राज्यराष्ट्रीयशिक्षा

UGC NET June Exam 2024 Cancelled: लीकतंत्र NEET Exam के बाद UGC NET Exam पर बवाल ?

UGC NET June Exam 2024 Cancelled: पीएम मोदी जी परीक्षा पर चर्चा करते है लेकिन इनके ही कार्यकाल में एक के बाद एक बड़ी बड़ी परीक्षाओ  गड़बड़िया सामने आ रही है पहले नीट (NEET Exam) अब नेट (UGC NET Exam) आखिर कब तक चलेगा ये खेल ?? बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है फिर भी मोदी जी और उनके शिक्षा मंत्री चुप्पी साधे हुए है करोड़ों बच्चों के भविष्य के साथ आखिर खिलवाड़ क्यों हो रहा है बार बार पेपर लीक इसका जिम्मेदार कौन है कौन लेगा इसकी जिम्मेदारी ?? करोड़ों छात्रों के नुकसान की भरपाई कौन करेगा और उनकी भरपाई कैसे होगी जिनका लास्ट अटेम्प्ट था

9 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया

18 जून को UGC NET के इग्ज़ैम में देश के 317 शहरों में 9 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने इसमें भाग लिया था।और परीक्षा के एक दिन बाद ही नेट परीक्षा रद्द कर दी गई जी हाँ शिक्षा मंत्रालय (MoE) ने बुधवार देर रात विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) को रद्द करने की घोषणा की शिक्षा मंत्रालय द्वारा लिए गए फैसले के तहत NTA ने इस एग्जाम को रद्द किया है। अब नए सिरे से एग्जाम की प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों को जल्द ही जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।प्राथमिक रूप से गड़बड़ी के संकेत मिलने पर परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया गया है।

परीक्षा में गड़बड़ी के मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जा रही है।अपने फैसले को लेकर शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि NTA ने यूजीसी-नेट परीक्षा 18 जून 2024 को देश के भिन्न शहरों में दो चरणों में ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में आयोजित की थी। 19 जून यानी आज यूजीसी को परीक्षा के लिए गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई से कुछ इनपुट मिले हैं।

UGC NET Exam क्या है ?

सूत्रों ने बताया कि फरवरी 2024 में संसद में पारित सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम (Public Examinations (Prevention of Unfair Means) Act) जो “अनुचित साधनों और अपराधों का सहारा लेने वालों” के लिए तीन से पांच साल की जेल और 10 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान करता है पूरी संभावना है कि इस परीक्षा पर भी लागू होगा। दरअसल UGC NET एग्जाम देशभर की यूनिवर्सिटीज में PhD एडमिशन्स जूनियर रिसर्च फेलोशिप यानी JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए होता है. यूजीसी नेट परीक्षा में दो पेपर होते हैं जिनमें ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होते हैं. पेपर 1 में 50 प्रश्न होते हैं और पेपर 2 में 100 प्रश्न होते हैं और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है. दोनों पेपरों को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय दिया जाता है. पेपर 1 सभी उम्मीदवारों के लिए समान और अनिवार्य होता है. यूजीसी नेट परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का कोई नियम नहीं होता है.यूजीसी-नेट साल में दो बार जून और दिसंबर में इस परीक्षा का आयोजित करता है। हालांकि एनटीए दिसंबर 2018 से यूजीसी की ओर से कंप्यूटर आधारित टेस्ट फॉर्मेट में यह परीक्षा आयोजित कर रहा है लेकिन इस साल एजेंसी ने पेन-एंड-पेपर फॉर्मेट को फिर से अपना लिया है।कंप्यूटर आधारित परीक्षा कई शिफ्ट में कई दिनों तक आयोजित की जाती है और पेन-एंड-पेपर फॉर्मेट की परीक्षा एक दिन में एक या दो शिफ्ट में पूरी की जा सकती है।

विपक्ष ने साधा निशाना

आपको बता दे की NTA के खिलाफ आज AISA का प्रदर्शन होने वाला है. देशभर में सड़क पर AISA छात्र संघ उतरकर एनटीए के खिलाफ धरना देगा. छात्र संघ की मांग है कि परीक्षा को दोबारा करवाया जाए. साथ ही एनटीए को भी खत्म करने की मांग की गई है. साथ में आज सुप्रीम कोर्ट में एनटीए की ट्रांसफर याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने याचिका पर नोटिस जारी कर मामले पर सुनवाई के लिए अगली तारीख 8 जुलाई तय की. अदालत ने कहा कि हम समझ रहे हैं कि ये एक गंभीर मामला है पर इसकी विस्तार से सुनवाई 8 जुलाई को करेंगे. अदालत ने 4 जुलाई से होने वाली नीट काउंसलिंग पर रोक लगाने से भी इनकार कर दिया है.

अब यूजीसी नेट एग्जाम रद्द करने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा है कांग्रेस ने कहा कि यह “मोदी सरकार के अहंकार की हार” है।  परीक्षा रद्द करना “लाखों छात्रों की भावना की जीत है”।आरजेडी ने कहा है कि यूजीसी-नेट परीक्षा भी रद्द हो चुकी है. जैसा कि तेजस्वी यादव ने कहा था कि बीजेपी के राज में हर परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होना 100% तय है. धांधली हर परीक्षा में हो रही है सभी ऑनलाइन परीक्षाओं में सिस्टम हैक कर के सेटिंग हो रहा है पर गड़बड़ी को सिरे से नकार कर परीक्षाएं रद्द नहीं की जाती हैं.

दोस्तों केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने पहले कहा था कि नीट में कोई पेपर लीक नहीं हुआ। जब बिहार गुजरात और हरियाणा में शिक्षा माफिया की गिरफ्तारी होती है तो शिक्षा मंत्री स्वीकार करते हैं कि कुछ घोटाला हुआ है” मोदी जी आप परीक्षा पर चर्चा तो बहुत करते हैंअब NEETनेट  परीक्षा पर चर्चा कब करेंगे?’कृपया परीक्षा में धांधली और पेपर लीक को रोकने की जिम्मेदारी लें!क्या अब शिक्षा मंत्री इस ढुलमुल व्यवस्था की जिम्मेदारी लेंगे? NTA इतना लापरवाह खोखला हो चुका है क्या कोई  परीक्षा निष्पक्षता से करा पाएगा आपको क्या लगता है हमे कमेन्ट कर जरूर बताएँ

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button