा जा सकता है।

सबसे पहले अपने नज़दीकी जन सेवा केंद्र (CSC ) में जाएं। अगर आप पीएम किसान के लाभार्थी नहीं हैं तो अपने सभी दस्तावेज़ों को यहां देना होगा और ग्राम स्तर उद्यमी को एक निश्चित राशि का भुगतान करना होगा। फिर वह आधार कार्ड को आपके आवेदन पत्र से जोड़ेगा और व्यक्तिगत व बैंक विवरण भरेगा। इसके बाद सब्सक्रइबर की आयु के अनुसार देय मासिक अंशदान की ऑटो गणना की जाएगी। नामांकन सह ऑटो डेबिट जनादेश प्रपत्र प्रिंट किया जाएगा और यहां आपको हस्ताक्षर करना पड़ेगा। किसान पेंशन खाता संख्या के साथ किसान कार्ड मिल जाएगा।

PM Kisan Samman Nidhi कैसे उठाएं फायदा

किसान इस योजना में मामूली पैसे जमा कर गारंटीड पेंशन (Pension) पा सकते हैं. इस योजना के लिए आवेदन करने वाले किसानों को कुछ डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी, जैसे- आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल आदि. जो किसान पीएम किसान योजना का फायदा ले रहे हैं तो इसके लिए उन्हें कोई भी एक्सट्रा डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं है. इस योजना में 18 साल से लेकर 40 साल तक की उम्र के किसान निवेश कर सकते हैं. इसमें उम्र के हिसाब से निवेश की रकम तय की गई हुई है. इसके लिए अधिकतम 2 हेक्टेयर तक ही खेती योग्य जमीन होनी चाहिए.

PM Kisan Samman Nidhi ये हैं जरूरी दस्तावेज 

– अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी, जैसे- आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल आदि.
– अगर आप पीएम किसान का फायदा ले रहे हैं तो इसके लिए आपको कोई भी एक्सट्रा डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं है.
– इस योजना में 18 साल से लेकर 40 साल तक के किसान निवेश कर सकते हैं.
– इसमें उम्र के हिसाब से निवेश की रकम तय की गई हुई है. 

PM Kisan Samman Nidhi किसानों को इस स्‍कीम के लिए नहीं करना होगा अलग से रजिस्‍ट्रेशन

खास बात है कि जिन किसानों को पीएम-किसान योजना का लाभ मिल रहा है, उन्‍हें इस स्‍कीम के लिए अलग से रजिस्‍ट्रेशन नहीं कराना होगा. उनके सभी जरूरी डॉक्‍युमेंट्स सरकार के पास पहले से ही है, ऐसे में इन किसानों को अलग से न तो कोई रजिस्‍ट्रेशन कराना है और न ही कोई डॉक्‍युमेंट देना है. किसानों को यह भी विकल्‍प मिलेगा कि वो इस स्‍कीम के लिए सीधे पीएम-किसान योजना के तहत मिलने वाली किस्‍त से योगदान करें. इस प्रकार किसान मानधन योजना के तहत योगदान के लिए किसानों को खुद की जेब से पैसे नहीं खर्च करने होंगे. इसके लिए उन्‍हें सालाना 6,000 रुपये मिलने वाली रकम से ही प्रीमियम कट जाएगा

PM Kisan Samman Nidhi किसानों को डबल फायदा

इस प्रकार किसानों को डबल फायदा होने वाला है. किसानों को हर साल 6,000 रुपये तो मिलेगा ही, साथ ही प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत 36,000 रुपये भी मिलेगा. इस प्रकार किसानों को दोनों स्‍कीम का लाभ उठाकर 42,000 रुपये तक का लाभ मिल सकेगा.

PM Kisan Samman Nidhi किसानों को कितना देना होता है प्रीमियम

अगर कोई किसान 18 साल की उम्र में इस स्‍कीम से जुड़ता है तो उन्‍हें हर महीने 55 रुपये का प्रीमियम देना होगा. वहीं अगर 30 साल की उम्र का कोई किसान इस स्‍कीम से जुड़ता है तो उन्‍हें 105 रुपये प्रति महीने का प्रीमियम देना होगा. 40 साल की उम्र के किसानों को हर महीने 200 रुपये का प्रीमियम देना होगा. प्रीमियम के तौर पर इतनी ही रकम केंद्र सरकार भी अपनी तरह से योगदान करती है.

साल में कब-कब मिलता है पीएम किसान योजना का लाभ?

                  
पीएम किसान योजना की वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ‘ पीएम-किसान योजना के तहत, सभी पात्र किसानों के हर चार महीने में 2000 रुपये दिए जाते हैं। यानी तीन समान किस्तों में हर परिवार 6000 रुपये का वित्तीय लाभ होता है। अब किसानों को 11वीं किस्त (PM Kisan Yojana 11th Installment) का इंतजार है। ऐसे में आप पहले ही जान लें कि आपको 11वीं किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं।

पीएम किसान लाभार्थी सूची को कैसे करें चेक? (PM Kisan Yojana Beneficiary List 2022)

  1. सबसे पहले आधिकारिक पीएम किसान पोर्टल पर जाएं।
  2. ‘किसान कॉर्नर’ में ‘Beneficiary List’ बटन पर क्लिक करें।
  3. अब स्टेटस, जिला, उप-जिला, ब्लॉक, गांव दर्ज करें और ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ बटन पर क्लिक करें।
  4. अब पीएम किसान लाभार्थी की स्थिति प्रदर्शित की जाएगी।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button