Site icon जनता की आवाज

Noida News: नोएडा के सेक्टर-18 और अट्टा मार्केट में नहीं होगी जाम की समस्या, ट्रैफिक को लेकर बना नया नियम

Noida Sec 18 Atta Market

Noida Sec 18 Atta Market

उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-18 और अट्टा मार्केट में ट्रैफिक की समस्या को कम करने के लिए नया नियम जारी किया गया। अब इस एरिया में शाम के 4 बजे से रात 9 बजे तक ऑटो, टेंपो और ई-रिक्शा पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

नोएडा (Noida) में सेक्टर-18 (Sector-18) और अट्टा मार्केट (Atta Market) वो जगह है, जहां पर काफी भीड़-भाड़ देखने को मिलती है। अट्टा मार्केट को तो नोएडा का चांदनी चौक कहा जाता है। यहां पर सिर्फ बाजार में मिलने वाले समान ही नहीं बल्कि भीड़ की वजह से यहां रोज दिल्ली (Delhi) के चांदनी चौक जैसा ही जाम भी लगता है। अब लोगों को समस्या न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police)ने एक नया नियम बनाया है। यह नियम फिलहाल शाम के वक़्त लागू होगा। वहीं इस नियम को सुबह लागू करने के लिए लोगों से सुझाव लिए जाएंगे।

इस समय रहेगा प्रतिबंध
यह नियम फिलहाल शाम में लागू होगा, वहीं सुबह के लिए लोगों से सुझाव लिए जाएंगे। सेक्टर-18 और अट्टा मार्केट में ट्रैफिक को कम करने के लिए शाम के 4 बजे से ऑटो, टेंपो और ई-रिक्शा पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इन सभी पर शाम 4 से पाबंदी शुरू होगी और रात 9 बजे तक जारी रहेगी। दरअसल ,ऑटो चालकों के रूट को डायवर्ट कर दिया जाएगा। अट्टा चौक से ऑटो, टैंपो और ई-रिक्शा वगैरह को डायवर्ट करके डीएलएफ के रास्ते अट्टा पीर जाना होगा, वहीं अट्टा पीर की तरफ से इन वाहनों को डायवर्ट करके एलिवेटेड रोड के नीचे की ओर भेजा जाएगा।

ट्रैफिक से राहत देने की हो रही है कोशिश
फिलहाल इस नियम को सिर्फ शाम में लागू किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा ने बताया कि अभी यह नियम नया है। इसको शाम में लागू किया जाएगा, क्योंकि सुबह और शाम में पीक आवर होते हैं और ट्रैफिक ज्यादा लगता है, इसलिए सुबह को लेकर लोगों से उनके सुझाव लिए जाएंगे। उन्होंने बताया यह ट्रैफिक कम करने का पहला चरण है, जिसमें अट्टा मार्केट और सेक्टर-18 में लोगों को ट्रैफिक से राहत देने की कोशिश की जा रही है।

काफी समय से बनी हुई है समस्या
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया की अट्टा मार्केट और सेक्टर-18 में लंबे समय से लोग जाम की समस्या से परेशान थे। ट्रैफिक पुलिस के भी लोग कई तरह के सुझाव दे रहे थे। इसे देखते हुए ट्रैफिक विभाग ने एक प्लान तैयार किया, जिसका पहले दो दिन ट्रायल किया गया और अब उसे शाम में लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2 ही रास्तों पर डायवर्सन होगा। सुबह के ट्रैफिक को देखते हुए टीम जल्द ही सभी ऑटो और रिक्शा वाले से सुझाव लेगी, जिसके बाद यह नियम सुबह भी लागू होगा।

Exit mobile version