राज्यदिल्ली

Delhi Metro: Metro में अश्लीलता फैलाने वालों पर अब Flying Squad की नजर

Delhi Metro: दोस्तों दिल्ली मेट्रो में वीडियो बनाने, स्टंट और अश्लील हरकतें करने वालों की अब खैर नहीं। ऐसी अश्लील गतिविधियों व शरारतों पर रोक लगाने के लिए (dmrc) दिल्ली मेट्रो (Metro) रेल कॉर्पोरेशन ने सोमवार से पांच उड़नदस्ते (Flying Squad ) सक्रिय कर दिए हैं। यात्रियों को परेशान करने वाली हरकत नजर आई तो आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो भी वायरल हो चुके

दरअसल, कुछ लोग मेट्रो में बेहद शर्मनाक अश्लील हरकतें करने लगते हैं। ऐसे अनेक वीडियो भी वायरल हो चुके हैं। कई लोग यूट्यूब के लिए या शॉर्ट फिल्म के उद्देश्य से मेट्रो में वीडियो बनाने लगते हैं। कई बार सरेआम अश्लील हरकतें करते हैं, जिससे यात्रियों को बहुत बुरा लगता है।

मेट्रो में रील बनाने (delhi metro viral video) और अश्लील (Flying Squad in Delhi Metro) हरकतें करने वालों की वजह से आम यात्रियों को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए अब डीएमआरसी ने मेट्रो ट्रेनों में फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात कर दी हैं। ऐसी 4 से 5 टीमों को मेट्रो की प्रमुख लाइनों पर चेकिंग और निगरानी के काम में लगाया गया है। प्रत्येक टीम में 4 से 5 लोग शामिल हैं।

लगातार आ रहे हैं वायरल वीडियो

ये टीमें मेट्रो कोचों के अंदर आपत्तिजनक वीडियो बनाने, अश्लील हरकतें करने और रील बनाने के चक्कर में यात्रियों को परेशान करने वाले सह-यात्रियों के खिलाफ एक्शन लेंगी। इस काम में मेट्रो पुलिस भी इन टीमों की मदद करेगी। इसके लिए जल्द ही ट्रेनों में दिल्ली मेट्रो पुलिस की टीमों को भी तैनात करने की योजना है। गड़बड़ी करने वाले यात्रियों की निगरानी के लिए रेडलाइन पर चलने वाली उन पुरानी ट्रेनों में कैमरे भी लगाए जा रहे हैं, जिनमें कैमरे नहीं लगे हैं।

पुराने डिब्बों में लगाए जाएंगे कैमरे

डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि ये टीमें लगातार मेट्रो स्टेशन परिसर और मेट्रो ट्रेनों में गश्त लगाकर यह सुनिश्चित करेंगी कि किसी यात्री की गलत हरकत की वजह से अन्य यात्रियों को परेशानी ना हो। अगर कोई यात्री नियम तोड़ते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ दिल्ली मेट्रो एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। गंभीर मामलों में दिल्ली पुलिस की मदद से आईपीसी के तहत कार्रवाई करने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे। ये टीमें मेट्रो में अन्य नियमों के पालन के प्रति भी यात्रियों को जागरूक करेंगी।

डीएमआरसी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

इसके पहले डीएमआरसी एक हेल्पलाइन नंबर 155370 भी जारी कर चुकी है जिसका इस्तेमाल आपत्तिजनक व्यवहार की रिपोर्ट करने के लिए किया जा सकता है. डीएमआरसी ने बताया कि फ्लाइंग स्क्वॉड का इस्तेमाल पहले महिला कोच में पुरुषों की एंट्री ना हो इसके लिए किया जाता था अब यही फ्लाइंग स्क्वॉड आपत्तिजनक चीजों पर भी नजर रखेगी डीएमआरसी की पांच फ्लाइंग स्क्वॉड हैं और हर फ्लाइंग स्क्वॉड में 3-4 लोग रहेंगे.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button