North East Festival : दोस्तों नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल का 10वां संस्करण आज से नई दिल्ली में शुरू हो गया है . चार दिवसीय यह कार्यक्रम दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इसका उद्घाटन केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे करेंगे. बता दे की इसके पहले सात एडिशन IGNCA, जनपथ, North East Festival नई दिल्ली में आयोजित किए गए थे. राष्ट्रीय राजधानी में COVID मामलों में उछाल के कारण पिछले दो संस्करण गुवाहाटी में एक हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किए गए. नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल की शुरुआत के बाद से पूर्वोत्तर राज्यों में पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिला है. North East Festival
North East Festival नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में क्या होगा खास
दोस्तों नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के 10वें संस्करण में रंगारंग डांस कार्यक्रम, म्यूजिक शो, फैशन शो, ओपन-माइक सेशन, इंटरैक्टिव सेशन, कला और फोटोग्राफी प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी. भारत भर के शीर्ष रॉक बैंड यहां परफॉर्मेंस देंगे. इस महोत्सव का उद्देश्य पर्यटकों और निवेश को आकर्षित करना है. यहां पर आपको नॉर्थ ईस्ट समेत कई राज्यों के फेसम फूड स्टॉल देखने को मिलेंगे. आप आज यहां जाकर इनका लुत्फ भी उठा सकते हैं. North East Festival
समारोह में ‘Made in North East’ प्रोडक्ट भी मिलेंगे
इस समारोह में ‘Made in North East’ प्रोडक्ट भी मिलेंगे. जोकि उत्तर पूर्व भारत के 100 से अधिक MSME उद्यमी कृषि-बागवानी उत्पाद, हथकरघा, हस्तशिल्प, खाद्य उत्पाद को लोगों के सामने पेश करेंगे. इसके अलावा क्षेत्र के लोकप्रिय और ऑफ बीट स्थानों को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन स्टॉल लगाए जाएंगे. कृषि पर एक बीटूबी बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें उत्तर पूर्व के कृषि उद्यमियों को दिल्ली एनसीआर के प्रमुख खरीददारों के साथ बातचीत करने का मौका मिलेगा. North East Festival
नॉर्थ ईस्ट में घूमने के लिए क्या कुछ है खास
अरुणाचल प्रदेश पूर्वोत्तर के उन राज्यों में से हैं जहाँ पर्यटक तो खूब आते हैं लेकिन वो सभी विदेशी ज्यादा होते हैं. यहां 10,000 फीट की ऊंचाई पर बना तवांग मठ है जो हर टूरिस्ट लवर की पहली पसंद हो सकता है. इसके अलावा असम में आप चाय के बागानों के साथ-साथ काजीरंगा नेशनल पार्क घूम सकते हैं. North East Festival बात करें मेघायल की तो यहां भी पर्यटकों के लिए काफी कुछ है. मेघालय के चेरापूंजी और मासिनराम की झमाझम बरसात मैदानी इलाकों से आने वाले लोगों को खूब पसंद आती है. मेघालय के लिविंग रूट ब्रिज की चर्चा पूरी दुनिया में होती है. वहीं नागालैंड में होने वाला हॉर्नबिल फेस्टिवल विश्वभर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. North East Festival