पंजाबराज्य
Trending

Operation Bluestar Anniversary : Punjab में Operation Blue Star की बरसी पर लगे खालिस्तान के नारे

ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर अमृतसर छावनी में तब्दील है। 6 जून 1984 के दिन सिखों के धार्मिक स्थल स्वर्ण मंदिर में सेना की कार्रवाई ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ चर्चा में रही।

दोस्तों 6 जून का दिन सिखों को एक गहरा जख्म देकर गया। इस दिन स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में सेना का ऑपरेशन ब्लूस्टार खत्म हुआ। ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर सोमवार को कई लोग अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के बाहर एकत्र हुए और खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की। तमाम पुलिस फोर्स की तैनाती के बावजूद सैकड़ों लोग स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार तक पहुंच गए। हाथों में तलवारें लहराते हुए खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान लोगों के हाथों में जरनैल भिंडरावाले को पोस्टर, बैनर और तस्वीरें भी नजर आईं।

अमृतसर (Amritsar) में स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर तमाम लोगों की भीड़ जुटी। लोगों ने खालिस्तान समर्थक नारे लगाए और खालिस्तानी अलगाववादी जरनैल भिंडरावाले के पोस्टर-बैनर भी लहराए। इस दौरान लोगों ने स्वर्ण मंदिर के अंदर घुसने का प्रयास किया लेकिन उन्हें गेट के पास ही रोक लिया गया।

आपक बता दे की भारतीय सेना ने 6 जून 1984 में स्वर्ण मंदिर परिसर से आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए ‘ऑपरेशन ब्लूस्टार’ चलाया था। अकाल तख्त हरमंदिर साहिब की तरफ बढ़ती सेना का जरनैल सिंह भिंडरावाले और खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों ने जमकर विरोध किया और इस दौरान दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हुई। भारी खूनखराबे के बीच अकाल तख़्त को भारी नुकसान पहुंचा और कई सदियों में पहली बार ऐसा हुआ कि हरमंदिर साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ नहीं हो पाया।

वही पंजाब पुलिस का कहना है कि आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर राज्य भर में दस हजार से अधिक पुलिस बल को तैनात किया गया है। संवेदनशील जगहों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। अमृतसर में धारा 144 लागू की गई है। पुलिस ने लाइसेंसी हथियारों को भी लेकर चलने पर पाबंदी लगाई है.बता दें कि आज आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी है। इस अवसर पर कट्टरपंथी संगठनों ने अमृतसर बंद का एलान किया है। शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button